Vidyut Jammwal, Vidyut Jammwal Biography In Hindi, Vidyut Jammwal Age, Vidyut Jammwal Father, Vidyut Jammwal Career, Vidyut Jamwal Films, इन बिंदुओं पर बात करेंगे।
Vidyut jammwal biography in Hindi
Vidyut jammwal Bollywood के जाने माने कलाकार है। वे हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल तेलगु फिल्मों में भी रहते हैं। Vidyut jammwal अपने करियर की पहली फिल्म तेलगु में “शक्ति” थी
बॉलीवुड में पहली फिल्म जॉन अब्राहम कि “फोर्स” फिल्म में विलेन के रोल में नजर आए थे । Vidyut jammwal का नाम दुनिया के टॉप 10 मार्शल आर्ट स्पेस्लिस्ट में आता है। फिटनेस के मामले में विद्युत जामवाल सबसे अलग बॉलीवुड अभिनेता में गिने जाते है। तो जाहिर से बात है उनके फेन उनसे इंस्पायर होके सीखने की जदोह द में रहते है तो चलिए आज बात करते Vidyut Jammwal biography in hindi
विद्युत जामवाल बॉयोग्राफी (vidyut jammwal biography in hindi)
नाम = विद्युत जामवाल
उपनाम = सींगु
जन्म = 10 दिसंबर 1980
जन्म स्थान = कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
राष्ट्रीयता = भारतीय
जाती = राजपूत
स्कूल = पलक्कड़ आश्रम, केरल में (13 वर्ष की आयु तक)
हाइट= 1.8M
शैक्षिक योग्यता = मार्शल आर्ट में डिग्री
व्यवसाय = अभिनेता, मार्शल आर्टिस्ट, मॉडल
शौक = मार्शल आर्ट प्रशिक्षण (कलारिपयट्टू), जिमनास्टिक्स, कलाबाजी, कसरत करना
डेब्यू = तेलुगू फिल्म (अभिनेता) : शक्ति (2011)
जेठालाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा जीवनी जरूर पढ़े
Vidyut jammwal प्रारम्भिक जीवन
विद्युत जामवाल का जन्म 10 दिसंबर 1980 को जम्मू कश्मीर भारत में हुआ था। इनका जन्म जम्मू के एक राजपूत परिवार में हुआ ये कश्मीर के राजा डोगरा राजपूत राजा हरि सिंह के वंशज हैं। उनके पिता भारतीय सेना में कार्यरत थे ओर उनकी मौत काफी समय पहले ही हो गई थी। उनकी माता जी का नाम विमला जामवाल है ओर वो मिस जम्मू रह चुकी है। विद्युत अपने पिता के सेना में होने के कारण बचपन में कई अलग अलग शहरों गए हैं ओर वहा पर रहे भी ह।
Starlink intrnet project के बारे जानने के लिए क्लिक करे
विद्युत जामवाल की प्रारम्भिक शिक्षा
विद्युत के पिता फोज में होने की वज़ह से Vidyut jamwal की पढ़ाई भारत के काई जगह पढ़़ा ओर शुुरुवा तक्षा केरला के पलक्कड़ आश्रम में ही की थी । ओर उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई अपने पापा के साथ रहते हुए आर्मी स्कूल दगशाई हिमाचल प्रदेश में की थी।
Vidyut jammwal martial arts (विद्युत जामवाल मार्सल आर्ट्स)
जामवाल ने महज 3 साल की उम्र में पलक्क्ड़ आश्रम (केरला) से मार्शल आर्ट (Kalaripayattu) का प्रशिक्षण लेना प्रारम्भ किया। जहां वह 13 वर्ष की आयु तक रहे थे। यह संस्थान उनकी मां ही चलाती थी। विद्युत का नाम टॉप 10 मार्शल आर्ट की लिस्ट में शामिल है। वह अपनी ट्रेनिंग के लिए दुनियाभर में घूमे हैं। जिसके चलते उन्होंने लगभग 30 देशों के विभिन्न मार्शल आर्ट प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
वह लोकप्रिय “बॉलीवुड के द न्यू एज एक्शन हीरो” के रूप में जाना जाता है।
विद्युत अपने एक्शन ( Vidyut Jammwal Action ) से लोगों को अपना दीवाना बनाया। तो वहीं अपनी दमदार बॉडी से युवाओं को फिटनेस ( Vidyut Jammwal Motivate Youth For Fitness ) की ओर जाने के लिए प्रेरित किया।
कोन है साइकिल बाबा जो साइकिल पर विश्व घूम रहे है
आपको बता दू विद्युत अपनी बॉडी ओर फिटनेस को लेकर हमेशा सीरियस रहते हैं ओर अपने फेन को मोटिवेट करते रहते हैं अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो डालते रहते हैं ।
Google pay किस देश की कंपनी है?
