किसमिश का भाव
नमस्कार दोस्तों आज hindigullak के इस लेख में हम ड्राइ फ्रूट की लिस्ट मे सबसे सस्ते ड्राइफ्रूट kismis kitne rupaye kilo hai जनेगे । अक्सर हर व्यक्ति सूखे मेवे जरूर खाता है जैसे काजू , बादाम, पिस्ता और अंजीर जैसे ड्राइ फ्रूट का सेवन करता है लेकिन इनमे किसमिस का भी अपना अलग सहयोग है स्वास्थ्य को बेहतर बनाने मे । किसमिस अन्य ड्राइ फ्रूट की तुलना मे काफी सस्ता है तो चलिए आज जानते है kismis price per kg मार्केट मे क्या है ।
दोस्तों किसमिस को अपनी डाइट मे जरूर शामिल करे। नियमित किसमिस का सेवन करने से शरीर मे बहुत फायदे होते है । साथियों किसमिस मे काफी पोशाक तत्व पाए जाते है जैसे प्रोटीन, आयरन और फाइबेर जैसे तत्व हमारे शरीर को काफी लाभ पहुंचते है । रोजाना किसमिस का सेवन करने वाले के शरीर मे केलशीयम, पोटेशियम, कॉपर और विटामिन b6 की कमी पूरी करता है इसके अलावा भी बहुत सारे विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते है । इसीलिए kismis ka rate को देखते हुए आपको किसमिस का सेवन जरूर करना चाहिए ।
kismis ka rate – kismis rate 1 kg
साथियों किसमिस का उपयोग नियमित खाने के साथ तो हम करते ही है लेकिन इसके अलावा भी हम किसमिस का इस्तेमाल घर मे स्वादिष्ट भोजन जैसे खीर, हलवा जैसे कई व्यंजन बनाते व्यक्त उसमे किसमिस डालते है जिससे उसके स्वाद मे चार चाँद लग जाए है । इसके साथ अगर सुबह सुबह खाली पेट 7,8 किसमिस रोजाना खाते है तो उसका हमे भरपूर फायदे मिलते है हमरे खून मे हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ जाती है हमारे शरीर को तंदूरस्त बनाने मे मदद करती है ।
मेने पहले ही कहा की ड्राइ फ्रूट की दुनिया मे सबसे सस्ता ड्राइ फ्रूट किसमिस है kismis ka rate आज स्थानीय बाजार मे 300 रुपये पर किलो मिल जाती है और अगर आप online अच्छी कंपनी की खरीदते है तो kismis rate 1 kg 300 से 400 रुपये मिल जाती है । अब आपको ध्यान रखना है बाजार से खराब किसमिस नहीं खरीदनी इसीलिए अच्छे ब्रांड की किसमिस के 100 – 50 रुपये किलो के ज्यादा लग रहे है तो बिना संकोच कीये जरूर खरीद लेना ।
हम यहाँ पर Amazon कंपनी मे मोजूद अच्छे से अच्छे ब्रांड जिस पर हजारों लोग भरोसा करते है और kismis ka rate भी कम हो उस कंपनी की लिस्ट दे रहे है जिसे आप जरुर खरीदना या फिर ये ब्रांड आप अपनी नजदीकी बाजार से खरीद सकते है । ध्यान रखे खुली किसमिस घर लाने से बचना है वो पुरानी और घटिया किस्म की किसमिस हो सकती है । जिसे आप को नुकसान हो सकता है ।
किसमिस कितने रुपये किलो है – kismis ka bhav
Happilo प्रीमियम kismis price per kg
यह ब्रांड ड्राइ फ्रूट बेचने वाली कॉम्पनियों मे से एक सबसे अच्छी कंपनी है । यह ब्रांड अगर आपको नजदीकी बजार मे मिलता है तो जरूर खरीदना चाहिए नहीं तो amazon कंपनी आपको एक ऑर्डर मे घर तक पहुंचा देगी । तो चलिए जानते है kismis kitne rupaye kilo hai
happilo ब्रांड सूखे मेवे बेचने मे सबसे अग्रणी ब्रांड है इस ब्रांड के कोई भी ड्राइ फ्रूट काजू, बादाम, पिस्ता और अखरोट खरीदो आपको शिकायत का मोका नहीं देता है इसीलिए all over ड्राइ फ्रूट बेचने मे Happilo ब्रांड सबसे आगे और भरोसेमंद ब्रांड है । इस ब्रांड की कीमत अन्य ब्रांड के मुकाबले थोड़ी अधिक देखने को मिलेगी लेकिन आपको शिकायत का मोका कभी नहीं देता । Happilo ब्रांड की kismis price per kg 442 रुपये है
