Cycle baba का जीवन परिचय – Dr. Raj Cycle baba biography । who is cycle baba

Spread the love

Dr. Raj Cycle baba biography इस आर्टिकल में बात करेंगे विश्व सायकिल यात्री Dr Raj phanden के बारे में, जिनको लोग cycle Baba के नाम से जानते है। Cycle baba ने अब तक 78 देश की यात्रा कर चुके है ओर वो भी साइकिल से। DR.Raj का संदेश पर्यावरण बचाने के लिए विश्व यात्रा साईकिल से करने का अलग जुनून है। उनकी यात्रा 2016 में शुरू हुई थी जो अब तक चल रही है। वर्तमान में साइकिल बाबा togo देश में है। Cycle baba का 200 देश में यात्रा करने का टारगेट है। Cycle baba biography में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में जानते है।

  Dr. Raj Cycle baba biography – who is cycle baba 

 

Dr.-Raj-Cycle-baba-biography
Photo credit by cycle baba

 

 

 

Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं ?

Instagram से video डाऊनलोड केसे करें ?

instagram अकाउंट डिलीट कैसे करे  ?

Delete हुए फोटो वापस केसे लाए ?

 

Cycle baba का परिचय – cycle baba ke bare mei

 

नाम ====== Dr Raj phanden

उपनाम====== साइकिल बाबा

उम्र====== 42 साल

पत्नी==== स्व. Dr कविता

माता पिता=== नहीं है अब इस दुनियां में

साइकिल का नाम== धनो

काम ==== पेशे से आयुर्वेद चिकित्सक पर वर्तमान                                      

                           में विश्व साइकिल यात्रा

अब तक यात्रा= 78 देश

निवास=== भूना, जिला फतेहाबाद हरियाणा

 

 

साइकिल बाबा का नाम Doctor Raj phanden है। उनका निवास गांव भूना जिला फतेहाबाद हरियाणा में है।

शिक्षा– साइकिल बाबा’ उर्फ़ डॉक्टर राज ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से बीएमएस किया है.।पेशे से DR Raj एक आयुर्वेद चिकित्सक(MD) है.DR. Raj ने लगभग 10साल तक डॉक्टर का अभ्यास अपने क्षेत्र में किया है उनका एक हॉस्पिटल भी है जिसका नाम Dr. Kavita हॉस्पिटल है

 

Cycle baba family (साइकिल बाबा का परिवार)

 

साइकिल बाबा उर्फ डॉक्टर राज के एक बहन ओर एक भाई है। एक वीडियो में cycle Baba ने बताया कि भाई ओर बहन के अलावा मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है। भाई के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं है । वो अपनी जिंदगी में मस्त है। ओर बहन को शादी हो गई वो भी अपनी जिंदगी में खुश है।

 

यह भी पढ़े

Facebook एकाउंट डिलीट केसे करें

Facebook वीडियो डाउनलोड कैसे करें

Google किस देश की कंपनी है ?

Whatsapp किस देश की कंपनी है ?

टेलीग्राम किस देश की कंपनी ?

 

 

 

Dr राज की शादी 4 मार्च 2006 में Dr कविता से हुई थी। उनकी जिंदगी बहुत ही सुखद चल रही थी। वो दोनो एक दूसरे से काफी खुश थे। ओर उन्होंने एक हॉस्पिटल खोलने का निर्णय लिया। ओर हॉस्पिटल का नाम रखा आस्था हॉस्पिटल । वो दोनो हॉस्पिटल में जरूरत मंद लोगो का निशुल्क इलाज भी करते थे। सब कुछ अच्छा चल रहा था। लेकिन 2 October 2008 को एक रोड एक्सिडेंट में उनकी पत्नी Dr Kavita का निधन हो गया। ओर Dr Raj अंदर से टूट गए उनकी जिंदगी मानो बिखर गई। ओर सालभर के लिए डिप्रेशन में चले गए। फिर अपने मां बाप के लिए वापस Dr Raj खड़े हुए ओर माता पिता के साथ वक्त बिताने लगे। 

