चेहरे के काले दाग धब्बे हटाने का घरेलू तरीका जान लो – Chehre Ke Daag Dhabbe Kaise Hataye 

Spread the love

चेहरे के काले दाग धब्बे हटाने का घरेलू तरीका

नमस्कार साथियों अगर आपके चेहरे पर काले दाग धब्बे की समस्या है तो आज के इस आर्टिकल मे हमने बेहद सफल और कामयाब उपाय के बारे मे लिखा है जो निश्चित तौर पर आपको राहत मिलने वाली है। बस दी गई शर्ते आपको माननी पड़ेगी तो अगर वाकई मे जानना चाहते है की chehre ke daag dhabbe kaise hataye तो यह आर्टिकल आपकी मदद जरूर करने वाला है

Chehre Ke Daag Dhabbe Kaise Hataye 

चेहरे की सुंदरता बनाए रखने के लिए एक इंसान क्या क्या जतन नही करता है। वह अपने चेहरे को सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करता है लेकिन ध्यान रहे है बाजार मे बनने वाले प्रोडक्ट आपको तब तक राहत देते है जब तक आप उन प्रोडक्ट का अपने चेहरे पर इस्तेमाल करते है, जैसे ही आपने इन काले दाग हटाने वाली क्रीम, या फेस वॉश का इस्तेमाल करना बंद करते है कुछ ही दिनों आपके चेहरे पर वापस काले दाग धब्बे होना शुरू हो जाते है

अगर हम अपने चेहरे के लिए सदियों से चली आ रही चेहरे को सँवारने के घरेलू नुस्खे को आजमाते है तो निश्चित तौर पर आपको लंबे समय तक अपनी खूबसूरती बनाए रखने मे कामयाब होते है, अगर आप दैनिक दिनचर्या मे इन बातों को शामिल करते है तो कुछ ही दिनों मे आपको एक नया अनुभाव मिलन शुरू होगा , तो चलिए जानते है chehre ke daag dhabbe kaise hataye

गोरे होने की सबसे बेस्ट क्रीम 

सबसे बेस्ट फेस वॉश 

चेहरे के दाग धब्बे होने के पीछे कारण 

chehre se kale daag kaise hataye

चेहरे पर दाग धब्बे होने के पीछे कई कारण होते है लेकिन इनको जानना भी उतना ही जरूरी है जितना जरूरी इन दाग धब्बों का उपचार जरूरी है।

प्रदूषण  आज के समय मे प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या है जो हमारे शरीर को तो नुकसान पहुँचती ही है लेकिन उसके साथ साथ हमारे चेहरे की त्वचा पर बेहद बुरा असर डालती है। वातावरण का धूल, धुआँ, मिट्टी त्वचा के रोम छिद्रों मे प्रवेश करके जम जाते है और फिर यही गंदगी त्वचा के अंदर कई सारी समस्या पैदा करती है और यही से चेहरे दाग धब्बे , काले दाग, मुहाँसे का जन्म होने लगता,

आनुवंशिक अक्सर हम सुनते है की यह समस्या उनके आनुवंशिक है तो कई बार ये काले दाग धब्बे परिवार मे दादा दादी, माता पिता या नाना नानी से भी मिलती है जिसका मुख्य कारण हमारे खून मे किसी भी प्रकार की कमी रहने पर chehre ke daag dhabbe kaise hataye

हानिकारक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट  साथियों हम अपने चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए भांति भांति के कॉस्टेमिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है लेकिन बिना किसी जानकारी के तो यह प्रोडक्ट लगातार लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर त्वचा मे कई बुरे प्रभाव पड़ते है। इसीलिए चेहरे को सँवारने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करते है तो ध्यान रहे है किसी भी हानिकारक केमिकल युक्त क्रीम को अपने चेहरे पर इस्तेमाल न करे हर्बल और आयुर्वेदिक क्रीम और फेस वॉश का ही इस्तेमाल करे

 

चेहरे के काले दाग धब्बे हटाने का घरेलू तरीका 

चेहरे के काले दाग धबे कैसे हटाए ये सवाल बेहद चिंताजनक है इसीलिए हम आज के इस लेख मे बेहद रोचक और सफल जानकारी लाए तो चलिए

 

नींबू रस 

एक कटोरी मे एक चमच नींबू का रस और आधा चमच पानी को मिक्स कर लेना है और रुई की मदद से इस रस को अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनट बाद ठंडे पनि से चेहरे को धो लेना है सप्ताह मे 3 बार अवस्य करे यह घरेलू नुस्खा आपको chehre ke dag dhabbe kaise hataye की समस्या से छुटकारा दिलाएगा

चेहरे के दाग धब्बे हटाने मे नींबू रस बेहद गुणकारी होता है क्यूंकी नींबू विटामिन सी का एक बाद स्त्रोत है जो काले दाग और मुहाँसे को कम करने मे काम करता है, और त्वचा के रंग को साफ करने मे सहायक होता है।  विटामिन सी एक असरदार एंटीऑक्सीडेंट  है जो त्वचा मे जमे गंदगी को बाहर निकलता है और साथ मे सूर्य की तेज किरणों से भी बचत है

