यूपीआई पिन क्या होता है – UPI Pin Kya hota hai

Spread the love

 

यूपीआई पिन क्या होता है

दोस्तों वर्तमान का दौर डिजिटल भुगतान का चल रहा है ।  जिसमे आम आदमी का सबसे बड़ा सहायक upi id है और upi pin लेकिन upi pin kya hota hai , जिसे भारत सरकार की देखरेख मे साल 2015 मे लॉन्च किया है । upi को लॉन्च करने का मुख्य कारण आम आदमी को लेन देन की प्रक्रिया को आसान औ सुरक्षित बनाना था ।

 

एक समय एसा था की किसी परिचित को पैसे भेजने के लिए दूर दराज गाँव मे रहने वाले लोगों की बहुत बड़ी समस्या हुआ करती थी ।  उससे छुटकारा पाने के लिए आज भारत के प्रत्येक कोने मे मात्र कुछ सेकेंड मे आप upi की मदद से पैसे भेज सकते है।  लेकिन बहुत सारे लोगों को अभी तक ये पता नहीं है की आखिर UPI Pin Kya hota hai

 

 

 यूपीआई पिन क्या होता है 

साथियों आज हर कोई किसी न किसी upi से जुड़े app का इस्तेमाल करता है। ताकि वह अपना रोजमर्रा का काम कार सके।  upi से भुगतान करना काफी आसान बनाया गया है ताकि कम पढे लिखे लोग भी upi की मदद से पैसे भेजने और मँगवाने मे परेशानी नहीं हो ।

लेकिन upi से जुड़े कई सवाल एसे भी जिनका जानना काफी जरूरी है जैसे यूपीआई पिन क्या होता है इसका इस्टेमल क्यू किया जाता है , यूपीआई पिन कैसे चेंज करें, upi id क्या होती है इस तरह के कई सवाल बेहद जरूरी है लेकिन ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है । तो चलिए जानते है upi pin kya hota hai 

UPI ID क्या होता है ?

साथियों पहली बार जब Phonepe, Google Pay, Paytm जैसी किसी UPI App  को BANK से जोड़ते है तो उस व्यक्त इस प्रकीरिया करते समय आपको UPI PIN सेट करना होता है । उसके बाद वो upi pin सभी UPI APP मे लागू हो जाता है।  और वो अब आपका निजी गुप्त पसवॉर्ड बन जाता है जो किसी के साथ शेयर नहीं कार सकते ।

UPI Pin Kya hota hai

 

साथियों upi pin एक प्रकार से ATM का गुप्त कोड की तरह होता है । जैसे atm से पैसे निकलते समय ग्राहक अपना 4 डिजिट का गुप्त कोड डालता है तभी ATM से पैसे निकल पाएंगे ।  उसी के अनुरूप UPI PIN डिजिटल भुगतान करने का 6 डिजिट का गुप्त कोड होता है इसके बिना आप किसी को भुगतान नहीं कर सकते है और अगर यह गुप्त नहीं रखते है तो हमारा अकाउंट हेक होने का डर भी रहता है ।

जैसे की आप google pay की मदद से किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज रहे है तो सबसे पहले उसका upi id डालते है उसके बाद कितने पैसे भेजने वो डालते है और उसके बाद अंत मे पेमेंट कन्फॉर्म भेजने के लिए 6 अंक का upi pin डालना होता है, उसके बाद ही आपका भुगतान हो पाएगा ।  अगर upi pin भूल जाते है तो पैसे का भुगतान नहीं कर पायेगे। इस कंडीसन मे आपको अपना UPI PIN दुबारा जनरेट करना पड़ेगा ।

UPI पिन कैसे चेंज करें – upi pin kaise banaye in hindi

साथियों upi से भुगतान करने के लिए आपको upi pin की जरूरत होती है जैसा की हमने ऊपर पढ़ा था, लेकिन कई बार किसी कारण वश upi pin भूल गए है या 3 बार से अधिक गलत पिन डाल दिया है तो upi एप आपको रीसेट पिन करने को कहेगा तो इस स्थिति मे upi पिन कैसे चेंज कैसे करे।  तो चलिए जानते है ।

  • सबसे पहले phonepe ओपन करे और ऊपर लेफ्ट साइड मे फोटो आइकॉन पर क्लिक करे
  • new upi pin kaise banaye

 

  • अब आपके phonepe मे जीतने अकाउंट जुड़े हुए सभी दिखाई देंगे

UPI पिन कैसे चेंज करें

  • जिस बेंक का upi पिन चेंज करना है उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने Riset upi pin का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे

upi pin kaise banaye in hindi

  • अब उस बैंक अकाउंट का ATM कार्ड का अंतिम 6 अंक डालना है और card एक्सपायरी MM में महीने / YY वर्ष को डालने के बाद Proceed पर क्लिक करे

यूपीआई पिन क्या होता है

  • अब आपके मोबाईल पर otp आएगा उसे डालने के बाद आपके ATM के 4 या 6 अंक डालने होंगे
  • बस अब आपका नए upi pin बनाना है जो 4 या 6 डिजित का होगा ।

 

अब आपका phonepe upi pin सफलता पूर्वक बनाकर तयार हो चुका है अब आप भुगतान कार सकते है

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा लिखा गया UPI Pin Kya hota hai  आर्टिकल पढ़कर आपको बहुत कुछ जानने को मिल होगा ।  हमने इस लेख मे upi पिन के साथ साथ new upi pin kaise banaye ये भी जान लिया है ।  upi pin क्यू जरूरी है इसके बारे मे हमने गहनता से और साधारण भाषा मे जानने का प्रयास किया है

साथियों हमने काफी मेहनत से ये लेख लिखा है उम्मीद है आप को अच्छा लगा होगया  अगर कोई दोस्त जानना चाहता है की  upi  पिन कैसे चेंज करें तो उसको ये आर्टिकल जरूर भेजे

धन्यवाद


Spread the love