benefits coconut oil for face
नारियल तेल की गुणवता हर कोई नहीं जान पाया लेकिन जिसने भी इस तेल की गुणवता को पहचान लिया है उसकी चमक सबसे अलग रहने वाली इस सर्दी के मौषम मे , आज ज्यादातर युवा नारियल तेल को नकारा घोषित करके महंगे महंगे hair ऑइल को सपोर्ट करते है जो बालों को लहराने मे मस्त रहते है। लेकिन नारियल बालों से ज्यादा हमारी स्किन को फायदा पहुंचता ये बहुत कम लोग जानते है।
hindigullak आज इस आर्टिकल मे बताने वाला है की जब रात को सोने से पहले नारियल तेल को चेहरे पर लगते है तो इसके क्या क्या फायदे मिल सकते है , और ये जानकारी आपको इस सर्दी मे बहुत लाभ पहुंचाने वाली है । आज बहुत सारे लोग इस ठंड मे अपनी त्वचा को रूखापन से बचाए रखने के लिए न जाने क्या क्या जतन नहीं करते लेकिन coconut oil for face के बारे मे जान जाओगे तो बाकी सब भूल जाओगे
Coconut Oil For Face – चेहरे के लिए नारियल तेल
नारियल तेल मे औषधीय गुन पाए जाते है जो बालों ओर त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है और यह नारियल तेल आपकी स्किन की कई सारी ससमस्या से छुटकारा दिला सकता है। लेकिन यह कोई गंभीर बीमारी का उपचार नहीं। परंतु इसके इस्तेमाल से होने वाली समस्या से बचा जा सकता है।
यह तेल सर्दियों मे आपके लिए सोने पे सुहाग जैसे काम करेगा शर्त ये रहेगी की वो नारियल तेल ओरिजनल होना चाहिए उसमे किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं होनी चाहिए अन्यथा वो परिणाम काभी नहीं मिलेगा।
Coconut Oil For Face से चेहरे की स्किन रहेगी जवान और खूबसूरत
अगर आपकी स्किन मे झाइयाँ और झुर्रियां पड़ने लगी और त्वचा लटकने लगी है तो आपका चेहरे बुढ़ापा दर्शाने लगेगा क्यूंकी बढ़ती उम्र का यह पहल कदम होता है इसे मे आपको नरियाल तेल का इस्तेमाल बहुत जरूरी है क्यूंकी नारियल तेंल मे विटामिन ई और ए पाया जाता है जो त्वचा की फाइन लाइन को कम करके त्वचा को पोषण प्रदान करता है जिससे स्किन टाइट होने लागटी है। तो रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर नारियल तेल लगाकर सो जाना है यह आपके चेहरे की स्किन मुलायम और खूबसूरत बनाएगी,
benefits coconut oil for face – नारियल तेल चेहरे पर लगाने के फायदे
स्किन से रूखापन गायब हो जाएगा
सर्दियों मे हमारी त्वचा से नमी गायब होने लगती है जिससे त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है जिसे आजकल ड्राइ स्किन भी बोलते है। तो अगर आपको यह परेशानी सताने लगी है तो यकीन मानिए 10 दिन मे आपकी स्किन से रूखापन गायब हो जाएगा। और आपकी स्किन कोमल और मुलायम होने के साथ साथ मॉइश्चराइज़ भी रहेगी।
इसीलिए दिन मे नहाने के तुरंत बाद पूरे शरीर पर नारियल तेल की हल्की मालिश करके 10 मिनट धूप मे बेथ जाना है ताकि नारियल तेल त्वच के अंदर अवशोषित हो जाए और रात को सोने से पहले चेहरे, गर्दन और हाथ पर नारियल तेल की मालिश करनी है , आप दंग हो जाओगे
डार्क स्पॉट गायब हो जायेगे – Coconut Oil For Face
अक्सर हम अपने चेहरे को सुंदर और खूबसूरत बनाने के लिए न जाने क्या क्या प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लग जाते है और ध्यान नहीं देते , इसे मे जब इन क्रीम और पावडर को लगाना बंद कर देते है और चेहरे पर इनका साइड इंफेक्ट पड़ता है जिससे चेहरे पर दाग और धबे पड़ने लगएते है जो हमारी सारी मेहनत पर पानी फेर देते है । तो अगर आपके चेहरे पर किसी भी कारण से दाग धब्बे पद चुके है तो निश्चित तौर पर रात को सोने से पहले Coconut Oil For Face पर लगाना शुरू कर दीजिए परिणाम जरूर मिलेग
चेहरे से सूजन कम होती है
कई बार देखने मे आया की किसी कारण वॉश चेहरे पर सूजन आने लगती है जो गंभीर समस्या होती है इससे चेहरे पर खुजली आने लगती है और चकते बन जाते है तो आप परेशान नहीं होना बस आज से Coconut Oil For Face पर लगाना शुरू कर देना है दिन और रात दोनों समय लगते रहना है आपको 15 दिन मे बहुत बड़ा फरक नजर आने वाला है ,