पीतल का भाव
नमस्कार साथियों आज जानते है की मार्केट में Pital rate today यानी की पीतल क्या भाव चल रहा है। वैसे तो आम आदमी अमूमन पीतल का इस्तेमाल बहुत कम करने लग गया। लेकिन पीतल का इस्तेमाल कई जगह बहुत ज्यादा होता है।हम इस आर्टिकल में Pital ka bhav के साथ साथ और भी बहुत कुछ जानने वाले है तो आप अंत तक जरूर बने रहना
एक व्यक्त था जब पीतल का उपयोग बर्तन बनाने मे किया जाता था लेकीन आज समय बादाम चुका है टेक्निकल समय मे पिटक इया इस्तेमाल बरतन के साथ साथ बहुत सारे और धातु बनाने मे काम लियय जाता है ।
Pital Rate Today – पीतल का भाव
सस्ते मे समान खरीदे AMAZONE से
Pital एक मिश्र धातु है । यह तांबा और जिंक धातु के मिश्रण से त्यार होता है। तांबे में जस्ता मिलाने से तांबे का सामर्थ्य और कठोरता बढ़ती है। पीतल को English में brass कहा जाता है और पीतल को संस्कृत में पीत कहा जाता है जिसका मतलब पीला रंग होता है। बहुत सारे लोग पीतल का सामान खरीदते है इसलिए आपका जानना जरूरी है की pital rate today क्या चल रहा है।
गर्दन का कालापन दूर करने का तरीका
Amazone पर दिए गए सबसे शानदार जग जरूर चेक करे
नाम | कितने लिटर | कीमत |
Platinum - Leak Proof - Embossed Engraved Design 100% Brass Jug | 1 लीटर | |
DSH Brass Jug Pitcher Designer Embossed Design | 1 लीटर |
जग की कीमत चेक जरूर करे
एक समय था जब हमारे पूर्वज पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल करते थे। लेकिन आज उन बर्तनों की जगह कांच, स्टील के बर्तनों ने ले ली है लेकिन वर्तमान में पीतल का इस्तेमाल मूर्तियां, पानी की टोटियाँ, मकान की खिड़कियां और दरवाजों की कुंडी, वाद्ययंत्र, और कई प्रकार की सजावटी सामान बनाने में किया जाता है। पीतल से बनी धातु काफी मजबूत और टिकाऊ होती है। ओर दिखने में आकर्षक भी होती है। मंदिर की घंटी हमेशा से पीतल की थी और आगे भी रहेगी । तो चलिए जानते है pital rate today per kg
पीतल का लोटा
यह पीतल का लोटा घर मे बहुत उपयोगी और सुभ माना गया है । ये लोटा पीतल कुमकुम कलश हस्तनिर्मित है जिसे आप घर मे पानी पीने के साथ साथ दिवाली पूजन, पूजा रूम, त्योहार, सूर्य को जल चढ़ाने, चौथ वर्त और भी कई जगह इस लोटे का उपयोग होता है मात्र 300 रुपया का यह बरतन घर मे बहुत सुभ माना जाता है
यह भी पढे
Pital rate today per kg – pital kitne rupaye kilo hai
पीतल शीट 350 से 405
सजावटी और यांत्रिक उद्देश्य में पीतल के उपयोग होने के कारण आने वाले वर्षो में पीतल की मांग अधिक होने की पूरी संभावना है। अगर pital में इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो अच्छा समय है आपके लिए आज Pital price today 350 रुपए से 405 per kg तक पीतल के भाव मार्केट में देखने को मिल जाते है।
दोस्तो अगर आप वायदा बाजार में इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो आपको वहा पर हर रोज पीतल के भावो में उतार चढाव नजर आएगा । अगर आप pital से बने कोई धातु खरीद रहे है तो आपको पीतल की क्वालिटी के अनुसार उसके भाव दिए जायेगे। क्योंकि पीतल की कई क्वालिटी मार्केट में उपलब्ध है। अगर आप पीतल के बने हुए किसी भी प्रकार के बरतन खरीदने की सोच रहे है तो आप अपने नजदीकी मार्केट मे जाकर खरीद सकते है या फिर हमने amazon की लिंक दी है वहाँ से भी अछि कवालिटी के बर्तन खरीद सकते है ।
सस्ते मे समान खरीदे AMAZONE से
What is the rate of 1 kg pital ?
अगर आप पीतल का बना हुआ 1 किलो की घंटी खरीद रहे है तो उसकी कीमत मार्केट मे 1300 रुपये से 1400 किलो होगी जो काफी महंगी है । अब सबसे बड़ी बात ये है की आप पीतल किस उद्देश्य से खरीड रहे है.
दोस्तों पीतल खरीदना और निवेश करना दोनों अलग अलग भाव दर्शाते है । ये आप पर निर्भर करता है की आप क्या सोच रहे है । क्यूंकी वायदा बाजार मे पीतल की कीमत कम है और उसी pital से जब बरतन बनाता है तो उस पर बहुत सारे अलग अलग से इंवेष्ट किया जाता है जिसके कारण pital rate today मे अंतर हो जाता है
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु मेरे द्वारा लिखा गया पोस्ट Pital rat today पढ़कर बहुत सारी जानकारी आप को मिल गई होगी। हमने ये पोस्ट अक्टूबर 2022 में लिखी है तो जाहिर सी बात है पीतल का भाव आने वाले समय में स्टिक नही हो क्योंकि वायदा बाजार घंटे ओर मिनट में अपने बाजार भाव में उथल पुथल करता रहता ह
अगर आप हमारी वेबसाइट से जुड़ना चाहते है और इस प्रकार रोजाना भावो की जानकारी हासिल करना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को नियमित तौर पर विजिट कर सकते है और जान पाएंगे की Pital Rate Today
धन्यवाद
Team hindigullak.com