Jethalal biography in hindi – जेठालाल ( दलीप जोशी) जीवन परिचय

Spread the love

जेठालाल गडा( Jethalal biography in hindi ) वास्तविक नाम दिलीप जोशी (daleep joshi) जी, इस नाम से शायद ही कोई भारत में जानता ही, पूरा भारत जेठालाल के नाम से जानते हैं। टेलीविजन जगत के जानेमाने कलाकार तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाले दलीप जोशी आज अपनी पहचान के मोहताज नहीं है। सलमान खान के साथ “मैने प्यार किया” से शुरुवात किया अपनी केरियर ओर आज जेठालाल किस ऊंचाई पर पहुंचे, उनके जीवन में क्या क्या कठिनाइयां आई ये सब इस लेख में सरल भाषा में जानेंगे।

Jethalal Tarak Mehta ka Ulta chasma

 

Jethalal Tarak Mehta ka Ulta chasma
Jethalal Tarak Mehta ka Ulta chasma

 

 

 

 

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत hindigullak.com वेबसाइट पर आज इस लेख में Jethalal (Dilip Joshi) Age, Wife, Family, Children, Bio, Tarak Mehta ka Ulta chasma सब सवालो के जवाब जानेंगे ।

 

 

जेठालाल गड़ा (दिलीप जोशी) ने अपने कैरियर की शुरूआत सलमान खान के साथ “मैंने प्यार किया है” से शुरू की उसके बाद “हम आपके हैं कौन” शाहरुख खान के साथ फिर भी “दिल है हिंदुस्तानी” जैसी फिल्मों में दिलीप जोशी ने काम किया लेकिन फिल्मी दुनिया में दिलीप जोशी को कामयाबी नहीं मिली

लेकिन जब टीवी पर आए जेठालाल बनकर तब दिलीप जोशी की दुनिया ही पलट गई, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” एक ऐसा शो है जिसने पिछले 13 वर्ष से भारत को बहुत मनोरंजन करवाया है जब ये शो शुरू हुआ था 2008 में उस वक्त कॉमेडी छोटे पर्दे पर ना के बराबर था और जैसे ही “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो SAB टीवी पर रिलीज हुआ तो देखते ही देखते इस सो ने बहुत कामयाबी हासिल की। ओर ये शो भारत ने नम्बर 1 शो बन गया। आज हम जेठलाल के जीवन के मजेदार किस्से जानेंगे Jethalal biography in hindi

 

दुनिया के टॉप 10 मार्शल आर्ट अभिनेता विद्युत जामवाल का जीवन परिचय जरूर पढ़ें

 

स्वामी विवेकानंद की लाइफ स्टोरी जानने के इच्छुक हो तो जरूर पढ़ें

 

 Jethalal biography in hindi  –

 

जेठालाल चंपकलाल गडा जीवन परिचय

 

जेठालाल असली नाम= दिलीप जोशी

•जेठालाल असली उम्र(age) = 53 साल

•जन्म की तारीख= (dob) 26 मई 1968 हो

•जेठालाल की ऊँचाई = 165 सेमी

•जेठालाल का वजन = 80 किलो

•जेठालाल बीवी का नाम= जयमाला जोशी

•जेठालाल सीरियल = तारक मेहता का उल्टा चश्मा, •जेठालाल फिल्मे = मैंने प्यार किया, हम पंछी इक डाल के

•जेठालाल का धर्म= हिंदू

जेठालाल की पत्नी का नाम = जयमाला जोशी

जेठालाल बच्चे कितने = ऋत्विक जोशी और नेयती जोशी

•जेठालाल प्रेमिका = ज्ञात नहीं है

•जेठालाल धूम्रपान करता है?= ज्ञात नहीं है

•जेठालाल शराब पीता है?= नहीं

•जेठालाल का जन्म स्थान = गोसा गाँव, पोरबंदर, गुजरात, भारत

•राशि चक्र = सूर्य राशि मिथुन

•राष्ट्रीयता = भारतीय

•कॉलेज= नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड

इकोनॉमिक्स, मुंबई

•शैक्षणिक योग्यता= बी.कॉम

•फ़िल्म डेब्यू=   मैने प्यार किया 1989

हंसी हंशीलाल गुजराती फिल्म 1992

•टीवी डेब्यू=  हम पंछी एक डाल के

जेठालाल जाती= गुजराती ब्राह्मण 

Jethalal Family
जेठालाल बीवी ओर बच्चो के साथ

 

