Paytm कहां की कंपनी है
क्या आपको पता है Paytm kis desh ki company hai शायद आपका जवाब होगा नहीं, क्यूंकि अगर आपको पता होता तो हमारे आर्टिकल पर नहीं होते। वर्तमान में हम जितने डिजिटल हो रखे है उसकी शुरुवात Paytm ने कि है। क्यूंकि Paytm बहुत समय पहले ही आ चुका था Market में, जब हम PhonePe ओर Google pay का नाम भी नहीं सुने थे। ओर आज भी बाजार में प्रत्येक दुकानदार के काउंटर पर online पैसे transfer करने के लिए paytam का क्यूआर कोड जरूर मिलता है जिसे हम scen करके दुकानदार को समान के बदले पैसे ऑनलाइन उसके bank account में भेज देते है।
Paytm kis desh ki company hai
Paytm |
ये सब देखकर आपके मन में भी सवाल जरूर आते होंगे कि आखिर प्रत्येक दुकानदार ओर ग्राहक Paytm पर इतना भरोसा करता है तो इसका खास कारण होगा। कहीं Paytm फ्रॉड तो नहीं है। Paytm चाइनीज कम्पनी तो नहीं है आखिर Paytm kaha ki company hai, Paytm किस देश की कंपनी है, Paytm का मालिक कोन है। इस तरह के सवाल अक्सर हमारे मन में होते है तो आज हम इन सभी सवालों के जवाब लेकर आए जिसमे हम जानेंगे की Paytm का इतिहास क्या है। तो आप इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिए।
Paytm kya hai
Paytm किस देश की कंपनी है ये जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि Paytm क्या है:- Paytm एक प्रकार का ऑनलाइन बैंक है जिसका उपयोग हैं पैसे लेन देन के लिए करते है। आपकी जानकारी हेतु बता दू की Paytm की शुरुवात साल 2010 में सिर्फ मोबाइल रिचार्ज ओर DTH recharge के लिए हुआ था उस वक्त online कोई भी इस तरह का App लोकप्रिय नहीं था ओर लोग भरोसा भी नहीं करते थे। लेकिन इसे लोकप्रिय करने का सबसे बड़ा कारण था केशबेक फीचर। Paytm का केशबेक फीचर्स भारतीय लोगो को बहुत पसंद आया था, तब लोगो ने Paytm को डाउनलोड करना शुरू किया। लेकिन असलियत में paytm को सफलता नोटबंदी के दौरान मिली थी ओर तब से लेकर आज तक paytm ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा
वर्तमान में paytm 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। जो Mobile रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, यात्रा टिकिट, मूवी टिकिट, ऑनलाइन शॉपिंग के साथ साथ दुकानदार, पार्किंग, रेस्तरां, होटल, सब्जी की दुकान ये सभी प्रकार के छोटे मोटे व्यापारी Paytm क्यूआर कोड का इस्तेमाल पेमेंट भुगतान के लिए करते है। Paytm कम्पनी के अनुसार वर्तमान में पूरे भारत में 20 मिलियन से अधिक दुकानदार ओर व्यापारी Paytm क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके भुगतान सीधे अपने bank account में पैसे स्वीकार करते है।
google pay किस देश की कंपनी है ?
flipkart किस देश की कंपनी है ?
Paytm आज ऑनलाइन भुगतान करने वाला सबसे बड़ा भारतीय ऐप बन चुका है। करोड़ों भारतीय Paytm का इस्तेमाल करके अपने रोजमर्रा के ऑनलाइन भुगतान करते है। Paytm मात्र 30mb का ऐप है जो 4.6 🌟 रेटिंग के साथ 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुका है। अगर आप डाउनलोड करना चाहते है तो लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
Paytm कहाँ की कंपनी है
बहुत सारे लोग यही सोचते है की paytm विदेशी कम्पनी है या चाइनीज कम्पनी है। लेकिन आपको जानकर खुशी होगी की paytm एक भारतीय कंपनी है। Paytm App को बनाने वाला व्यक्ति भी भारतीय नागरिक है। जिसका मुख्यालय नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित है। इस ऐप की शुरुवात साल 2010 में हुई थी सिर्फ मोबाइल रिचार्ज ओर डीटीएच रिचार्ज सेवा देना के लिए लेकिन समय के साथ Paytm भी बड़े रूप में अपने बिज़नस को बढ़ाने में कामयाब रहा ओर आज भारत का प्रसिद्ध online भुगतान करने वाला एप्लीकेशन बन गया है।
अब आप जान गए होंगे कि आखिर paytm kis desh ki company hai। अब आप कह सकते है कि paytm कोई विदेशी कम्पनी नहीं है paytm एक स्वदेशी भारतीय कम्पनी है।
Paytm का मालिक कोन है