यह किसमिस खाने मे स्वाद और स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है जैसे अगर आपकी आँखों की रोशनी कमजोर पद रही है या बेहतर बनाए रखना चाहते है तो रोजाना किसमिस का सेवन शुरू कर देना चाहिए क्यूंकी इसमे विटामिन ए, केरोटिन, बीटा, एंटीऑक्सीडेंट्स आँखों की मांसपेशिया को मजबूत बनाती है जिसे आपकी आँखों रोशनी काभी कम नहीं होगी । इसके अलावा किसमिस खाने से आपके दांत और हड्डीया भी मजबूत होगी । पुरुषों को किसमिस का सेवन जरुऋ करना चाहिए क्यूंकी नियमित सेवन से स्पर्म काउंट बढ़ाने मे खूब मदद मिलती है । तो साथीओ आपने जान लिया की kismis ka bhav क्या है इसीलिए सस्ते ड्राई फ्रूट घर पर जरूर रखे
HAPPILO किसमिस | 250 ग्राम | 115 रुपये | |
HAPPILO किसमिस | 500 ग्राम | 149 रुपये | |
HAPPILO किसमिस | 1 किलो | 442 रुपये |
1 किलो बादाम का भाव जाने
kismis price per kg – 1 kg kismis price
दोस्तों amazon का सबसे लोकप्रिय ब्रांड vedaka भारत मे सबसे अधिक किसमिस बेचने मे माहिर है । आज amazon पर सबसे अधिक रेटिंग 4.2 स्टार vedaka के पास है इस किसमिस का इस्तेमाल हर घर मे किया जाता है तो अब जान लेते है की vedaka ब्रांड की kismis price per kg
Vedaka लोकप्रिय kismis rate 1 kg
किसकिस बेचने मे vedaka सबसे ऊपर है इस ब्रांड की पेकिंग 1 kg, 500 ग्राम, और 100 ग्राम मे आपको मिल जाती है । खाने मे मीठे फल जैसा स्वाद और चबाने मे सॉफ्ट किसमिस है 1 kg kismis price 359 रुपये किलो है जो मेरे ख्याल से ज्यादा महंगा नहीं है
पेकिंग पॉलिबेग मे सुरक्षित की गई है ताकि हाइज़ीनिक से बचा जा सके । इस किसमिस का इस्तेमाल आप नियमीट सेवन मे कर सकते है और घर मे बन रहे स्वादिष्ट व्यंजन मे डालकर उसे और स्वादिष्ट भी बना सकते है ।
अगर आप नियमित किसमिस खाने की सोच रहे है तो रात को भिगोकर सुबह खाली पेट 7,8 किसमिस एक दिन मे खा सकते है क्यूंकी ज्यादा किसमिस खाने से मोटापा बढ़ सकता है और ब्लड शुगर होने के खतरा भी बढ़ सकता है
VEDAKA किसमिस 100 ग्राम | 115 रुपये | |
VEDAKA किसमिस 500 ग्राम | 179 रुपये | |
VEDAKA किसमिस 1 किलो | 359 रुपये |
यह भी पढे
Tulsi kismis price 1 kg – kismis rate
तुलसी ब्रांड भी लोग काफी पसंद करते है । जो ड्राइ फ्रूट बेचने मे अपना यहां योगदान देती है । तो चलिए जान लेते है ।
तुलसी ब्रांड की किसमिस की बात करे तो यह किसमिस काफी भरोसेमंद है जिसे amazon पर काफी संख्या मे लोग खरीद रहे है । इस ब्रांड की kismis rate 410 रुपये किलो है जो ठीक थक है क्यूंकी तुलसी ब्रांड की कवलिटी बहुत अच्छी है इसीलिए कीमत थोड़ी ज्यादा है ।
अगर आप बच्चों को नियमित किसमिस खिलते है तो उनका शारीरिक और मानसिक विकास बहुत अच्छा होता है और अगर आप रोजाना किसमिस खाते है तो आपकी पाचन क्रिया बहुत संतुलित रहने वाली है।
नोट -: hindigullak .com किसी भी ब्रांड का प्रमोशन नहीं करता और न ही पुष्टि करता है सिर्फ आपको जानकारी देने हेतु ये लेख लिखा है ।
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हु ,एर द्वारा लिखा गया लेख आपको पसंद आया होगा है इस आर्टिकल मे आपको बताया की kismis kitne rupaye kilo hai जिसमे हमने किसमिस बनाने वाली सबसे बेहतर कॉम्पनियों के बारे मे भी जानकारी सजह करने का प्रयास किया है ताकि आप लोग अच्छी कंपनी का प्रोडक्ट खरीदे और अच्छा स्वास्थ्य बनाए । सस्ते ड्राइ फ्रूट खरीदने मे कभी संकोच नहीं करने की सलाह भी देते है ओर जानिए kismis ka rate
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना और हमारे इस ब्लॉग को नियमित follow करना ताकि अच्छी जानकारी आप तक पहुँच पाए ।
धन्यवाद
Team hindigullak.com