चेहरे से दाग धब्बे कैसे हटाए

एलोविरा रस 

अगर एलोविरा का ताजा रस मिल जाता है तो ये बहुत अच्छा काम करता नही तो आप एलोविरा का जेल अपने चेहरे पर मसाज कीजिए और 15 मिनट बाद ठंडे पनि से धो लीजिए है \

चेहरे के काले दाग धब्बे हटाने मे एलोविरा बहुत सहायक है इसमे एलोसिन तत्व होता जो त्वचा की रंगत को साफ और चमकदार बनाता है, तो उम्मीद करता है की आप जान गए होंगे की chehre ke daag dhabbe kaise hataye

chehre se kale daag kaise hataye

चेहरे पर कई पप्रकार के दाग होते है जैसे काले दाग, मुहाँसे, पिंपल, या जलने के निशान लेकिन आज के आर्टिकल मे हम सिर्फ chehre se kale daag kaise hataye जानते है

पपीता, शहद और नींबू का पेस्ट 

अगर कोई पुकचे की पपीता chehre ke daag dhabbe kaise hataye तो उनको ये पेस्ट के बारे मे बात दीजिए क्यूंकी यह  आपको बहुत असरदार होने वाली है, इसीलिए आप एक कटोरी मे कच्चे पपीते को छीलकर उसका एक चोंथई भाग को पीस कर पेस्ट बना ले और उसके 10 बंद नींबू का रस और आधा चमच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लीजिए और दिन मे दो बार अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर दीजिए , कुछ ही दिनों मे आपको अपनी त्वचा मे फर्क नजर आएगा

ये तीनों सामग्री त्वचा के लिए बेहद गुणकारी और असरदार है क्यूंकी इनमे विटामिन A, C, E और K की मात्रा पाई जाती है जो त्वचा को स्वस्थ और साफ रखती है और बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट पपीता और नींबू को मिलते है

दही से काले दाग हटाए 

दही चेहरे के दाग हटाने मे काफी हद तक काम करता है क्यूंकी दही मे मौजूद लैक्टिक एसिड की मोजूदगी चेहरे की समस्या को निजात दिलाने मे सहायक होता है। इसीलिए अगर चेहरे पर दाग धब्बे की समस्या है तो दही को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करे धीरे धीरे आपको फायदा मिलेगा

चेहरे के काले दाग धब्बे हटाने का घरेलू तरीका

हल्दी और मलाई से दाग हटाए 

एक कटोरी मे एक चमच हल्दी और 2 चमच मलाई डालकर अच्छे से मिक्स कर लेवे और अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगा लीजिए और सुख  जाने के बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए । रोजाना एक बार करने पर आपको बहुत अच्छा बेनीफिट मिलेने वाला है

ग्रीन टी से चेहरे के काले दाग कैसे हटाए 

काले हटाने मे यह नुस्खा बेहद असर्द माना जाता है इसके लिए एक बर्तन मे एक कप पानी को उबाल ले और कप मे डाल दे और कप मे एक बेग ग्रीन टी डालकर ठंड होने के लिए छोड़ दे। अब एक कटोरी मे दो चम्मच बेसन ले और उसमे जरूरत के अनुसार ग्रीन टी का पानी डाले और इस सामग्री को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना ले और अपने चेहरे पर लगा ले 15 20 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले , आपका चेहरे कुच्छ दिनों बाद साफ और सुंदर होने लग जाएगा

चेहरे पर काले दाग धब्बे हटाने की क्रीम

कुच्छ क्रीम एसी है जो काले दाग धब्बे हटाने मे बहुत कारगर साबित होती है। लेकिन ध्यान रहे की ये दाग धब्बे हटाने की क्रीम केमिकल मुक्त होनी चाहिए क्यूंकी ज्यादातर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को जल्दी परिणाम दिलाने के लिए उन्मे रसायन मिलाया जाता है जो त्वचा के लिए नुकसान दायक होता है

हमने दाग ढहबे हटाने की क्रीम पर एक अलग से आर्टिकल लिखा है जिसे पढ़कर आपको क्रीम और चेहरे साफ करने की फेस वॉश की गुनवाता और उनके परिणाम के बारे अच्छे जानकारी मिल जाएगी।

निष्कर्ष 

दोस्तों ऊमी करता हूँ मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पढ़कर आप जान गए होंगे की chehre ke daag dhabbe kaise hataye । हमने इस आर्टिकल मे देशी और सरल घरेलू उपाय की जानकारी देने का प्रयास किया है जो त्वचा के लिए गुणकारी और हेल्दी है ।

अगर आपको हमारा लेख पसंद ये है तो कॉमेंट करके जरूर बताना और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना ताकि वो भी जान पाए की आखिर चेहरे के काले दाग धबे कैसे हटाए

धन्यवाद

Team hindi gullak


Spread the love