 

Dr Raj अपनी धर्म पत्नी की याद में समाज सेवा में भी जुड़ गए । Dr Kavita के जन्मदिन पर रक्तदान केंप लगाना ओर लोगो की सेवा करना इन सब में Dr Raj की जिंदगी चलने लगी। ओर Dr Raj के घरवाले ओर रिश्तेदार दुबारा शादी करने के लिए दबाव देने लगे तो उन्होंने साफ साफ शादी करने से इंकार कर दिया।

 

2014 में उनकी माता जी का निधन हो गया ओर उसके बाद 2015 में पिता जी का भी निधन हो तो Dr साब के जीवन में कोई नहीं बचा।बहन भाई अपनी लाइफ में बिजी हो गए। ओर Dr साब एकेले हो गए।ओर वापस डिप्रेशन में चले गए ड्रग्स एडिक्ट हो गए। बुरी तरह नशा करने लग गए।ये सब बाते Dr Raj ने यूट्यूब के एक वीडियो में बताया उसी के आधार पर आपको सूचना दे रहा हूं। ओर वो बताते है कि मेरी जिंदगी के 6 महीने मुझे नहीं पता केसे चले गए नशे में। 

 

 Cycle baba biography – who is cycle baba 

विश्व यात्रा साइकिल से ही क्यों

 

Dr.-Raj-Cycle-baba-biography
Photo credit by cycle baba

 

 

फिर एक दिन उन्होंने सोचा कि बस बहुत हो गया नशा, अब कुछ तो अलग करना है। Dr Raj को पेड़ पोधों से बचपन से लगाव था ओर बढ़ते वायु प्रदूषण ओर घटते पेड़ पोधौ की तो चिंता हमेशा ही रहती थी। पर्यावरण से लगाव होना उनकी पिता जी की देन थी।

Dr Raj ने पर्यावरण बचाने के लिए विश्व भर संदेश देने का बीड़ा उठाया। दुनिया को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का मन बना लिया ओर cycle से विश्व की यात्रा करने का मन बना लिया। जिसका शीर्षक था व्हील्स फॉर ग्रीन, ग्लोबल वार्मिंग , जलवायु परिवर्तन के प्रति मानव जाति प्रोत्साहित करने का। इसीलिए बिना पोलयुसन के यात्रा करना ही साइकिल बाबा का प्रथम और आखिरी निर्णय था और एक एसी साइकिल का जुगाड़ किया जो उनको दुनिया घूम सके। और आज तक उसी साइकिल से dr राज विश्व यात्रा कर रहे है ।  आज के दिन साइकिल बाबा सबसे ज्यादा प्रेम अगर करते है तो वो उनकी साइकिल जिसका नाम है धनों ।  अक्सर साइकिल बाबा अपने विडिओ मे साइकिल को धनों के नाम से पुकारते है ।  

Dr Raj (cycle baba) का कहना है कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मैने साइकिल से यात्रा इसलिए शुरू की क्योंकि में सड़क दुर्घटना में किसी को चोट पहुंचाना नहीं चाहता। किसी के साथ वो नहीं हो जो मेरे साथ हुआ है। इस आर्टिकल में पहले बात कर चुके है हम की Dr Raj की पत्नी का निधन एक रोड एक्सिडेंट में हो गया था।

 

 

Cycle baba की विश्व साइकिल यात्रा कब शुरू हुई

 
Dr.-Raj-Cycle-baba-biography
Photo credit for cycle baba

 

 

 

 

कहते है कि इंसान कुछ भी कर सकता है ना मुमकिन को मुमकिन बना सकता है ऐसे ही नामुमकिन को मुमकिन बनाने की जिद्द Dr Raj Cycle baba ने ठान ली। 5 सितम्बर 2016 को शिक्षक दिवस पर Dr राज ने अपनी स्कूल से इस यात्रा का उद्घाटन किया ओर चले पड़े साइकिल से विश्व की धरती नापने।

