Sparrow In Hindi
नमस्कार साथियों आज हम बात करेंगे गाँव की रौनक नन्ही चिड़िया गौरैया के बारे मे About sparrow in hindi क्यूंकी यह छोटे आकार का पक्षी धीरे धीरे विलुप्त होने की कगार पर है इसीलिए इसके बारे में जानकारी बहुत आवस्यक है । सरकार sparrow को बचाने के लिए कई प्रयास कर रही है । लेकिन आम आदमी के पास ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंच पाना ही इस नन्हे पक्षी को बचाया जा सकता है । क्यूंकी गौरैया बहुत मनमोहक पक्षी है जिसकी जानकारी लोगों के पास नहीं है तो चलिए जानते है गौरैया चिड़िया के बारे में
गौरैया छोटे, बीज खाने वाले पक्षी हैं जो दुनिया के लगभग हर हिस्से में पाए जाते हैं। गौरैया (sparrow) को साधारण भाषा में चिड़ीया कहा जाता है। गौरैया की कई अलग-अलग प्रजातियां हैं, और वे अपने भूरे रंग और भूरे पंखों के लिए जानी जाती हैं। वे आम तौर पर झुंड में रहते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों मे घरों में बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। गौरैया चिड़िया हमारे गांव, घर, आंगन और गलियों में हमेशा चहकने वाली पहचान है। परंतु अब धीरे धीरे इस चिड़िया की संख्या में गिरावट आने लगी जिसके कई कारण हम आगे चर्चा करेंगे। Sparrow in hindi
About sparrow in hindi – Sparrow in hindi
sparrow चिड़िया को हिंदी गौरैया के नाम से जाना जाता है
गौरैया अपने विशिष्ट गीतों और आवाजों के लिए जानी जाती हैं, जो प्रजातियों के बीच व्यापक रूप से भिन्न हो सकती हैं। वे पेड़ों, झाड़ियों और यहां तक कि खाली पड़े विभिन्न स्थानों में घोंसले बनाने की अपनी प्रवृत्ति के लिए भी जाने जाते हैं। फसलों और बगीचों को नुकसान पहुंचाने की प्रवृत्ति वाले कीटो को खाती है इसीलिए गौरैया को किसान प्रेमी भी कहते है ।
गौरैया छोटी, पैसरीन पक्षी हैं जो कि पैसेरिडे परिवार से संबंधित हैं। वे यूरोप, एशिया, अफ्रीका और अमेरिका सहित दुनिया के लगभग हर हिस्से में पाए जाते हैं। गौरैया अपने छोटे आकार, भूरे और हल्के सफेद रंग के पंखों और विशिष्ट गीतों के लिए जानी जाती हैं। गौरैया की चोंच और पैर हल्के पीले रंग के होते है। इसका जीवन काल 3 से 5 वर्ष होता है।
sparrow ग्रामीण इलाको में सबसे ज्यादा निवास करने वाली छोटी चिड़िया है। यह पक्षी शहरी क्षेत्र भीड़ भाड़ इलाको में कम रहना पसंद करती है
गौरैया अवसरवादी फीडर के रूप में जाना जाता है, गौरैया विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे बीज- दाने, कीड़े – मकोड़े, फल – सब्जी खाते हैं।
गौरैया आम तौर पर लंबाई में 5 से 7 इंच के बीच होते हैं और 25 से 40 ग्राम के बीच वजन होता हैं। इनका जीवन काल 3 से 5 साल होता है, यह sparrow in hindi है
BPL क्या होता है ? जानिए सम्पूर्ण जानकारी
Sparrow in hindi – गौरैया की खास बाते
- गौरैया (Sparrow) पक्षी पेड़ो और घरों में घोंसला बनकर रहना पसंद करती है। और हमेशा झुंड में रहना पसंद करती है।
- यह छोटा पक्षी लगभग हर क्षेत्र में पाया जाता है जैसे एशिया महाद्वीप, यूरोप महाद्वीप, अफ्रीका और अमेरिका में पाई जाती है।
गौरैया पक्षी का वैज्ञानिक नाम passer domesticus होता है। - इस चिड़िया (Sparrow) की दुनिया मे 43 से अधिक प्रजाति पाई जाती है
गौरैया पक्षी देखने में बहुत मनमोहक और आकर्षक होता है। इसकी आवाज भोर के समय में बहुत ज्यादा सुनने को मिलती है। - वर्तमान में घटती गौरैया (sparrow) की संख्या का मुख्य कारण मोबाइल टावर से निकलने वाली तरंगे है जिसकी वजह से गौरैया की संख्या कम होती जा रही है इसीलिए 20 मार्च को गौरैया दिवस के रूप मनाया जाता है। ताकि इनको बचाया जा सके।
- दिल्ली और बिहार राज्य के राज्य पक्षी गौरैया है।
