Jaguar कहां की कंपनी है:-
नमस्कार दोस्तो hindigullak.com आपका स्वागत करता है। आज बात करने वाले है दुनिया की सबसे प्यारी और लग्जरी कार Jaguar कार के बारे में क्योंकि आजकल इस कार की चर्चा काफी हद तक बढ़ रही है। भारत के फेमस Youtubers इस कार का कई बार रिव्यू कर चुके है और इस कार की राइडिंग भी करके बता चुके है परन्तु लोगो के मन में अभी सवाल है जो इस आर्टिकल में जानेंगे। जैसे Jaguar kaha ki company hai। jaguar का मालिक कौन है। Jaguar कार की एवरेज कितनी है। Jaguar कम्पनी का मुख्यलय कहां पर है।
Jaguar kaha ki company hai
आज भारत ही नहीं दुनिया के लगभग सभी शहरों में बड़े बड़े बिजनेस मैन, सेलिब्रेटी, खिलाड़ी, एक्टर सब लोग लग्जरी कारों के शौकीन है। आजकल सभी फिल्मों में इन लग्जरी कारों का इस्तेमाल करते है जैसे Jaguar, BMW, Rolls Royce, ये कार देखने वाले को अपनी तरफ आकर्षित करती है और एंट्री बहुत जबरदस्त होती है। इसलिए बहुत सारे पाठको के मन में जानने की इच्छा रहती है की आखिर इन कारों को डिजाइन कौन करता है। तो हमने इन सभी लग्जरी कारों के बारे में आपको जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है तो अब चलिए जानते है jaguar कहां की कंपनी है।
यह भी पढ़े
lemborghini किस देश की कंपनी है ?
Hyundai किस देश की कम्पनी है??
Jaguar कहां की कंपनी है – jaguar belong to witch country
Jaguar kaha ki company hai
Jaguar car’s limited:- यह एक ब्रिटिश देश की लग्जरी कार निर्माता कंपनी है जिसका मुख्यालय इंग्लैंड देश के कोवेंट्री शहर में स्थित है। Jaguar कंपनी की स्थापना साल 1922 में हुई थी उस वक्त इस कंपनी का नाम स्वालो साइडकार ( Swallow Sidecar Company) था। जिसे शॉर्ट में SS कम्पनी के नाम से जाना जाता था। लेकिन उस वक्त इस कंपनी में कार नहीं बल्कि मोटरसाइकिल साइडकार का निर्माण किया जाता था। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1945 में इस स्वालो साइडकार कम्पनी का नाम बदलकर Jaguar कर दिया था जो सभी को अचंभित और आकर्षित करने लगा।
Jaguar Ka Malik Kaun Hai
Jaguar कंपनी जो इंग्लैंड की एक लग्जरी कार निर्माता कंपनी है। वर्तमान में Jaguar कंपनी की ओनरशिप मार्च 2008 से भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड के पास है मतलब Jaguar कंपनी टाटा ग्रुप के स्वामित्व में सहायक कंपनी कर तोर पर काम कर रही है। वर्तमान में jaguar कंपनी के चेयरमैन भारत के महान व्यक्ति Ratan Tata है, सीईओ Ralf Speth और Managing Director Mike O’Driscoll है।
Jaguar कंपनी के संस्थापक William Lyons और William Walmsley थे जिन्होंने इस कम्पनी किं स्थापना 4 सितंबर 1922 की थी। उस वक्त इस कंपनी का नाम स्वालो साइडकार कम्पनी (S.S. Company) रखा था। लेकिन में बाद इसका नाम बदलकर Jaguar कम्पनी रख दिया।
Sir विलियम लायंस और उनके साथी विलियम वाल्मस्ले दोनो बाइक्स में काफी रुचि रखते थे । और खास बात उस दौर में यात्री कार भी नही हुआ करती थी। मोटरसाइकिल में रुचि रखने की वजह से इन दोनो इंग्लैंड के महानुभावों में अपना व्यवसाय मोटरसाइकिल बनाने के रूप शुरू किया। लेकिन 2008 से jaguar का मालिक टाटा ग्रुप है तो अब आप समझ ही गए होंगे की Jaguar ka malik Kaun hai
यह भी पढ़े
Rolls Royce किस देश की कम्पनी है?
Jaguar kis desh ki company hai
Jaguar इंग्लैंड देश की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी है। जिसका मुख्यालय Coventry, England, Great Britain में स्थित है।
Jaguar कार की एवरेज कितनी है
जगुआर कार की एवरेज मॉडल के अनुसार अलग अलग बताई गई है लेकिन अनुमानित तौर पर इस कार की एवरेज 10 km प्रति लीटर है। कई मॉडल इससे अच्छा माइलेज देते है और कई इससे कम माइलेज देते है।
भारत में जगुआर कार की कीमत
भारत में Jaguar की सबसे सस्ती कार 46.64 लाख रुपए की है जो एक्स शोरूम प्राइस है। ओर जगुआर की सबसे महंगी कार की कीमत 1.08 करोड़ रुपया है।
हालंकि हम इस आर्टिकल में कुछ जगुआर के मॉडल और कीमत के बारे में लिस्ट कर रहे है आप पढ़ सकते है।
Jaguar XE ₹ 46.64 Lakh
Jaguar XF ₹ 71.60 Lakh
Jaguar F-Pace ₹ 74.84 Lakh
Jaguar F-Type ₹ 97.93 Lakh
Jaguar I-Pace ₹ 1.08 Crore
इन करो के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करना चाहते है तो आप इस carwale.com पर क्लिक करके जान सकते है।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु आज का आर्टिकल Jaguar kaha ki company hai पढ़कर आपको इस कार निर्माता कम्पनी के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी। हमने पूरी कोशिश की है कोई भी सवाल इस आर्टिकल में छूट न जाए। इसके बाद बावजूद भी आपके मन इस आर्टिकल से संबधित कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर पूछना hindigullak.com जल्द ही आपसे संपर्क करेगा
आशा करता हु आज का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके कि आखिर Jaguar kis desh ki company hai और jaguar ka malik Kaun hai।