Instagram किस देश की कंपनी है?
दोस्तो विद्युत जामवाल का अपना youtub चैनल भी ह ओर वो इस चैनल पर फिटनेस work out videos डालते रहते हैं।
Vidyut Jammwal सोशल मीडिया एकाउंट से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे ।
YouTube vidyut Jammwal क्लिक
Twitter account के लिए क्लिक करे
Facebook account के लिए क्लिक करे
Vidyut Jammwal Filmy Career in Hindi I विद्युत् जामवाल फिल्मी कैरियर
Vidyut jamwal film career की बात करे तो 2008 में विद्युत मॉडलिंग के लिए मुंबई आ गए थे । मुंबई एक ऐसी नगरी ह जहां लाखो के सपने पूरे करने की सक्षमता भी ह । परन्तु यहां पर सपने हर किसी के पूरे नहीं होते ।जिनके सपने पूरे होते हैं। उनके पीछे कई कहानियां छुपी होती हैं।
Vidyut Jammwal biography in hindi
ऐसे ही विद्युत जामवाल 2008में मॉडलिंग के लिए मुंबई आ गए थे परन्तु सफलता नहीं मिली । उसके उन्होंने फिल्मों में काम करने का मन बनाया तो 2011में तेलगु फिल्म “शक्ति” ( Vidyut Debut Movie Shakti ) से साउथ इंडिया मूवी में डेब्यू किया ओर उसके बाद 2012 में जॉन अब्राहम (john Abraham) की मूवी “फोर्स” में दिखाई दिए। ओर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई ।जिसके लिए बेस्ट डेब्यू आवर्ड मिला था
विद्युत जामवाल ने जब कमांडो फिल्म बॉडी ओर एक्शन का कमाल दिखाया था तो चारो और विद्युत की चर्चा होने लगी। आज बॉलिवुड में वह जाने माने सितारों की लिस्ट में आते हैं।
Vidyut jammwal’s movi list (विद्युत जामवाल फिल्म)
विद्युत जामवाल की चर्चित फिल्मे जो बॉलीवुड में अच्छा खासा असर डाला ह।
2011= स्टैनली का डब्बा
2011= फोर्स
2013= कमांडो: ए वन मैन आर्मी
2013= बुलेट राजा
2017= कमांडो 2
2017= बादशाहो
2019= जंगली
2019= कमांडो 3
2020= यारा
2020= खुदा हाफिज
2021= द पावर
2021= सनक
Vidyut jammwal best film कमांडो
विद्युत जामवाल की सबसे ज्यादा हिट ओर चर्चित फिल्म 2013 में रिलीज “कमांडो” में उन्होंने सारे स्टंट बिना किसी स्टंटमैन कि सहायता के खुद ही किए थे। फिल्म का ट्रेलर लोगो को बहुत पसंद आया। वहीं भारतीय दर्शकों के लिए विद्युत के स्टंट को बहुत सराहा गया
इसी फिल्म कमांडो की सफलता को देखते हुए 2017 में कमांडो 2 मूवी रिलीज हुई उसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और विद्युत जामवाल के हर स्टंट को लोगों ने बहुत पसंद किया और भारतीय ब्रूस ली बोलने लगे ।ओर इसी सीरीज की अगली फिल्म 2019 में कामंडो 3 रिलीज हुई ओर ये फिल्म भी हिट साबित हुई ।
Vidyut Jammwal Wife, Children, Marriage & Personal Life Affairs Information in Hindi
विद्युत अपने रिलेशनशिप ( Vidyut Jammwal Relationship )
Vidyut Jammwal Wife = नहीं हैं
विद्युत अपने रिलेशनशिप ( Vidyut Jammwal Relationship ) को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। 2012 में जानी-मानी एक्ट्रेस मोना( Mona Singh ) सिंह के साथ रिलेशनशिप में थे। तभी 2015 में अचानक मोना का एक फेक वीडियो वायरल हुआ और इस वजह से विद्युत ने मोना सिंह से अपना रिश्ता तोड़ दिया और उसके बाद आज तक विद्युत के रिलेशनशिप या शादी इस तरह की कोई सूचना नहीं है।
Royal Enfield किस देश की कंपनी है?