 साइकिल से world tour करना नामुमकिन लगता है। लेकिन Dr Raj इस नामुमकिन को मुमकिन करने घर से 5 सितम्बर 2016 को चल दिए ओर पहले भारत कि यात्रा की ओर उसके बाद उनकी यात्रा बढ़ती गई। भारत के सभी राज्य कवर करने में उनको लगभग 6 महीने लग गए ओर उसके बाद उन्होंने भारत के पड़ोसी देश ओर दक्षिण एशिया के देशों की यात्रा शुरू कर दी।

 

 

42 वर्षीय Dr Raj बताते है कि विदेश की धरती पर उनका एकेला साथी साइकिल पर लगा भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला एक मात्र तिरंगा ओर उसमें लगा चक्र ही उसका साथी है। 

विश्व साइकिल यात्रा में उनको कई बार परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है रात्रि विश्राम के लिए कई बार वहां के स्थानीय लोग रहने को जगह दे देते है तो कई बार सड़क के किनारे, पेट्रोल पंप या कहीं ओर अपना टेंट लगाकर रात व्यतीत करते है तो कई बार गुरुद्वारा, मंदिर या अन्य सार्वजानिक जगह पर रहने को मिल जाता है। इस यात्रा के दौरान 2 बार उनके साथ लूट भी हो चुकी है । लेकिन Dr Raj कहते की इन सब के लिए में मेंटली त्यार रहता हूं। मुझे पता है की दुनिया बहुत खूबसूरत है लेकिन 2% हरामखोर तो हर जगह मिल जाते है। ये सब इस यात्रा का हिस्सा होता रहता है।

 

cycle baba

साइकिल बाबा अब तक दो बार एक्सिडेंट के शिकार हो चुके है। एक बार मलेशिया में किसी महिला ने उनकी साइकिल को पीछे से टकर मार दी जिससे वो चोटिल हो गए थे तो कई दिन तक हॉस्पिटल में भर्ती रहना पड़ा। ओर उनकी साइकिल भी टूट गई जिसका रिपेयर का खर्चा भी साइकिल बाबा अपने जेब से उठाते है।

 

Dr Raj (cycle baba) कहते की उनको बजट के अलावा कोई परेशानी नहीं है उन को इस विश्व साइकिल यात्रा में कोई प्रमोट नहीं कर रहा वो अपने निजी खर्चे से विश्व की यात्रा करते है । उनकी कोई आमदनी नहीं है। इस विश्व साइकिल यात्रा मिशन के लिए उन्होंने अपनी जमीन प्लॉट तक बेच दिया ओर वो इस यात्रा को पूरा कर रहे है। उनका टारगेट 200 देश की यात्रा का जिसमे से अभी 78 देश पूरे हो चुके है ओर अभी 78 वा टोगो में है पिछले 6 साल में ओर आगे 2030 तक उनका अनुमान है की वो अपना मिशन पूरा कर लेंगे ओर अंतिम देश पाकिस्तान होगा। पाकिस्तान की यात्रा पूरी होने के बाद वागह बॉर्डर से हिंदुस्तान में प्रवेश करेंगे ।

 

 

Dr Raj से साइकिल बाबा केसे बने

 

Dr Raj का कहना है कि ये नाम मुझे फिलीपींस में एक भारतीय राजदूत द्वारा सुझाया गया नाम है। पहले लगभग 7 से 8 देशों की यात्रा के दौरान उनके पास कोई सोशल मीडिया एकाउंट या YouTube चेनल नहीं था । बाद में किसी के कहने पर मैने YouTube चेनल शुरू किया ओर वो रोज अपनी साईकिल यात्रा का वीडियो बनाते है ओर YouTube पर डालते हैं। धीरे धीरे लोग का इतना प्यार मिला की अब हर पल का वीडियो शूट करते है ओर YouTube पर डालते है जिसे लोग खूब पसंद करने लग लग गए। ओर सभी एकाउंट cycle Baba के नाम से चल रहे हैं ओर हर वक्त वो एक्टिव रहते है

 

Cycle baba की अब तक की यात्रा

 

