Bacchon ke khilone
नमस्कार दोस्तों क्या आप भी 5 साल के बच्चों के लिए खिलौने देख रहे है । अगर एसा है तो आप सही जगह पर आए है । क्यूंकी माता पिता अपने बच्चों को हर वो खुशी देना का प्रयास करता है जिससे उनका बच्चा खुश रहे और हर समय कुछ नया सीखता रहे है । क्यूंकी छोटे बच्चों के खिलौने मे वह बाते होती है जिससे बच्चा खेल भी सके और कुछ नया सिख भी सके है और कुछ ऐसे खिलौने भी होते है जिनसे बच्चे का दिमाग काफी active राहत है । तो पेरेट्स हम इस लेख मे वो सभी खिलौने के बारे बताएंगे और उन खिलोनों की क्या खास बात होगी वही भी बटाएगे । इन खिलोनों से आपके बच्चे को शिक्षित करने की पहली सीढ़ी भी मिल जाएगी । तो चलिए जानते है bacchon ke khilone
प्रिय पेरेंट्स आजकल के बच्चे मोबाईल से ज्यादा चिपके हुए रहते है तो बहुत खतरनाक है और ये बात हम सब जानते है लेकिन हम उनको रोकने मे सफल नहीं हो पाते । लेकिन आज हम कुछ ऐसे ही शानदार गेम की लिस्ट आपके लिए लेके आए जो आपके छोटे बच्चों का खिलौना भी होगा और मोबाईल से दूर भी रखेगा और बच्चों के मस्तिष्क को डवलेप भी करेगा । हालांकि इन बच्चों के खिलौने को खरीदने मे थोड़ा पैसा जरूर लगेगा लेकिन आपको पछताना नहीं पड़ेगा ।
सस्ते मे सामन खरीदे AMAZONE से
बच्चों के खिलौने – छोटे बच्चों के खिलौने
साथियों बच्चों का बचपन मे सबसे अच्छे दोस्त खिलौना होता है लेकिन पेरेंट्स को कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे बच्चों के खिलौने ऐसे हो जिनसे वो खेल भी सके और कुछ नया सिख सके जिससे बच्चे की बुद्धि का विकास हो और उनका पोषण एसा हो जिनसे उनका शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर हो । तो पेरेंट्स हम आपकी खिलौने खरीदने मे मदद करेंगे ताकि आप अपने छोटे बच्चों के खिलौने खरीदने मे कोई परेशानी न हो
1. Math Game – Plugo Count (Kit + App with 5 Interactive Math Games)
यह छोटे बच्चों के दिमाग को बेहतर करने के लिए एक math game है यह खिलौना 4, 5, 6, 7, 8 साल के बच्चों के लिए खिलौना है
इस खिलौने की मदद से आपके बचे की गणित मे काफी दिलचस्पी बढ़ने वाली है। या खिलौना बच्चे का मानसिक विकास मे काफी मददगार साबित होने वाले है । बच्चे का दिमाग सफेद पेपर की तरह होता है और इस खिलौने मे बच्चे के दिमाग की काफी एक्सरसाइज होने वाले है और धीरे धीरे आप इस बात को महसूस करोगे । यह छोटे बच्चों के खिलौने ऑनलाइन amazon से खरीद सकते है
baccho ka khilona से प्रेम तो होता ही है तो इस गेम के बहाने आपका बच्चा गणित मे बेहतर होने के सतग साथ पजल और कहानिया को समझने मे दिलचस्प भी होगा है । सबसे बड़ी बात यह गेम खेलने मे बहुत आसान भी होगा है
यह भी पढे
5 साल के बच्चों की सबसे अच्छी साइकिल
(2) FunBlast Building Blocks for Kids – 72 Pieces
यह 4 से 10 साल के बच्चों का खिलौना है जो आपके बच्चों का बहुत दिलचस्पी बढाने वाला है और आपको सहुकूँ देने वाला है
