Aloe Vera On Face – एलोवेरा को इस तरह से चेहरे पर लगाये की चेहरे पर आएगा निखार

Spread the love

 

साथियों एलोवेरा एक औषधीय जड़ी बूटी है जो चेहरे पर बालों के लिए बेहद गुणकारी है या हम aloe vera on face के बारे मे जानते है क्यूंकी हर कोई अपनी स्किन की समस्या से परेशान है और ये परेशानी आपके एलोवेरा जेल से दूर हो सकती है , बस हमने बताए तरीकों के अनुसार आप पाने चेहरे पर एलोवेरा को इस्तेमाल करना है,

 

aloe vera on face  – चेहरे पर एलोवेरा के फायदे

धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कारण चेहरे पर कील मुहाँसे, दाग, झुर्रियां जैसे कई स्किन समस्या होना आजकल आम बात हो गई है। और इनसे छुटकारा पाने के लिए आजकल के नोजवान न जाने क्या क्या प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लग गए जिसके चलते स्किन को अधिक नुकसान भी कई बार हो जाता है, एसे मे अगर प्रकरती से मिले उपहार का इस्तेमाल करना सिख जाए तो सोने पे सुहाग हो जाएगा। hindigullak आज अपने इस आर्टिकल मे आपको स्किन से जुड़ी समस्या को निस्तारण करने मे किन किन सामग्री को मिलाकर aloe vera on face पर लगाना ये जान लेते है

एलोवेरा मे कई ओषधिया गुण पाए जाते है जैसे एंटीबैक्टीरियल  हो स्किन को साफ और चमकदार बनाने मे मदद करता है। एलोवेरा मे पाए जाने वाला एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन मे होने वाले मुहाँसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है और जिससे त्वचा चमकदार बनती है। साथ ही चेहरे पर एलोवेरा लगाने से स्किन मुलायाम और नरम बनती है

aloe vera on face benefits – फेस पर एलोवेरा के फायदे

  • चेहरे पर निखार लाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना बेहद असरदार है क्यूंकी एलोवेरा मे कुछ एस तत्व पाए जाते है जो स्किन के मेलेनिन को कम करता है जिसे स्किन पर निखार आना शुरू हो जाएगा, त्वचा मे ज्यादा मेलेनिन होने के कारण हमारी स्किन साँवली होती है
  • अगर चेहरे का रंग गहरा और सांवला है तो एलोवेरा के साथ नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर दीजिए। यह चेहरे का रंग हल्का करेगा और चेहरे से दाग धब्बे हटाने मे मदद करेगा। क्यूंकी नीबू मे विटामिन सी होता है ज चेहरे की चमक बढ़ाने मे मदद करता है और स्किन को पोषण प्रदान करता है।
  • अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान लगती है तो रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करे इससे आपके चेहरे की स्किन मुलायाम और चमकदार बनने आग जाएगी

skin पर ग्लो पाने के लिए 4 तरीके 

फेस के लिए बेस्ट क्रीम 

एलोवेरा और नींबू

एलोवेरा के साथ नींबू का रस मिलने से चेहरे की चमक दिन प्रति दिन बढ़ने लग जाएगी ये बहुत कारगर और असरदार नुस्खा माँ लीजिए , इसके लिए एलोवेरा को काटकर उसका गुद्दा निकाल लेना क्यूंकी जेल से ज्यादा यह काम करता है इसके लिए आप 2 चमच  एलोवेरा ले और उसमे 2 चमच नींबू का रस मिला लेना है और इस फेस पेक को अपने चेहरे पर लगा लेना है 15 से 20 मियांत बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना है और आप 20 दिन लगातार करना  है यकीन मानिए आपको बहुत बड़ा फायदा होने वाला है ओससे त्वचा की चमक कई गुना बढ़ जाएगी

अगर आपके आस पास एलोवेरा का पोधा नहीं है तो इस स्थति मे आप बाजार से अपने लिए एक शुद्ध और अच्छा एलोवेरा जेल का खरीद सकते है जिसे हर रोज अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते है , अगर आप online ऑर्डर करना चाहते है तो हम WOW ब्रांड का शुद्ध एलोवेरा को नीचे लिस्ट कर रहे है जिसे सबसे अधिक खिरदा जा रहा है और इसका परिणाम भी बहुत असरदार माना जाता है, ग्राहकों ने 4.2 स्तर रेटिंग से अपना भरोसा जताया है

Aloe Vera On Face

यहाँ से खरीदे

 

 

 एलोवेरा और गुलाब जल का फेस पेक

एक चमच गुलाब और दो चमच एलोवेरा जेल को एक कटोरी मे डाल लेना है और अच्छे मिक्स कर लेना है और अपने हाथ से इस फेस पेक को अपने चेहरे पर लगाए। थोड़ी देर बाद अपने चेहरे को ठंडे पनि से धो लेना है, यह फेस पेक आपको दोगुना फायदा दे सकता है जहां एलोवेरा आपके फेस को मुलायाम और नरम बनाता है वही गुलाब जल आपकी स्किन को संक्रमण से बचाता है और चेहरे की सूजन को कम करता है क्यूंकी गुलाब जल मे एंटीमाइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी  के गुण पाया जाता है जो स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले किटाणुओ से रक्षा करता है ।

 

धन्यवाद


Spread the love