इस आर्टिकल लिखे जाने तक साइकिल बाबा के YouTube फॉलोवर की बात करे तो (589K) सब्सक्राइब हो चुके है ओर इंस्टाग्राम पर अब तक 166 k फॉलोवर हो चुके है 

Cycle baba ने अब तक 78 देश की यात्रा कर ली

हजारों  पलांटेशन कर चुके है। ओर प्रत्येक देश में उनके हाथोंसे लगवाए हुए पोधे दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है। 1000 से ज्यादा स्कूल कोलेज में सेमिनार कर चुके है जिसमें एक ही उद्देश्य होता है पर्यावरण के प्रति जागरूकता। ओर अब तक 9000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके है

 

Cycle baba सोशल मीडिया एकाउंट

 

 instagram= cycle baba

 

YouTube= Cycle baba

Facebook= cycle baba

Website 

http://wheelsforgreen.org

 

साइकिल बाबा का अपने बारे लिखा हुआ LinkedIn account

Dr Raj उर्फ साइकिल बाबा की साइकिल के बारे में

 

Dr राज के पास जो साइकिल है उसका नाम धन्नो रखा है, ओर वो हर वीडियो में अपनी धन्नो के बारे में बात जरूर करते है ओर वो साइकिल बहुत खास है, सूरली कम्पनी की साइकिल है ओर उस साइकिल की प्रत्येक पार्ट बहुत ही मजबूत है ब्रांडेड है जिसका जिक्र वो अपने एक वीडियो में करते है। साइकिल की प्राइज की बात करे तो वो साइकिल 70 हजार रूपए कि है ओर उस पर कम से कम 50 किलो वजन हमेशा रहता। धन्नो Dr Raj के बहुत करीबी है

 

 

साइकिल बाबा किन किन देशों में यात्रा कर चुके है।

 

श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मालदीव, थाईलैंड, कंबोडिया, वियतनाम, लाओस, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई, इंडोनेशिया, तिमोर, ब्रुनेई, फिलिप, ताइवान जापान एस। कोरिया हांगकांग मकाऊ, ओमान, यूएई, ईरान अजरबैजान, आर्मेनिया, जॉर्जिया, तुर्की, इटली, वेटिकन शहर, सैन मैरिनो, स्लोवेनिया, क्रोएशिया, हंगरी और स्लोवाकिया, ऑस्ट्रिया, चेक गणराज्य, पोलैंड, लिथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया, फिनलैंड इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड इंग्लैंड,अमेरिका इस तरह की 78 देश जहां पर साइकिल बाबा अपनी यात्रा कर चुके है ।

 

निष्कर्ष

 

दोस्तो Dr Raj उर्फ साइकिल बाबा का संदेश पर्यावरण बचाने की मुहिम में हम सब को शामिल होना चाहिए । ज्यादा नहीं तो कम से कम अपने शहर की यात्रा साइकिल पर करनी चाहिए जिससे प्रदूषण से इस प्रकृति को बचा सके ।

दोस्तों साइकिल बाबा अपनी यात्रा मे अपने सब्स्क्राइबर को दुनिया दिखाते है जो हम और आप घर बेठे उनकी आँखों से सारी दुनिया को नजर देख सकते है। तो आप ज्यादा से ज्यादा cycle baba को फॉलो जरूर करे । 

उम्मीद करता हूं कि आज के इस Dr. Raj Cycle baba biography आपको पसंद आया होगा। अगर ये मेरा आर्टिकल Dr Raj तक पहुंचे तो उनसे विनीत होगी मेरी ये सब बाते आपके द्वारा बताई गई बाते है जो मुझे बहुत इंप्रेस कर गई ओर में आपके बारे में लिखने से अपने आप को रोक नहीं पाया। शायद इस आर्टिकल में कोई गलती नहीं की है मैने फिर भी कुछ गलत लिखा गया है तो मुझे माफ़ करना और मुझे सजेशन करना ।  love you Cycle babaDr. Raj Cycle baba biography

 

धन्य वाद


Spread the love