- गौरैया पक्षी मनुष्य के बनाए हुए हुए घरों के आसपास रहना ज्यादा पसंद करते हैं। लोग जहां भी घर बनाते हैं देर सवेर गोरिया के जोड़े वहां रहने पहुंच ही जाते हैं यह चिड़िया लगभग हर तरह की जलवायु में रह सकती है लेकिन पहाड़ी इलाकों में कम दिखाई देती है। तो About sparrow in hindi कैसी लागि जानकारी
Sparrow diet in hindi – गौरैया का भोजन
गौरैया sparrow सर्वहारी पक्षी होता है जो मांस और अनाज दोनो का भोजन करता है। यह पक्षी आमतौर पर गांवों में रहने वाले लोगो से ज्यादा परिचित होता है और हमेशा उनके पास रहते है इसीलिए इनको ज्यादातर भोजन शाकाहारी मिलता है जैसे बाजरा, गेंहू, चावल, दाल और रोटी के टुकड़े खाने को मिलते है। इसके अलावा गौरैया को पेड़ो में छोटे छोटे कीट पतंग का भी भोजन करते है। साथ में हरी सब्जी के फूल कंद मूल भी खाने में शामिल होता है। इसीलिए गौरैया एक सर्वाहारी पक्षी माना जाता है।
Information about sparrow in hindi – गौरैया चिड़िया के बारे में जानकारी
1. Sparrow (गौरैया) मूल रूप से अफ्रीका की एक प्रजाति है । गौरैया एक भूरे और हल्के सफेद रंग का पक्षी होता है। जो छोटे आकार का पक्षी होता है। जिसे चिड़िया भी कहते है। गौरैया पक्षी की लंबाई 5 से 7 इंच के बीच होती है और इसका वजन 25 से 40 ग्राम के बीच होता है।
2. गौरैया Sparrow पूरे भारत में पाई जाने वाली चिड़िया है जो अक्सर पेड़ और घरों में घोंसला बनाकर रहती है। यह पक्षी ज्यादातर झुंड में रहती है। गौरैया अक्सर ग्रामीण इलाको में ज्यादा पाई जाती है। जहां शोर शराबा कम और पेड़ो की संख्या अधिक होती है वही रहना पसंद करती है।
3. गौरैया नर और मादा को पहचानना बहुत आसान है। नर गौरैया की गर्दन के पास और सर के ऊपर काला रंग का धब्बा होता है जो मादा गौरैया के नही होता है। नर गौरैया मादा गौरैया के मुकाबले आकार में थोड़ा छोटा होता है। इनको गांव में चिड़ा और चिड़िकहते है।
4. गौरैया (sparrow) का जीवन काल 3 से 5 साल का होता है। यह पक्षी अपने छोटे कद और हल्के वजन के कारण ज्यादा ऊपर तक नही उड़ सकते ।
5. गौरैया पक्षी अपने घोंसला कांटेदार झाड़ियों में ज्यादातर बनाना पसंद करता है। इसके अलावा गांवों में कच्चे मकान की छत और दीवार में भी घोंसला बनाते है। घोंसले की बनावट बहुत सुंदर होती है। यह मादा गौरैया एक बार में 3 से 4 अंडे देती है जिनका कलर सफेद और काला होता है।
6. बड़े शहरों में लगभग इस चिड़िया की प्रजाति विलुप्त हो गई है। क्योंकि शहरो में बड़े बड़े कारखाने, उधोग, वायु प्रदूषण की वजह से शहरो में यह प्रजाति या तो खत्म हो गई या फिर शहरो को छोड़कर दूर दराज गांवों में चली गई।
7. यह पक्षी (Sparrow) जमीन पर चलने की बजाय उछल उछल कर चलना ज्यादा पसंद करती है।
8. गौरैया पक्षी फसलों में पाए जाने वाले कीड़ों को खाकर फसलों को बचाती है लेकिन किसानों द्वारा फसलों में कीटनाशक के छिड़काव से इनको मौत भी होती है
9. गौरैया अपना घोंसला ग्रामीण इलाको के घरों और पेड़ो पर घास फूस यानी खरपतवार से बनाते है। और घोंसला बनाने का काम नर गौरैया का होता है जिनमे मादा गौरैया अंडे देती।
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हु आज के आर्टिकल about sparrow in hindi पढ़कर आप को बहुत कुछ जानकारी मिली होगी । हमने इस आर्टिकल में गौरैया चिड़िया के बारे संपूर्ण जानकारी आप तक लाने का पूरा प्रयास किया है ताकि छोटे बच्चे से लेकर पुरुषो तक यह जानकारी पहुंच सके।
आशा करता हु मेरे द्वारा लिखा गया पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी स्वाल हो तो कमेंट करके जरूर पूछना और इस आर्टिकल को whatsp और facbook के जरिए अपने दोस्तो को जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके sparrow in hindi