Paytm का मालिक विजय शेखर शर्मा है। जो एक भारतीय नागरिक है। जिन्होंने इस ऐप को डवलप किया है। Paytm की स्थापना अगस्त 2010 में नोएडा उत्तर प्रदेश में की थी, Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने शुरुवात में इस कम्पनी में 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर रुपया का निवेश करके इस ऐप को लॉन्च किया था।
विजय शेखर शर्मा का जन्म 7 जून 1978 में अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में हुआ था। वर्तमान में Paytm कम्पनी के संस्थापक ओर सीईओ के पद पर कार्यरत है। विजय शेखर शर्मा 2017 में भारत के सबसे युवा अरबपति के रूप निकालकर सामने आए थे, Time Magazine ने 2017 की विश्व सूची में विजय शेखर शर्मा को 100 प्रभावशाली लोगों शामिल किया था। वे उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान यश भारती आवर्ड से सम्मानित भी हो चुके है। साल 2020 में विजय शेखर शर्मा को 2.35 बिलियन संपति के साथ भारत 62 वे अमीर व्यक्ति की सूची में शामिल किया गया। तो आप जान गए होंगे कि paytm कम्पनी के मालिक कोन है।
क्या paytm चीनी कंपनी है
नहीं दोस्तों paytm चाइनीज कंपनी नहीं है यह एक भारतीय कंपनी है । असल भारत के लोगों की धारणा यह बन चुकी है की थोड़ी फेमस कंपनी लगता है विदेशी कंपनी होगी ।
paytm के संस्थापक कौन है
paytm की स्थापना साल 2010 मे विजय शेखर शर्मा ने की थी
यह भी पढ़े
Paytm App क्या करती है
वैसे आपको ऊपर बता दिया गया कि paytm की शुरुवात 2010 में मोबाइल रिचार्ज ओर डीटीएच रिचार्ज सेवा से हुई थी, लेकिन paytm ने हर साल अपने बिजनेस में जबरदस्त बढ़ोतरी करता गया जेसे
• 2013 में paytm ने डेटा कार्ड, पोस्टपेड मोबाईल ओर लैंडलाइन बोल भुगतान सेवा शुरू कर दी गई।
•2014 में Paytm ने अपना पेटीएम वॉलेट लॉन्च कर दिया था जिसे भारतीय रेलवे ओर उबर ने अपने साथ जोड़ लिया जो बाद में बस टिकिट ऑनलाइन भुगतान ओर ऑनलाइन शॉपिंग भी बाजार में लॉन्च कर दिया।
•2015 में paytm ने बिजली बिल, पानी बिल, शिक्षा शुल्क को जोड़ लिया
•2016 में paytm ने अपना बिजनेस बढ़ाकर मूवी टिकिट, के साथ साथ फ्लाइट टिकिट बुकिंग ओर पेटीएम क्यूआर कोड भी लॉन्च किया था
•2017 में paytm ऐप को 100 मिलियन डॉउनलोड करने वाला पहला भारतीय भुगतान ऐप का रिकार्ड अपने नाम किया था। ओर paytm ने अपना paytm गोल्ड लॉन्च कर दिया था।
•2018 में paytm ने मोबाइल गेमिंग प्लेटफार्म गेमपिंड लॉन्च किया ओर साथ में 9 करोड़ रुपया निवेश करके paytm money लॉन्च किया जो म्यूचल फंड ओर शेयर बाजार जेसे क्षेत्र में काम कर रहा है
इस तरह Paytm ने अपना बिज़नस को बहुत बड़ा रूप दिया जो आज किसी की पहचान का मोहताज नहीं हैं।
Paytm के मालिक का क्या नाम है ?
Paytm की शुरूआत कब हुई थी ?
Paytm किस देश का App है – Paytm kon se desh ka app hai
Paytm का मुख्यालय कहां पर है ?
Paytm डाउनलोड केसे करे ?
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हूं कि आप अब जान गए की ,Paytm kis desh ki company hai हमने इस आर्टिकल में paytm कम्पनी के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करनवाने की पूरी कोशिश की ओर एक बात जरूर कहेंगे की Paytm की सेवा बहुत ही अच्छी है ओर सुरक्षित भी है, अगर आप paytm ऐप डाउनलोड करने के इच्छुक है तो आपको उपर लिंक दी गई है। परन्तु आप पर कोई दबाव नहीं की ऐसा करो। हमारा काम paytm के बारे में आपको जानकारी देने का है। hindigullak.com किसी भी ऐप की सत्यता की गारंटी नहीं देता
में आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप को पसंद आसी होगी। इस आर्टिकल (paytm कहां की कंपनी है) से सम्बन्धित कोई भी सवाल आपके मन में हो तो बेझिझक आप कॉमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको हमारे आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला है तो facebook, ओर WhatsApp ke माध्यम से अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी जान सके कि आखिर Paytm किस देश की कंपनी है,( Paytm konse desh ki company hai)