Jayalalitha Biography in hindi (जयललिता के जीवन की कहानी) Death, Family, Marriage, Husband

Spread the love

 

Jayalalitha-Biography-in-hindi,
Jayalalitha-Biography-in-hindi

जयललिता के जीवन की कहानी (Jayalalitha Biography in hindi) (इतिहास, जीवनी,पति का नाम, करियर, परिवार, मौत, राजनैतिक पार्टी) (Age, Death, Movie, Family,Marriage, Husband name,) (Biopic Movie Thalaivi, Kangana Ranaut)

 Jayalalitha Biography in hindi

नमस्कार आज इस लेख में हम उस अभिनेत्री के बारे में बात करेंगे जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना परचम लहराया ही था उसके बाद राजनीति में भी एक अलग पहचान बनाई थी और 5 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहकर अलग रिकॉर्ड कायम किया था उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था हम बात कर रहे हैं जयराम जयललिता के बारे में इसी क्रम को बढ़ाते हुए आज Jayalalitha Biography in hindiके बारे में संपूर्ण चर्चा करेंगे।

 Jayalalitha Biography in hindi जयललिता जीवन परिचय


पूरा नाम(Full Name)==== जयललिता जयराम

•दूसरा नाम (Other Name)=== अम्मा 

•पेश    =====                 एक्ट्रेस, राजनीतिज्ञ नर्तिका

• जयललिता का जन्म==   24 फरवरी 1948

• जयललिता की मृत्यु(death)===5 दिसंबर2016

 • राजनेतिक पार्टी ======     AIADMK

 • जन्म स्थान=========  मंड्या डिस्ट्रिक्ट मैसूर, कर्नाटका

 • जयललिता जाति (Caste)===== ब्राह्मण

 • विवाह =====      नहीं

 • पुत्र====== एक पुत्र गोद लिया हुआ

प्रारंभिक जीवन 

जयललिता का जन्म 24 फरवरी 1948 कर्नाटक राज्य के मांडया जिले के पांडवपुरा तालुक के मेलुरकोट गांव में एक ‘अय्यर’ परिवार में हुआ था। जब जयललिता 2 साल की थी तब उनके पिता  जयराम का देहांत हो गया। पिता की मृत्यु के बाद जयललिता ओर उनके भाई अपनी मां वेदवती के साथ बैंगलोर अपने नाना के पास रहने लगे। समय बीतता गया उसके बाद जयललिता मां तमिल सिनेमा में काम करने लगी। ओर अपना नाम बदलकर संध्या रख लिया।  

जयललिता के परिवार के लोग अपने नाम के जय जरूर लगाते थे उसका अर्थ होता विजय। इसलिए उनके भाई का नाम जय कुमार था ओर अपना नाम जय ललिता। तो चलिए जानते है Jayalalitha Biography in hindi

जेठालाल (तारक मेहता का उल्टा चश्मा) जीवन परिचय

विद्युत जामवाल का जीवन परिचय क्लिक करे

मुकेश खना(महाभारत के भीष्म पितामह) का जीवन परिचय

जयललिता की शिक्षा ओर होबी


बचपन के पढ़ाई Jayalalitha ने बेंगलुरु में की और उसके बाद चेन्नई में । पढ़ाई में उनकी दिलचस्पी बहुत अच्छी थी इसकी वजह से 1964 में उन्होंने मैट्रिक पढ़ाई पूरी कर ली और अंकित ने अच्छे थे कि सरकार से जयललिता को छात्रवृत्ति भी मिली।

जयललिता की हॉबी की बात करें उनको डांस करने का बहुत ज्यादा शौक था इसलिए उन्होंने भरतनाट्यम सीखा और और वह एक प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना भी बनी इसके अलावा वह कत्थक मोहिनीअट्टम और मणिपुरी जैसे प्रसिद्ध नृत्य की भी ज्ञाता थी।

जयललिता जयललिता की आवाज बहुत सुरीली थी जिसके कारण उन्होंने कई फिल्मों में गाना गाया

