मुल्तानी मिट्टी मे 3 चीज मिक्स करो फिर देखो चेहरे की रौनक – Multani Mitti Face Pack In Hindi

Spread the love

Multani Mitti Face Pack In Hindi

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल चेहरे पर सदियों से चला आ रहा है। जब साबुन और क्रीम नही हुआ करती थी तब मुल्तानी से चेहरे को साफ और चमकदार बनाते थे और आज भी दूर दराज गांवों मे क्रीम का नही मुल्तानी मिट्टी के साथ कुच्छ बेहतरीन तत्व मिलाकर अपने चेहरे से कई प्रकार की परेशानी दूर करते है ताकि चेहरे की चमक बढ़ने लग जाए। और यह बेहद सफल और कामयाब मंत्र है तो चलिए आज हम इस आर्टिकल मे जाने है multani mitti face pack in hindi 

multani mitti face pack in hindi

अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे, काले दाग, रूखी त्वचा, ऑयली त्वचा या बेजान त्वचा की समस्या है तो आप लगातार 15 दिन मुल्तानी मिट्टी के साथ कुछ गुणकारी तत्व मिलाकर अपने face पर लगाए ताकि आपको बेहद अच्छा परिणाम मिल सके

अगर आप इस multani mitti face pack को दिए गए नियम अनुसार इस्तेमाल करते है तो वाकई मे आपको बेहतर परिणाम मिलेगा , क्यूंकी मुल्तानी मे मिट्टी मे कुच्छ एसे गुणकारी तत्व पाए जाते है जो त्वचा के भीतर प्रवेश करके जमी हुई गंदगी को साफ करता है और चेहरे पर निखार पैदा करता है तो चलिए जानते है

मुल्तानी मिट्टी फेस पेक से फोड़े फुंसी कैसे हटाए

अगर आपके चेहरे पर फोड़े, फुंसी, जैसी समस्या है और आप परेशन हो चुके अलग अलग क्रीम का इस्तेमाल करके तो अब आप देशी नुस्खे से अपने चेहरे की समस्या इस multani mitti face pack in hindi  के इस्ते माल से दूर कर सकते है

फोड़े फुंसी को दूर करने के लिए एक कटोरी मे 2 चमच मुल्तानी मिट्टी भिगो दे कुछ देर बाद पानी निकालकर उसमे 2 चमच शहद और हल्दी का पावडर मिलाकर अच्छा स घोल तयार करेंगे  तो यह multani mitti face pack बन जाएगा । अब आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले

अब इस  multani mitti face pack को अपने चेहरे पर लेप लगा ले 15 मिनट बाद चेहरे को धो ले या कीर्या लगातार 15 से 20 दिन हर रोज करेंगे तो आपके चेहरे से फुंसी, फोड़े , जैसी समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी तो

अगर आप यह फेस पेक online मंगवाना चाहते है तो और भी कई सामग्री मिलेगी इसके अंदर \

multani mitti face pack

amazone पर कीमत देखे

गोरा होने का फेश वॉश 

गोरा होने का क्रीम 

 

 मुल्तानी मिट्टी फेस पेक से पिंपल कैसे हटाए

अगर चेहरे पर पिंपल की समस्या है और आप क्रीम , face वॉश का भी इस्तेमाल कर चुके या अभी कुछ भी इस्तेमाल नही किया है तो आप multani mitti face pack का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को सुंदर और साफ बना सकते है

इसके लिए एक कटोरी मे 2 चमच मुल्तानी मिट्टी और एक चमच नीम पती का पावडर को मिक्स कर ले और उसमे नींबू का रस मिला ले और थोड़ा पानी डालकर अच्छे से घोल त्यार करके फेस पेक बना ले और अपने चेहरे पर लेप लगा ले ,

सूखने के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से हल्के हाथ से धो 15 दिन लगातार एसा करते रहने से आपके चेहरे से पिंपल जड़ से गायब हो जायेगे और चेहरे की चमक सब को हैरान करने लग जाएगी और त्वचा मे निखार आएगा

ड्राई स्किन के लिए मिल्टनी मिट्टी फेस पेक

अगर अपक चेहरे की त्वचा रूखी और बेजान है multani mitti face pack को चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते है , यह नुस्खा अपने चेहरे पर 15 दिन हर रोज इस्तेमाल करे परिणाम आपके सामने खुद आएगा

इसके लिए एक कटोरी  मे मुल्तानी मिट्टी और शहद को मिक्स करे और अच्छे सा पेस्ट त्यार करे और अपने चेहरे पर लेप लगा ले और सूखने पर अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले , बहुत गुणकारी होने वाला है यह आपके चेहरे की त्वचा को मॉसचराजर बनाए रखेगी और चेहरा मे निखार और चमक आ जाएगी

 

तो उम्मीद है आपके सारे सवालों के जवाब आज के इस multani mitti face pack in hindi आर्टिकल मे मिल गए होंगे , हमारा ब्लॉग अगर आपको पसंद ये है तो कॉमेंट करके जरूर बताए


Spread the love