UPI id क्या है – upi id kya hota hai

Spread the love

UPI id क्या है

नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल मे हम जानेगे upi से संबंधित बहुत सारी बाते जानने वाले है । जैसे upi id kya hota hai यूपीआई पिन क्या होता है क्यूंकी जब से भारत मे नोट बंदी हुई तब केश मे रुपये की किलत शुरू हो गई और इसी का भारत सरकार ने फायदा उठाया और उसके बाद upi का जन्म हुआ है । और आज सभी upi के बारे मे जानते ही है। भारत ही नहीं विदेशों मे भी upi का चलन है । लेकिन आज के लेख मे हम साधारण भाषा मे upi के फायदे नुकसान भी समझेंगे ताकि आम यूजर को upi से संबंधित कोई परेशानी नहीं हो

स्मार्टफोन का जमाना है और इंटरनेट का सभी अच्छे से उपयोग करते है । तो जाहीर सी बात है की आप लोग डिजिटल भुगतान जैसे google pay, phonepe, paytam जैसे app के माध्यम से करते होंगे तो उस व्यक्त upi से वास्ता पड़ा ही है। तो ज्यादातर लोग इस upi के बारे मे कुछ नहीं सोचते लेकिन जो बच्चे smart होते है वही इस बात पर ध्यान देते है की आखिर upi id kya hota hai hindi तो इसी परेशानी को दूर करने के लिए हमने ये आर्टिकल लिखा है

upi id kya hota hai – upi id क्या है

upi का पुरा नाम “Unified Payment Interface” है जिसका हिंदी में अर्थ है “एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ “ जिसे 11 अप्रैल 2015 (NPCI) ‘नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया‘ और (RBI) भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने लॉन्च किया था ताकि भुगतना करने का तरीका online करके लेंन दैन की प्रक्रिया को सुलभ किया जाए ।

साधारण भाषा मे जाने तो पैसे भेजने की व्यवस्था को आसान बनाया जाए । 2015 से पहले अगर किसी दोस्तों, परिजन या रिस्तेदार को पैसे भेजने के लिए बेंक जाना होता था और वहाँ पर लंबी लाइन मे इंतजार करके पैसे भेजने होते थे । अगर आपकी जेब मे पैसे नहीं है तो आपके सारे काम मानो बंद हो गए। अगर किसी को पैसे की बहुत ज्यादा जरूरी हो और बेंक की छूटी है तो आप पैसे नहीं भेज सकते थे ।

Turbo UPI से भेजे 5 गुना जल्दी पैसे भेजे 

इसी लेन देन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने कैशलेस अर्थव्यवस्था (Cashless Economy) को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल भुगतान प्रणाली (Digital Payment System) की ओर जोर दिया और UPI की शुरुवात की । जिसका फायदा ये हुआ की आज हम घर बेठे 24/7 कभी भी किसी को भी पैसे भेज देते है ।

upi id kya hai

आज के दोर मे UPI का चलन इस कदर है की घर बेठे आप 365 दिन मे अपने दोस्त भाई परिजन,रिस्तेदार को मात्र सेकंडों मे पैसे भेज देते है । इसी के साथ धीरे धीरे इस योजना को जरूरत जे अनुसार अपडेट करते गए और नए नए फीचर जोड़ते गए , आज हम मोबाईल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, FasTag रिचार्ज, बिजली बिल का भुगतान, online खाना ऑर्डर, गैस बुकिंग, online समान ऑर्डर, बस ट्रेन टिकिट बुकिंग, Airline Ticket बुकिंग या अपने स्थानीय दुकानदार से समान खरीदना हो इन सभी कामों को आप घर बेठे upi की मदद पैसे भेज सकते है। तो अब आप समझ गए होंगे की upi id kya hota hai

UPI ID कैसे बनाए – upi id kya hota hai hindi

सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे UPI ID जनरेट करनी होगी उसके बाद ही आप इस्तेमाल कर पाओगे । इसके लिए सबसे पहले अपने smart फोन मे upi से जुड़े बेंक का app डाउनलोड करना होगा जैसे google pay , phonpe , paytm, amazon pay जैसे और भी बहुत सारे APP है उन्मे से जिसकी ज्यादा जरूरत होती है उसे अपने मोबाईल मे डाउनलोड करना है ।

इंस्टॉल करने के बाद इसमे आप sign in करके अपनी बेंक डीटैल भरकर अपना अकाउंट बना लीजिए । अब आपको एक Virtual ID मिलेगी जिसे आप अपना UPI जनरेट कार लीजिए जैसे भी जैसे आपका ईमेल हो सकता , आधार नंबर हो सकता है, फोन नंबर हो सकता है इस तरह का एक Address बना लीजिए बस इतना करते ही आपका काम खत्म हो जाता है और वो आपका upi id बनकर तयार हो जाएगा । अब आप इस upi id बनने के बाद पैसे भेज सकते है और मँगवा भी सकते है ।