फिल्मी कैरियर जयललिता (Jayalalitha Biography in hindi)

जयललिता की मां संध्या पहले से ही तमिल सिनेमा में थी तो छोटी उम्र में जयललिता को तेलगु फिल्मों में काम करने का मोका मिल गया ।  सिनेमा में काम करने का जया ने 13 साल की उम्र में सन 1961 में डेब्यू किया ।  पहली बार अंग्रेजी फिल्म “एपिसल” में बाल कलाकार की भूमिका निभाई

•जयललिता  बचपन में वकील बनना चाहती थी क्योंकि वह पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और मैट्रिक में राज्य में पहली रहती उसकी लेकिन उसकी मां संध्या के चलते उन्होंने सिनेमा में कदम रखा।

•जब वह स्कूल में पढ़ रहे थे उम्र 15 साल थी उस वक्त “चिन्नादा गोम्बे“(1964)’ में एक प्रमुख अभिनेत्री का किरदार निभाकर अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की

•1973 में जयललिता को 3 फिल्म पट्टिकादा पटनामा’, ‘सूर्यकंथी’ और ‘श्री कृष्ण सत्य’ ने उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए 3 फिल्म फेयर अवार्ड दिए गए

•भारत की पहली तमिल फिल्म जिसे “बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज” फिल्म अकादमी पुरस्का के लिए भेजा गया था वो फाइल “दवा मगन” थी जिसमें जयललिता ने अभिनय किया।

•सन 1960 और 1970 के दशक में जयललिता और एम जी रामचंद्र की कई सफल फिल्में आई थी।दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में वे दोनों ही धीरे-धीरे फेमस होते चले गए

Jayalalitha-and-Mgr-photo
Jayalalitha-and-Mgr-photo

•जयललिता ने हिंदी फिल्म में धर्मेंद्र के साथ फिल्म “इज्जत” में अभिनय किया था

•जयललिता फिल्मों में अभिनय के साथ-साथबॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रशंसा बटोर तिथि और उनकी फिल्में अच्छी कमाई करती थी उन्होंने महिला मुख्य रोल में 125 फिल्में की जिनमें से 117 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही

जयललिता का राजनीति केरियर Jayalalitha in poltics


•जयललिता को राजनीति में लाने वाले भी एमजी रामचंद्रन थे जैसे इन दोनों ने सिनेमा की दुनिया में साथ निभाए वैसे ही राजनीति में भी इन दोनों ने खूब साथ निभाया

•जयललिता फिल्मी कैरियर को अलविदा कहने के बाद 1982 में एमजी रामचंद्रन के नेतृत्व में राजनीति में कदम रखा।अन्नाद्रमुक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पहली बार उन्होंने तमिलनाडु के कुदाल और में पहली बार रैली की लोगों की भारी भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ी

•जब एमजी रामचंद्रन मुख्यमंत्री बने तब 1983 मैं एमजीआर ने जयललिता को पार्टी का सचिव नियुक्त किया और राज्यसभा के लिए मनोनीत किया

Jayalalitha Biography in hindi


•1984 में जयललिता ने अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में अभियान शुरू कर दिया

•1987 में एमजीआर के निधन के बाद जयललिता राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हो गईं। उस वक्त ए.आई.ए.डी.एम.के.(AIADMK) के कुछ सदस्य जयललिता को उतराधिकारी बनाना चाहते थे ओर कुछ जानकी रामचंद्रन को बनाने चाहते थे। इस कारण में AIADMK पार्टी दो भागो में बंट चुकी थी।

1991 में तमिलनाडु के पहली निर्वाचित मुख्यमंत्री जयललिता बनी

•2001 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने में सफल हुई। लेकिन कोर्ट ने उनकी नियुक्ति को अवैध माना लेकिन 2002 में कोर्ट से राहत मिली फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे

•2011 में जब 11 दलों के गठबंधन ने 14वीं राज्य विधानसभा में बहुमत हासिल किया तो वे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं।

