मेरा upi id क्या है – upi id ka matlab kya hota hai hindi mein

Spread the love

नमस्कार दोस्तों hindigullak के कई पाठकों ने पूछा है की आखिर upi id ka matlab kya hota hai hindi mein और यूपीआई आईडी कैसे पता करें तो आज हम आपकी upi id के बारे मे कुछ जरूरी सवालों के जवाब लेके आए जो बहुत जरूरी है । क्यूंकी आज के डिजिटल जमाने मे online भुगतान करना लगभग सभी जानते है लेकिन हमारे बहुत सारी साथी अपनी upi id से अनजान होते है तो क्यूंकी कई बार online पेमेंट करने के लिए पूछा जाता है की your upi id तो इस कंडीसन मे कई साथी परेशान होते है your upi id ka matlab kya hota hai

upi id ka matlab kya hota hai 

साथियों आजकल online पैसे भेजने या मँगवाने के लिए हम google pay, phonepe,  paytm जैसे app का इस्तेमाल करते है जो सभी upi से जुड़े हुए है ।  तो अब रही बात की upi id ka matlab kya hota hai hindi mein

Turbo UPI क्या है जिससे 5X जल्दी पैसे टर्नसफर 

upi id का मतलब आपका डिजिटल अकाउंट नंबर है जिसे के माध्यम से आप पैसे भेजते है और मँगवाते भी है । जैसे बेंक मे पैसे भेजने के लिए आपको बैंक का अकाउंट नंबर होना जरूरी है।  उसी तरह से अगर आप online भुगतान करते है तो  upi के किसी भी APP के माध्यम से पैसे भेजते है या प्राप्त करते है तो उसमे upi id ही आपका अकाउंट नंबर होता है ।

upi id ka matlab kya hota hai hindi mein

इसका फायदे ये होता है की किसी भी अनजान व्यक्ति या वेबसाइट को पैसे भेजते है तो सामने वाले व्यक्ति के पास आपकी बेंक डिटेल और आपके मोबाईल नंबर की डिटेल नहीं जाएगी ।  उसके पास आपकी upi id जाएगी । अगर किसी भी व्यक्ति से पैसे मँगवाने है तो आपको सिर्फ upi id भेजनी है इसके अलावा आपको बेंक अकाउंट नंबर या ifsc cod या किसी भी प्रकार की डिटेल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।  साधारण भाषा मे जाने तो upi id का मतलब एक प्रकार का अकाउंट नंबर होता है जिसे आप स्वंयम जनरेट करते है । कुछ इस तरह का sidhsri55@ybl जिसे आप बदल भी सकते है।

your upi id ka matlab kya hota hai

कई बार हमे online किसी फार्म की फीस भरणी हो या कुछ भी online website के माध्यम से हमारे अपने अकाउंट से पैसे कटवाने होते है तो उस कंडीसन मे वहाँ  पर एक ऑप्शन आता है की your upi id तो इस जगह पर हमारे बहुत सारे साथी परेशान हो जाते है।  उनको पता नन्ही होता की आखिर your upi id ka matlab kya hota hai तो हम आपको साधारण भाषा मे upi id मतलब ऊपर समझ चुके है उम्मीद है आपको समझ मे आया होगा ।

बहुत सारे साथी इस बात से अनजान होते है की आखिर upi id कहाँ होता है तो अब जानते है की  यूपीआई आईडी कैसे पता करें

यूपीआई आईडी कैसे पता करें – mera upi id kya hai

साथियों जब आप अपना बेंक के किसी App मे अकाउंट बनाते समय बेंक से कनेक्ट करते है उस व्यक्त आप स्वयं upi id जनरेट करते है । लेकिन इसका महत्व उस व्यक्त समझ नहीं आता है ।  क्यूंकी शुरुवात मे हम सब अनजान होते है लेकिन जब हमे जरूरत पड़ती है तब हम तलाश करते है की mera upi id kya hai तो चलिए हम PHONEPE के माध्यम से आप को समझने के प्रयास करते है ।

  • सबसे पहले phonepe को open करे
  • अब लेफ्ट साइड मे ऊपर आपकी photo लागि होगी या फोटो का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे थोड़ा नीचे चलगे तो upi setting दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  • यहाँ पर आपको सभी बेंक का upi id नंबर दिखेगा जो आपका mobile नंबर हो सकता है ।  आपका जीमेल हो सकता है । लेकिन अंत मे @ybl या @ibl या @axl इस का मतलब प्रत्येक बेंक का अंत का नंबर अलग होगा ।  तो यही है mera upi id नंबर जिसे भेजकर आप पैसे का लेन देन कार सकते है ।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हु आज का लेख upi id ka matlab kya hota hai पढ़कर आपको बहुत कुछ सीखने और जानने को मिल होगा हमने इस आर्टिकल मे आपको upi id से संबधित कई सवालों के जवाब देने का प्रयास किया है  ताकी आपको कम शबद्धों ज्यादा जानकारी मिल पाए।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद ये हो तो कॉमेंट काके जरूर बताना और अगर किसी भी को अब समस्या आ रही है upi id ka matlab kya hota hai hindi mein तो हमसे संपर्क करके बात कार सकता हा

धन्यवाद 

Team hindigullak.com 


Spread the love