Mg Hector kaha ki company hai – Mg company belongs to which country

Spread the love

 

 

Mg Hector kaha ki company hai

 

नमस्कार दोस्तो क्या आप जानते है भारतीय auto sector में देश की पहली इंटरनेट स्पोर्ट्स  यूटिलिटी व्हीकल SUV Mg hector kaha ki company hai, शायद नही क्योंकि वर्तमान में Mg hector का भोकाल भारत में बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। देश की पहली इंटरनेट स्पोर्ट्स वाली कर जब मार्केट में लॉन्च हुई तो बुकिंग का आंकड़ा 28 हजार से ऊपर चला गया और लोगो को 10 महीने से ज्यादा का वेटिंग करना पड़ा रहा है। लोगो को इस SUV car के प्रति बहुत ज्यादा आकर्षण देखने को मिल रहा है तो बहुत सारे यूजर गूगल में खोज रहे है की आखिर MG Hector kis desh ki company hai

MG Hector कहाँ की कंपनी है | Mg kaha ki company hai 

 

जब देश में SUV कार इतनी फेमस हुई तो बहुत सारे लोग सोच पड़ गए की आखिर इस कार को बनाने वाली MG Hector कहां की कंपनी है। कुछ लोगो का मानना है कि यह ब्रिटिश कम्पनी है तो कईयों को लगता है की ये अमेरिका की कंपनी है और बहुत सारे लोग ये भी कह रहे है की Mg hector चाइनीज कम्पनी है। तो आज hindigullak.com आपके सभी स्वालो के जवाब देने आया है।

 

जब से भारतीय बाजार में Mg hector की SUV लॉन्च हुई है तो भारत की बड़ी बड़ी गाडियां जैसे Tata हैरियर, महिंद्रा XUV 500 ओर Hyundai क्रेटा  जैसी गाड़ियों पर भारी असर देखने को मिला है। क्योंकि इन Mg hector की SUV का लुक, डिजाइन और कई ऐसे जबरदस्त फीचर दिए है जो इस सेंगमेट की करो में देखने को नही मिलता है।  तो अब चलिए प्वाइंट को बात करते है और जानते है को Mg hector kaha ki company hai

यह भी पढ़े

BMW किस देश की कम्पनी है?

Rolls Royce किस देश की कम्पनी है?

Kia किस देश की कार है?

TVS किस देश की कम्पनी है

MG Hector kis desh ki company hai

 

MG कम्पनी की 1924 में स्थापना ब्रिटेन में की थी जिसका पूरा नाम मोरिस गैरेज रखा गया था। यह कंपनी क्लासिक स्पोर्ट्स कारे बनाती थी लेकिन साल 2005 में दिवालिया घोषित हो गई। तब चीन के नानजिंग ऑटोमोबाइल कंपनी ने इसे खरीद लिया। नानजिंग ऑटोमोबाइल ने औपचारिक रूप से 12 अप्रैल 2006 को प्लांट और मार्के के लिए एक होल्डिंग कंपनी के रूप में एनएसी एमजी यूके लिमिटेड की स्थापना की। ओर कार निर्माण का कार्य शुरू किया लेकिन 2007 में चीन की SAIC ( शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन) ने नानजिंग ऑटोमोबाइल को खरीद लिया । SAIC चीन को सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी है तो Mg Hector चीन देश कम्पनी हो गई है।

Mg Hector kaha ki company hai 

 

 

वैसे Mg Hector की स्थापना ऑफिशियल तौर पर 12 अप्रैल 2006 को हुई थी और वर्तमान में इसका मुख्यालय
मैरीलेबोन, लंदन,यूनाइटेड किंगडम में स्थित है। उम्मीद करता हु आप समझ गए होंगे की Mg hector kaha ki company hai, Mg kaha ki company hai।

Mg hector का मालिक कौन है

तो आप अब तक क्या समझे चलो में बताता हु । वर्तमान में Mg hector कंपनी का पूरा पूरा मालिकाना हक SAIC ( शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन) मोटर कार्पोरेशन के पास है। SAIC चीन को सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी है तो  दोस्तो MG Hector का मालिक SAIC मोटर कार्पोरेशन है।

MG Hector कार के बारे में कुछ खास इन्फॉर्मेशन

 

आपको एक जानकारी ये भी होनी चाहिए की Mg Hector की गई में कुछ खास फीचर्स होने वाले है । यह कार देश की पहली इंटरनेट कॉन्क्टेड SUV है। जिसमे 10.4 इंच की एलईडी टचस्क्रीन 5G रेडी e sim का सॉफ्टवेयर से हमेशा अपडेट देते रहेगी।

अगर ये गाड़ी एक्सीडेंट होती है तो मदद के लिए ऑटोमेटकली एमरजेंसी सर्विस कॉल करने में भी सक्षम है।  I call के बटन के जरिए आप Mg hector कॉल सेंटर से भी मदद मांग सकते है।

भारत में MG कम्पनी का का पहला निवेश गुजरात में किया है जिसका निर्माण क्षमता 24000 कारे बनाने का है। भारत में इस कम्पनी को आधिकारिक तौर पर एंट्री जून 2019 में हो चुकी है। अनुमानित इस SUV कार की कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपया होना संभावित है।

 

Hyundai किस देश की कम्पनी है??

Jaguar किस देश की कार है?

MG कार किस देश की कॉम्पनी है 

 

Mg hector कम्पनी वेबसाइट

 

 

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद करता हु आज के MG Hector kaha ki company hai पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा। हमने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने का भरपूर प्रयास किया है। अगर इस आर्टिकल से संबधित कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट करने जरूर पूछना
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके की आखिर। Mg hector kis desh ki company hai

 

धन्यवाद 

Team hindigullak.com

,

,

,


Spread the love