•राजनीतिक जीवन में जयललिता पर सरकारी संपत्ति का गबन, गेर कानूनी ढंग से भूमि अधिकरण, आय से अधिक संपत्ति के कई आरोप लगेएक मामले में 27 दिसंबर 2014 को सजा भी हुई और मुख्यमंत्री पद को छोड़ना पड़ा लेकिन उच्च न्यायालय ने 11 मई 2015 को बड़ी कर दिया जिसके बाद वापस तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी।

जयललिता की लव स्टोरी Jayalalitha love story

जयललिता की निजी जिंदगी भी किसी रहस्यमय कहानी से कम नहीं है।  जयललिता आजीवन कंवारी रही थी। कहा जाता है कि उन्होंने 2 बार शादी करने की कोशिश की लेकिन दोनों बार ही असफलता हाथ लगी ।

जय ललिता एंड एमजीआर( Jayalalitha and Mgr)

एमजीआर ओर जयललिता के अफेयर के चर्चा भी जग जाहिर है लेकिन इन दोनों के रिश्ते को कभी अधिकारिक दर्जा नहीं मिला।

जयललिता जब फिल्मों में आई थी उस वक्त एमजी रामचंद्रन साउथ सिनेमा के बड़े सुपर स्टार थे। जय ललिता जल्द ही उनकी जिंदगी में आ गई ओर उन दोनों ने लगभग 28 फिल्म सुपर हिट दी थी।

उसके बाद एमजी रामचंद्रन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने तब भी एमजीआर जयललिता के इशारों पर काम करते थे। जयललिता और एमजीआर का रिश्ता कुछ ऐसा था कि जयललिता पत्नी की तरह बात मानती थी

Jayalalitha Biography in hindi


जयललिता उस वक्त नाराज हो गई जब एमजीआर ने किसी ओर हीरोइन को अपनी फिल्म में साइन कर लिया ओर इन दोनों के रिश्तों में मतभेद शुरू हो गया ओर रिश्ता टूट गया। 

उसके बाद जयललिता ओर तमिल स्टार शोभन बाबू के बीच में नजदीकी आने लगी और यह दोनों साथ भी रहने लगे। कहा जाता है कि इन दोनों ने गुपचुप विवाह भी कर लिया और उनकी एक बेटी भी हो गई लेकिन इस बात को अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा सकती।

 लेकिन यह हर कोई कहता है की शोभन बाबू और जयललिता के बीच में रिश्ते बहुत अच्छे थे इन दोनों के रिश्ते पर एमजी रामचंद्रन नजर रखा करते थे। और रामचंद्रन ने कुछ इस तरह से नजर रखनी शुरू की थी कि उन दोनों के रिश्ते टूट गए

 

 और एक बार जयललिता वापस एमजी रामचंद्रन के पास आ गए ओर अंत तक ये दोनों साथ ही रहे।

जयललिता के पति का नाम(Jayalalitha husband name)

जयललिता आजीवन कुंवारी रही थी उन्होंने शादी नहीं की थी लेकिन जयललिता ने दो बार  प्रयास किए शादी करने के लिए लेकिन दोनों बार ही असफल रहे। तमिल स्टार शोभन बाबू मैं यह कहते हुए मना कर दिया कि वह शादीशुदा है और एक बच्चा भी है उनके।

दूसरी और एमजी रामचंद्रन भी शादीशुदा थे तो वह भी शादी नहीं कर सके जयललिता से। लेकिन एमजी रामचंद्रन और जयललिता दोनों ने बहुत लंबे तक अपने रिश्ते को बना रखा था।

जयललिता और शशिकला ( Jayalalitha and shashikala)

जब 1991 मैं जयललिता मुख्यमंत्री बने तब प्रत्येक काम में सलाह शशिकला से लिया करती थी। और शशि कला हमेशा जयललिता के साथ साए की तरह बनी रहती थी। और पार्टी में पूरा विश्वास बना लिया था। इसी समय जयललिता को तमिलनाडु की जनता अम्मा कहने लगी ओर शशिकला कला चिन्नमा कहने लगे।

