Turbo Upi क्या है – अब UPI से 5X तेजी पैसे भेज सकेंगे

Spread the love

Razorpay Turbo UPI

नमस्कार साथियों upi का नाम तो हम सबने सुना ही है लेकिन अब razorpay ने turbo upi kya hai जिसे हाल ही मे लॉन्च किया है जो आजकल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जिसके चलते है upi की तरह पैसे फँसने का झझट खत्म हो जाएगा ।  ये तो जाहीर सी बात है की समय के अनुसार बदलाव होना सुनिश्चित है क्यूंकी प्रत्येक कंपनी चाहती है की कुछ एसा करे ताकि ग्राहक को अपनी तरफ आकर्षित कर सके।

इसी के चलते है razorpay ने एक शानदार स्कीम लॉन्च की है जो वाकई मे बिजनेस मेन से लेकर आम आदमी के फायदे की बात की है तो तो आज हम कुछ बात जानने वाले है turbo upi के बारे मे

UPI PIN क्या होता है  ?

UPI क्या होता है ?

Turbo UPI क्या है 

साथियों आज के समय मे हर कोई पेमेंट upi की मदद से करता है जो कुछ पल मे हो भी जाता है लेकिन कई बार समय अधिक लगने के कारण पेमेंट फैल हो जाता है और वो पैसे हमारे अकाउंट से कट जाते है लेकिन सामने वाले व्यक्ति के पास नहीं पहुँच पाता तो यह एक बहुत बड़ी समस्या हो जाती है ग्राहक के लिए ।

क्यूंकी वो पैसे वापस आने मे कम से कम 5 से 7 दिन लग जाता है ।  इसी समस्या के समाधान मे razorpay Turbo UPI लॉन्च हुआ है जिसके चलते है यूजर अपने पैसे 5 गुना तेजी से पैसे ट्रांसफर कर पायेगे, और पैसे कहीं भी फँसने का चांस नहीं रहेगा । क्यूंकी यह प्रोसेस बिजली की तरह काफी तेजी से होने वाला है ।  इसके बारे मे आधीक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े

razorpay turbo upi

razorpay ने NPCI और Axis Bank के सहयोग नया Turbo upi लॉन्च किया है जो उजर्स को अपने एप के माध्यम से ही अनुमति प्रदान करेगा।  क्यूंकी इस turbo upi से पेमेंट करने के लिए किसी तीसरे APP पर निर्भर रहने की जरूर नहीं पड़ेगी ।

razorpay Turbo upi भविष्य की और 

साथियों एक बात साफ है की आने वाला समय 5 G और उससे भी आगे जाने वाला है तो UPI पीछे कैसे रह सकता है क्यूंकी भारत मे UPI की शुरुवात साल 2016 मे हुई थी जो अभी तक काफी अच्छे से आम आदमी का सहयोग करने मे सफल रही है लेकिन इस मे कुछ मेजर समस्या है जिनके चलते है पेमेंट करने मे परेशानी आती है ।  जैसे किसी भी यूजर को अगर पैसे ट्रांसफर करने है तो थर्ड पार्टी APP ओपन करने के उपरांत ही आप पैसे भेज पते है और दूसरी बात की कई बार इंटरनेट slow होने की वजह से क्या कुछ और कारण की वजह से पैसे बीच मे फंस जाते थे तो सब कुछ गड़बड़ हो जाता है

  • अभी तक अगर किसी को पैसे भेजने के लिए सबसे पहले UPI APP को सलेक्ट करना होता है जैसे रेल की टिकिट बुक करने के लिए सबसे पहले पेमेंट करने का तरीका चुनना होता है इस प्रोसेस मे स्टेप फॉलो करना है
  • turbo upi मे एसा कुछ नहीं आप इन 5 स्टेप की बजाय 1 क्लिक मे रेल टिकिट बुक कर पाओगे । पूरी जानकारी के लिए अप razorpay पर क्लिक करके जान सकते है

लेकिन RAZORPAY TURBO UPI ने इस तरह के बहुत सारी परेशानी को खत्म करने का काम किया है जो आने वाले समय मे एक अच्छा और भरोसेमंद सुविधा आम आदमी से लेकर बीजनेसमेन को मिलने वाली है ।

अभी तक यही जानकारी मिल पाई है जैसे और जानकारी मिलती haiतो तुरंत प्रभाव से आप तक पहुँच जाएगी इसीलिए आप हमे ब्लॉग फॉलो जरूर कर ले

 


Spread the love