Coca Cola किस देश की कंपनी है?
Massey Tractor किस देश की कंपनी है?
Maruti Suzuki कहा कि कम्पनी है?
विद्युत जामवाल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, Vidyut jammwal biography in hindi
• विद्युत जामवाल का जन्म जम्मू कश्मीर में राजपूत परिवार में हुआ था कश्मीर के राजा डोगरा राजपूत राजा हरि सिंह के वंशज है।
• विद्युत जामवाल मार्शल आर्ट के लिए कई देशों की यात्राएं कर चुके
• इन्होंने मार्शल आर्ट डिग्री के लिए लगभग 25 से 30 देशों की यात्रा की और कई लाइव शो में मार्शल आर्ट परफॉर्म किया है
• जामवाल कई सालों तक दिल्ली में मॉडलिंग की। परन्तु सफलता नहीं मिलने की वजह से फिल्मी कैरियर चुना और तेलुगु फिल्म शक्ति से डेब्यू किया
• 2011 में बॉलीवुड फिल्म फोर्स में कदम रखा और दमदार खलनायक का किरदार निभाया
• विद्युत ने बॉलीवुड के अलावा तमिल तेलुगु और कन्नड़ में भी
• 2011 में विद्युत मार्शल आर्ट करने के लिए मुंबई आए, लेकिन सौभाग्य से उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘फोर्स ‘ के लिए चल रहे ऑडिशन के बारे में पता चला, जहां वे गए और चयनित हो गए।
• इन्होंने फिल्म फोर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष डेब्यू फिल्म फेयर पुरस्कार भी जीता है।
• इनकी पसंदीदा जगह ऋषिकेश है।
• विद्युत जामवाल पहले मांसाहारी थे परंतु 2012 में शाकाहारी बन गए ओर साल 2014 में इनको PETA के सबसे बड़े शाकाहारी के पुरस्कार से सम्मानित किया
• बजरंगबली को बहुत मानते हैं
• फिल्म प्रेम रतन धन पायो मैं नील नितिन मुकेश की जगह विद्युत जामवाल को लिया जा रहा था लेकिन इनके पास समय नहीं होने के कारण यह रोल नहीं कर पाए।
• एक बार अपनी गर्लफ्रेंड मोना सिंह को लेकर विवादों में आ गए थे और रिपोर्टर ने मोना सिंह के एमएमएस उत्पीड़न के बारे में पूछा तो विद्युत ने अच्छा खासा उसे झाड़ा था
इस आर्टिकल के लिखे जाने तक जो भी सूचना हमे मिली हमने उसको आप तक पहुंचने के लिए इस लेख में डाल दिया है
निष्कर्ष
मै आशा करता हूँ की Vidyut Jammwal Biography In Hindi यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। हमने इस आर्टिकल में बहुत रिसर्च करके शार्ट में आपको जानकारी देने की पूरी कोशिश की है ताकि आप अपने चहेते अभिनेता को फॉलो कर सके और उनकी अच्छाइयों को अपने जीवन में उतार सकें
उम्मीद है Vidyut Jammwal Biography In Hindi ( विद्युत जामवाल की जीवनी ) पढ़कर आप को खुशी मिली होगी। अगर आप थोड़ा बहुत कुछ इस आर्टिकल से सीखे है या दिलचस्प लगा है तो अपने दोस्तो के साथ फेसबुक ओर व्हाट्सएप पर शेयर जरुर करे।
यदि इस पोस्ट में कोई भी त्रुटि हो तो कृपया हमे कमेंट कर के अवस्य बताया। धन्यवाद्
Swaraj tractor कहां की कंपनी है?
Maruti Suzuki कहा कि कम्पनी है?
Instagram किस देश की कंपनी है?
TVS Apache RTR 180 की कीमत क्या है
Vidyut jammwal biography in hindi,
Vidyut jammwal age,
Vidyut jammwal biography,
Vidyut jammwal family,
Vidyut jammwal girl friend,