Jayalalitha Biography in hindi

जयललिता को शशि कला पर इतना भरोसा हो गया की उनके रिश्तेदार वीएन सुधाकरण को गोद ले लिया और दत्तक पुत्र का दर्जा दिया। जयललिता ने सुधाकरण की शादी बहुत धूमधाम से करवाई और वह शादी दुनिया के सबसे खर्चीली शादियों में से एक मानी गई थी।इस वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एंट्री हुई

इस तरह के रिश्ते बनाए थे जयललिता और शशि कला ने

जयललिता के जीवन पर बनने वाली बायोपिक (Kangana Ranaut  Movie Thalaivi)

Jayalalitha biopic Kangana Ranaut
Jayalalitha biopic Kangana Ranaut

जयललिता के जीवन पर एक बायोपिक बनने जा रही है जिसका नाम “थालायवी” (Thalaivi) है। जयललिता के जीवन में जो भी घटना हुई थी वह बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत जयललिता के रोल में नजर आएगी। तो Jayalalitha Biography in hindi  इस फिल्म में जान पाएंगे।

 कंगना का कहना है कि जयललिता और मेरेे जीवन की कहानी एक जैसी ही है इसलिए मुझे गर्व है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं।

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया है। उम्मीद करते हैं कि इसी साल फिल्म को बड़े पर्दे पर दिखाया जायेगा। यह फिल्म मुख्य रूप से तमिल भाषा में बनाई जाएगी और बाद में हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

अम्मा (जयललिता) को जनकल्याणकारी योजना के नाम?

•अम्मा फ्री वाई-फाई (Amma Free Wi-Fi)

•अम्मा सीमेंट स्कीम (Amma Cement Scheme)

•अम्मा पीपल सर्विस (Amma People Service)    

•अम्मा स्किल (Amma skill)

•अम्मा टेबल फैन (Amma table fan)

•अम्मा बेबी केयर किट्स (Amma Baby Care Kits)

•अम्मा नमक (Amma salt)

•अम्मा मेडिकल स्टोर (Amma Medical Store)

•अम्मा मैरिज हॉल (Amma Marriage Hall)

•अम्मा बीज (Amma seed)

•अम्मा एजुकेशन स्कीम (Amma Education Scheme)

•अम्मा कॉल सेंटर (Amma call center)

अम्मा टीएनएफडीसी फिश स्टॉल (Amma Tianfdisi Fish sta)

•जया टीवी (Jaya TV)

अम्मा कैंटीन (Amma canteen)

•अम्मा मिनरल वाटर (Amma Mineral Water)

•अम्मा थिएटर (Amma theater)

•अम्मा लैपटॉप (Amma laptop)

•अम्मा मोबाइल फोन (Amma mobile phone)

•अम्मा ग्राइंडर (Amma Grinder)

जयललिता का निधन :5 दिसंबर 2016

Jayalalitha death

जयललिता की मौत केसे हुई?

जयललिता की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।

जयललिता को 22 सितंबर 2016 को अपोलो अस्पताल चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया। ओर 5 दिसंबर 2016 को अपोलो अस्पताल चेन्नई ने प्रेस नोट जारी कर यह बताया कि जयललिता को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया

कहा जाता है को द्रविड़ आंदोलन जो हिंदू धर्म की किसी भी परंपरा में यकीन नहीं रखता तो जयाललिता उससे जुड़ी होने के कारण उन्हें दफनाया गया। द्रविड़ पार्टी की नींव ब्राह्मणवाद के विरोध के लिए पड़ी थी    

निष्कर्ष 

दोस्तो आज इस लेख Jayalalitha Biography in hindi  के बारे में हमें जितनी जानकारी मिली वह इस लेख में सरल भाषा में आप को समझाने की कोशिश की है। जयललिता का जीवन बहुत संघर्ष भरा रहा है उनके जीवन पर संपूर्ण रूप से बायोपिक भी आ रही है। उक्त लेख  आपको पसंद आए तो कॉमेंट करके जरूर बताना । 

    धन्यवाद


Spread the love