साथियों अगर भारत मे सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले क्रीम की बात करे तो ponds white beauty cream का नाम सबसे पहले आता है, यह एक लाइट डे क्रीम है जो घर से बाहर जाते समय मे अपने चेहरे और गर्दन पर इस्तेमाल करके अपने चेहरे को बेहतर लूक प्रदान कर सकते है, तो आज इस ponds beauty cream क्रीम के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी लेके आए है ताकि आप सुनिश्चित हो सके की हमे इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं
पॉन्ड्स ब्रांड मे कई वेरियंट उपलब्ध हो जाते है जो एक से बढ़ाकर एक फायदे पहुंचाने मे अच्छी साबित होती है, इस क्रीम के इस्तेमाल से सूरज से निकलने वाली हानिकारक अल्ट्रा वायलेट जो त्वचा मे नुकसान पहुंचाती है उनसे ये Ponds White Beauty Cream रक्षा करती है , इसमे विटामिन बी 3 मोजूद है जो चेहरे से दाग धब्बे को कम करने और त्वचा को निखार बढ़ाने ए मदद करती है , अगर कहीं बाहर जा रहे है और मेकअप नहीं कर पाए तो इस क्रीम से अपने चेहरे को सुंदर और गोरा बना सकते है
Ponds White Beauty Cream
इस क्रीम के लगातार इस्तेमाल करने पर आपके चेहरे से जिद्दी काले धब्बे को कम करके चेहरे को रौनक बढ़ाती है और ये क्रीम सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को कवर देती है , इसमे मोजूद विटामिन बी 3 त्वचा के भीत प्रवेश करके त्वचा को अंदर पोषण प्रदान करती है जिससे कौशिक मे जन्मे बैक्टीरिया को जड़ से खत्म करते है ताकि काले दाग धब्बे नष्ट हो जाए इस तरह से यह Ponds White Beauty Cream चेहरे को की सारे फायदे देने मे सक्षम है जिसे हम आगे इस आर्टिकल मे बात करेंगे
चमकदार त्वचा पाने के लिए बेस्ट क्रीम
आंखो के नीचे का डार्क सर्कल हटाने की बेस्ट क्रीम
यह क्रीम त्वचा की रंगत को धीरे धीरे एक समान सुंदरता प्रदान करती है इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा तुरंत चमकदार और मुलायम हो जाती है यह आपकी त्वचा को गोरी बनाने मे बेहतर वर्क करती है कंपनी का दावा है की दो सप्ताह मे आपकी त्वचा को चिकनी और गोरी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध है तो चलिए जजन लेते है
Ponds White Beauty Cream benifits – पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी क्रीम के फायदे
जैसे की हमने की सारे Ponds White Beauty Cream के फायदे बताए है लेकिन यहाँ हम विस्तार से जन लेते है
खूबसूरत लूक
साथियों Ponds White Beauty Cream त्वचा को एक शानदार लुक देता है और दिखने मे बेहद सुंदर लगता है , इस क्रीम को चेहरे पर लगाने से पहले और बाद मे जब देखेंगे तो हमे एक बड़ा अंतर नजर आएगा। यह हल्की लाइट क्रीम है जो त्वचा पर चिपचिपाहट नहीं देता है और ऑयल भी नहीं छोड़ता है इसीलिए इस क्रीम को ऑयली त्वचा वाले भी इस्तेमाल कर सकते है, यह काफी प्रभावित करने वाली क्रीम है
दाग धब्बे हटाने मे मददगार
अगर चेहरे पर डार्क सर्कल है तो इस क्रीम को लगातार इस्तेमाल करने पर आपके चेहरे से दाग धब्बे गायब हो जायेगे, क्यूंकी इस Ponds White Beauty Cream मे विटामिन बी 3 मोजूद है जो त्वचा के भीतर प्रवेश करके त्वचा को पोषण प्रदान करता है जिससे दाग धब्बे हटाकर त्वचा को निखार देता है, ताकि आपकी त्वचा आकर्षक दिखने लग जाए।
रूखी और बेजान त्वचा के लिए
अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो गई है और आपकी उम्र दिखने लग जाती है तो इस क्रीम का इस्तेमाल आपकी त्वचा को नया लुक प्रदान करने मे मददगार साबित होगी, यह त्वचा को मॉसचराइज़र रखती है , यह एक डे क्रीम है जिसमे गिलसरीन की मात्र पाई जाती है जो त्वचा मे नमी लोक करके रखती है
सूर्य की किरणों से सुरक्षा
सूर्य की किरने हमारी त्वचा मे बड़ा नुकसान करती है जो लोग घर से बाहर धुप मे काम करते है उनके लिए सुबह 10 से 4 बजे तक सूरज की तेज किरणों से निकलने वाली अल्ट्रा वायलेट किरने बेहद क्षति पहुंचाती है तो यह Ponds White Beauty Cream आपकी त्वचा को सुरक्षा कवर प्रदान करती है
घर से बाहर निकलने से 10 मिनट पहले इस क्रीम को खुली त्वचा पर लगा लेना है ताकि आपकी त्वचा की सुंदरता कभी खराब नहीं हो पाए,
Ponds White Beauty Cream use करने का तरीका
पॉन्ड्स क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान
- सबसे पहले साफ पानी से अपने चेहरे को धो लेना है
- अब थोड़ी मात्र मे पॉन्ड्स क्रीम ले और चेहरे और गर्दन पर लगाए
- अब हल्के हाथों से गोलाकार हल्की मलिश करे ताकि अवशोषित हो जाए
- इस क्रीम को रोज दिन मे इस्तेमाल कर सकते है या जरूरत पड़ने पर भी इस्तेमाल कर सकते है
- रात को यह क्रीम इस्तेमाल नहीं कर सकते
Ponds White Beauty Cream के नुकसान
सिक्के के दो पहलू होते है उसी तरह इस Ponds White Beauty Cream के फायदे तो बहुत है लेकिन कुछ नुकसान भी है जिसे जान लेना ही समझदारी है
- इस क्रीम मे की सारे केमिकल का इस्तेमाल हुया है , अगर आप हर्बल क्रीम ढूंढ रहे है तो ये नह इहि
- यह क्रीम तुरंत आपके चेहरे को गोरा बनाती है लेकिन बाद मे वापस आपका चेहरा पहले जैसा हो जाएगा
- इस क्रीम मे spf 15 ++ मोजूद है जो कुछ देर तक सूर्य की किरणों से रक्षा करती है लेकिन लंबे समय तक सूर्य की किरणों से सुरक्षा करने के लिए sanscreen की जरूरत रहेगी
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज का आर्टिकल पढ़कर आपको Ponds White Beauty Cream के बारे मे फायदे नुकसान सब बताने का प्रयास किया है जिससे आप अपना फैसला कर चुके है की आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं , हमारा उदेशय यही था की आपको इस क्रीम के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी मिल सके
धन्यवाद
Team hindigullak