UPI ID कैसे पता करे – meri upi id kya hai

ऊपर के लेख मे आप समझ गए होंगे की upi id क्या होता है और कैसे बनाया जाता है तो अब आपके मन मे सवाल आएगा की हमारे मोबाईल मे हमे upi id कहाँ मिलेगा , मेरी upi id kya hai तो चलिए इसका पता करते है और जानते है की upi id कहाँ होती है

जब आप upi app को ओपन करोगे तो आपको अपने एप की प्रोफाइल मे जाना होता है

जैसे phonepe मे upi id तलाश करनी है तो सबसे पहले phonepe को open करेंगे । उसके बाद लेफ्ट साइड मे ऊपर आपकी photo दिखाई देगी ऊपर क्लिक करे, तो एक नया पेज खुलेगा उस पेज को नीचे स्क्रॉल डाउन करेंगे तो UPI SETTINGS का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे, यहाँ पर आपको सभी बेंक अकाउंट के अलग अलग upi id मिल जाएगी ।

साथियों UPI ID की मदद से आप बिना किसी झंझट के पैसे भेज सकते है और मँगवा सकते है । आप बिना अकाउंट नंबर, बिना ifsc code , बिना मोबाईल नंबर के पैसे मँगवा सकते है और किसी को भेज सकते है । सामने वाली व्यक्ति को सिर्फ आप अपनी UPI ID भेज दीजिए सिर्फ इतने से नंबर से आपका सारा काम आसान हो जाएगा ।

Top 5 Best UPI Support App

  • Google Pay App – Download
  • PhonePe App – Download
  • Paytm App – Download
  • Amazon Pay App – Download
  • BHIM UPI App – Download

UPI ID के लाभ/फायदे

upi की मदद से हमे बहुत सारे काम चंद मिनट मे कार सकते है इसके कई लाभ और फायदे है तो चलिए जान लेते है

  1. वितिय लेने देन 365 दिन 24 घंटा कभी भी कर सकते है कोई छूती नहीं है ।
  2. पैसे भेज सकते है और पैसे प्राप्त कर सकते है
  3. भुगतान लेने के लिए अनुरोध भेज सकते है ।
  4. भुगतान के लिए सिर्फ UPI ID काफी है इसके लिए बेंक की डिटेल देने की जरूरत नहीं है
  5. पैसे भेजने के लिए और मँगवाने के लिए सुरक्षित, आसान और तेज है
  6. पैसे भेजें के लिए ज्यादा टेक्निकल ज्ञान होने की जरूरत नहीं है अनपढ़ व्यक्ति भी आसानी से काम कर सकता है
  7. भुगतान करने के बाद रसीद भेजने की सुविधा मिलती है।
  8. बेंक बेलेन्स चेक करना आसान है
  9. साथ मे QR code जनरेट होता उसकी मदद से भुगतान कार सकते है ।

साथियों upi id kya hota hai आप समझ गए और कैसे बनाया जाता है ये भी समझ गए और कहाँ मिलता है ये भी समझ और इसके फायदे भी जान गए इसका मतलब जरूरी जानकारी आप जान गए है हालांकि ये आर्टिकल और भी लंबा हो सकता है लेकिन हम जरूरी जानकारी देने मे कामयाब हो गए है ।

Upi id के नुकसान

साथियों सिक्के के दो पहलू होते है तो जाहिर सी बात है की UPI के फायदे के साथ साथ नुकसान भी होते ही है

तो चलिए जानते है upi के नुकसान

• UPI से आप अधिकतम एक दिन में 1 लाख रुपए भेज सकते है। इसीलिए अगर एक लाख से ज्यादा रुपए की जरूरत पड़ती है तो बैंक जाना पड़ेगा या फिर किसी और से मदद लेनी पड़ सकती है।

• UPI से पैसे भेजने के लिए आपके पास इंटरनेट और smart phone का होना जरूरी है

• UPI में ATM की तरह गुप्त पिन होते है इसलिए इनका खास ध्यान रखे नही तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है

• कई बार UPI से पैसे भेजते वक्त इंटरनेट स्पीड धीर होने की वजह से पैसे बीच में रह जाते है तो वापस आने में कई दिन लग जाते

निष्कर्ष

साथियों उम्मीद करता हूँ आज का आर्टिकल upi id kya hota hai पढ़कर आपको समझ मे आ गया होगा की upi id क्या है। हमने इस आर्तकल को कम से कम शब्दों मे लिखने का प्रयास किया है ।

अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना और किसी भी दोस्त या परिजन को जानकारी नहीं है तो उनको ये लेख भेजकर जरूर समझाए ताकि upi id के बारे मे जानकारी हो पाए

धन्यवाद

Team hindigullak.com


Spread the love