 


दलीप जोशी (जेठालाल)का शुरुवाती जीवन

 

दलीप जी का जन्म 12 मई 1968 गोसा पोरबंदर गुजरात में हुआ है,दलीप जोशी बचपन से ही नाटकों पति बहुत रुचि रखते थे। इसी रुचि को देखकर स्कूल स्टाफ ने एक नाटक में अभिनय करने का मोका दिया, तो दलीप जी बताते हैं कि उस नाटक के बाद मुझे एक्टिंग भूत सर पर चढ गया।

 

उसके बाद दलीप जोशी जी ने लिटिल थियेटर अकादमी में शामिल हुए ओर उनका पहला नाटक था ए रणछोड़ रंगीला,

उसके बाद इनको काई गुजराती नाटकों में अभिनय करने का मोका मिला बापू तेम कमल कारी , जलसा करो जयंतीलाल आदि ।

 

उसके बाद दलीप जोशी अपनी पढ़ाई के लिए मुंबई आ गए। ओर N M Comer’s कॉलेज में बीकॉम के लिए दाखिला करवाया । उस वक्त कॉलेज में भी जेठालाल किसी हीरो से कम नहीं थे क्यूंकि वाहा पर भी कई नाटकों में अभिनय किया ओर कई पुरस्कार जीते जिससे वो पॉपुलर भी हो गए

कोलेज टाइम में दलीप जोशी जी को 3 बार इंडियन नेशनल थियेटर द्वारा बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा गया था।

 


दिलीप जोशी (जेठालाल) का फिल्मी कैरियर

Jethalal Tarak Mehta ka Ulta chasma

 

 

इतनी पॉपुलरटी मिलने के बाद हर कोई फिल्मों में जाने का विचार जरूर करेगा। ऐसा ही दिलीप जोशी ने कॉलेज से निकलने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखने का विचार किया उन्होंने कई जगह अपना ऑडिशन दिया

 

संभोग से 1989 में “मैंने प्यार किया” सलमान खान की फिल्म के ऑडिशन चल रहे थे तो दिलीप जोशी ने भी अपना ऑडिशन दिया और उस फिल्म में रामू नौकर का किरदार मिला । फिल्म सुपरहिट हुई बड़े बड़े सितारे को शोहरत खूब मिली उस फिल्म में लेकिन दिलीप जोशी को इसमें कुछ नहीं मिला।

 

तो एक बार फिर उनका स्ट्रगल शुरू हो गया बाद में एक 1992 में गुजराती फिल्म मिली उसमें भी किरदार निभाया लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाई

 

1994 में सूरज बड़जात्या एक फिल्म बना रहे थे सलमान खान के साथ फिल्म का नाम “हम आपके हैं कौन” था। इस फिल्म में दिलीप जी को भोला का रोल मिला। फिल्म सुपर हिट हुई और इस बार दिलीप जोशी को भी अच्छी खासी प्रसिद्धि मिली

 

लेकिन दोस्तों सफलता इतनी जल्दी भी नहीं मिलती दिलीप जी को फिर स्ट्रगल करना पड़ा और कई छोटी-मोटी फिल्मों में रोल किए लेकिन बड़ा रोल अब भी नहीं मिल रहा था

 

इसके बाद दिलीप जी ने छोटे पर्दे यानी टीवी सीरियल की तरफ अपना रुख किया तो वहां पर उन्होंने कई सालों तक टीवी सीरियल में काम किया जैसे कोरा कागज है दाल में काला शुभ मंगल सावधान हम सब बाराती है हम सब एक जैसे बहुत सारे सीरियल में दिलीप जोशी ने काम किया और अपना नेटवर्क भी बना लिया लेकिन प्रसिद्धि अब भी बाकी थी पैसे अच्छे खासे आ रहे थे लेकिन नाम नहीं कमा पाए।

