Rajasthan Bus Strike : राजस्थान मे हिट एंड रन कानून के खिलाफ मे बस ड्राइवरों ने की हड़ताल

Spread the love

Rajasthan Bus Strike – मोदी सरकार के नए कानून मे कीये बदलाव के खिलाफ देशभर मे ट्रक और बस ड्राइवर का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। लेकिन राजस्थान मे भजन लाल सरकार की मुसीबते तब ज्यादा हो गई जब राजस्थान के  roadways bus strike की खबर फेलने लगी। क्यूंकी ड्राइवरों मे इस नए हिट एंड रन कानून को लेकर काफी असंतोष पैदा हो चुके है इसीलिए आज राजस्थान मे बस ड्राइवरों ने हड़ताल कर करने का एलन किया है Rajasthan Bus Strike

 

Rajasthan Bus Strike – राजस्थान मे बस हड़ताल खबर

1 जनवरी को राजस्थान मे कई शहरों मे बस ड्राइवरों ने ट्राफिक जाम करके विरोध किया है और साथ मे ट्रक ड्राइवरों ने भी रोड पर टायर जलाकर हिट एंड रन कानून का विरोध किया इसीलिए आज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार bus strike today हो सकती है हालांकि इस बात मे कितनी सच्चाई है ये अभी पुख्ता नहीं है

भारत सरकार के नए कानून को संसद मे जब से पारित किया है तब ड्राइवरों मे सरकार के खिलाफ बड़ा गुस्सा देखने को मिल रहा है राजस्थान मे कई जगह ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल कर राखी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार bus strike today करने के पीछे का कारण ये बताया की कानून मे लिखा है की अगर एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर भाग जाता है तो वह कानून का दोषी होगा और उसे 10 साल की सजा का प्रवधान है

roadways bus strike 

इस पर ट्रक और बस ड्राइवरों का कहना है की का बार एक्सीडेंट होने पर भीड़ इककठी हो जाती है और गुस्सायी भीड़ ड्राइवर को जान से मार देती है तो इस परिस्थिति मे ड्राइवरों को मजबूरन भागना पड़ता है। लेकिन सरकार ने ये कानून बनाकर हमारे परिवार की मूसिब्ते बड़ा दी

bus strike today – आज बस हड़ताल

सरकार ने हिट एंड रन कानून इसीलिए बनाया की हमारे देश मे वाहन को लापरवाही से बहुत चलाया जाता है और उसकी वजह से भारत मे हर हजारों लोहो की मौत एक्सीडेंट मे हो जाती है, जो सरकार के लिए एक चुनोती का काम है। इसीलिए ड्राइवरो की लापरवाही पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने नए हिट एंड रन कानून मे बदलाव किया है।

लेकिन ट्रक ड्राइवर और बस ड्राइवरों राजस्थान मे Rajasthan Bus Strike करने का एलान कर चुके है पिछले कई दिनों से कई शहरों मे ट्रक माल से भरे खड़े है और उन्मे लोड किया हुआ समान खराब होने लगा है।

बस ड्राइवरों की आज हड़ताल – Rajasthan roadways bus strike

राजस्थान मे कई जिलों मे ट्रक ड्राइवरों के साथ साथ रोडवेज बस ड्राइवरों की भी हड़ताल देखने को मिलती है अलवर, भरतपुर, भीलवाडा और जालोर समेत कई जिलों मे ड्राइवरों ने बस ऑरऊ ट्रक हड़ताल कर दी है । इनका कहना है की ड्राइवर जानबूझकर काभी गलती नहीं करता है। लेकिन दोषी ड्राइवर को माना जाता है। हमारी खुद की जान हमेशा मुट्टी मे रहती है।

इनके साथ सतह टेक्सी ड्राइवरों ने भी हड़ताल करके सरकार की मुशीबते बढ़ाने मे विरोध प्रदर्शन करते है।

 


Spread the love