 

इस तरह दिलीप जी टीवी सीरियल के साथ साथ फिल्मों में भी काम करते गए।

दिलीप जोशी एक इंटरव्यू में बताते हैं की 2007 व 2008 में मेरे पास कोई भी काम नहीं था 2008 में असित कुमार मोदी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे वह एक टीवी सीरियल ला रहे थे जिसका नाम तारक मेहता का उल्टा चश्मा था।Jethalal biography in hindi

 

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में ऐसे मिला जेठालाल का रोल

 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में दिलीप जोशी को चंपकलाल गड़ा यानी जेठालाल के पिता का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन दिलीप जी ने कहा कि मुझे जेठालाल का रोल करना ह। इस पर कई देर बहस हुई ओर आखिर असित कुमार मोदी जेठालाल के रोल के लिए मान गए और ऑडिशन भी कंफर्म हो गया

 

और इस बार दिलीप जोशी की किस्मत पलट चुकी थी और अशोक ने छोटे पर्दे पर बहुत बड़ी लोकप्रियता हासिल की जेठालाल का किरदार हर घर में चर्चित हो गया और इस सोने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इस शो के लिए जेठालाल को कई अवार्ड मिले और उनकी जिंदगी बदल गई।

दलीप जोशी (जेठालाल)की फिल्में jethalal movies

 

•1989 मैने प्यार किया

•1992 हूं हंसी हंशिलाल

•1994 हम आपके हैं कौन

•1996 यस गोपी

•1999 सर आंखों पर

•2000 फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420

•2001 वन टू का फोर

•2002 दिल है तुम्हारा

•2008 फिराक देवेन

•2009 what is rashee, ढूंढ़ते रह जाओगे

उसके बाद दलीप जोशी की कोई फिल्म नहीं आई

 

दलीप जोशी (जेठालाल) टीवी सीरियल jethalal TV serial

 

•हम पंछी एक डाल के

•कभी ये कभी वो

•क्या बात है

•दाल में काला

•कोरा कागज़

•हम सब एक हैं सोहन खाचरू

•कुडकुड़िया हाउस नंबर 43

•पप्पू परदेसी

•शुभ मंगल सावधान

•मेरी बीवी कमाल की

•आज के श्रीमन श्रीमति

•अगदाम बगदाम तिगदम

•हम सब बाराती

•तारक मेहता का ओल्लाह चश्मा

 

 

जेठालाल (दलीप जोशी) सैलरी क्या है

 

 

दिलीप जोशी ने जब से तारक मेहता उल्टा चश्मा सीरियल में काम करना शुरू किया है उसके बाद भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है और वह 1 एपिसोड के लगभग 80000 से 100000 तक शुल्क लेते हैं कुल संपत्ति कितनी है इसका तो ज्ञात नहीं परंतु मिलियन में नेटवर्क है दिलीप जोशी का

 

निष्कर्ष

 

दोस्तो आज समय में जो एक्टर अच्छा अभिनय करके हम लोगो का मनोरंजन करते हैं वो कहीं न कही अपने लाईफ में बहुत बड़ा स्ट्रगल करके आया । ऐसे ही कहानी जेठालाल ( दलीप जोशी) की जिन्होंने बहुत लंबा रास्ता तय करने के बाद इतनी ऊंचाई पर पहुंचे है।

 

दोस्तो उम्मीद करता हूं की हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट Jethalal biography in hindi  मे हमने Jethalal  (Dilip Joshi) Age, Wife, Family, Children, Bio, Tarak Mehta ka Ulta chasma बहित कुछ लिखा है तो आप लोगों को पसंद आई होगी। इसी तरह की पोस्ट को हमेशा के लिए पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हो और हमसे जुड़ सकते हो ।आपके मन में और भी कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछना।

 

 

 


Spread the love