यह छोटे bacchon ke khilone नहीं आप समझो की बच्चे की बुद्धि विकास का खेल खेल मे जीनियस बनाने की कला को निखार सकते है । यह गेम बच्चों की मानसिक समझ को बढ़ाने और दिमाग मे युनीक आइडिया को जन्म देने कि शुरुवात करता है । इस खेल मे मल्टी कलर बच्चे को काफी प्रभवित करेगा । और कलर का मेचीग बच्चों के लिए काफी जरूरी है । जो बच्चे पूरे दिन मोबाईल मे विडिओ गेम खेलकर अपने दिमाग को बीमार करते जो जीवन कुछ नया नहीं सोच सकते उस की बजाय इस गेम मे बच्चे जिनीयस बन सकते है। नए नए आइडिया को जन्म मिलेगा ।
खिलौने का नाम | कीमत | खिलौना देखे |
FunBlast Building Blocks for Kids - 72 Pieces | 1044 |
यह मोटर toy मे 72 पीस है जिनसे छोटे बच्चे को मोटर सकिल और हाथ से आँखों का समन्वय और कौशल सुधार मे मदद मिलेगी । इस गेम मे बच्चे मनोरजन करते हुए रोबोट, कार, घर, ट्रेन, और फूलों को बनाने की कला निखारने मे वयस्थ रहँगे और इंजीनियरिंग करते हुए बिल्डिंग बनाने की कला मे दिलचस्प होने मे मदद मिलेगी ।
5 साल के बच्चों के लिए खिलौने
5 साल के बच्चों के कुछ और नए खिलौने हम यहाँ शॉर्ट लिस्ट करने वाले जो सस्ते और बेहतर होंगे जिनसे आपके बच्चे बहुत कुछ अलग करने की कोशिस करेंगे । यह गेम पजल के भांति एक दूसरे को जोड़ने मे बच्चों की मदद करेंगे । ये सारे 5 साल के बच्चों के लिए खिलौने होंगे लेकिन इतना भी जरूरी नहीं है बच्चा थोड़ा कम ज्यादा भी हो सकता है । कुलमिलाकर छोटे बच्चों के खिलौने है
(3) Toyshine Wooden Angle Geometric
छोटे बच्चों के लिए यह खिलौना सस्ता भी है और टिकाऊ भी है । पजल की भांति क्लासिक आकार सॉर्ट खिलौने है जो अलग अलग कलर, आकार, मेचीग, तर्क, और मोटर स्किल के बारे मे बेहतर सीखने मे मदद मिलती है ।
इस एक खिलौने से बच्चे बहुत सारे डिजाइन बना सकते है जो उनके दिमाग की बेहतर उपज मान सकते है यह छोटे बच्चों का खिलौना लकड़ी से बना हुआ है कई अलग आकार मे आएगा ।
(4) BESTOR® Portable Rough 12 Inch LCD Paperless
शरारती बच्चों के लिए कुछ स्पेसल जिसमे पढ़ाई और खेल दोनों का आनद आने वाला है
यह खिलौना भी है डिजिटल स्लेट भी है और बहुत मजेदार है खास कर उन बच्चों के लिए जो शरारती है जो स्लेट तोड़ देते है , पेन, पेंसिल दीवारों पर चला कर उनको गंदा कर देते है या घर की दीवारों पर ड्राइंग बनाता राहत है ऐसे बच्चों के लिए राम बाण खिलौना है ।
यह notpad बच्चे के लिए बहुत उपयोगी होने वाली है । इस के साथ एक डिजिटल पेन आता जिससे बच्चे लिख सकते है और चित्र भी बना सकते है और एक बटन दबाने से और साफ भी हो जाएगा । सबसे बड़ी बात ये जल्दी खराब भी नहीं होता है । यह छोटे बच्चों का खिलौना ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों खरीद सकते है
(5) Twisted 3×3 Speedcube | Stickerless Cubes for Kids and Adults
छोटे बच्चे के खिलौने के साथ साथ वयस्क के लिए बहुत शानदार गेम है । इस गेम मे जब बचे की दिलचस्पी बढ़ेगी तो आपके बच्चे की mind thought मे बहुत improv देखने को मिलेगा । क्यूब गेम एक एन्टेलिजेंट दिमाग मे बनाने मे हमारी मदद करता है । और पेरेंट्स भी इस गेम को फ्री टाइम मे बच्चों के साथ जुड़ सकते है ।
यह भी पढे
यह छोटे बच्चे का खिलौना तो है ही लेकिन सबसे बाद फायदा ये होगा की बच्चा स्क्रीन टाइम से दूर रहने मे दिलचस्प रहेगा । और आजकल के माता पिता की सबसे बड़ी समस्या भी यही की बच्चों की मोबाईल से दूर कैसे रखा जाए । तो यह सबसे अच्छा विकल्प है । और इस गेम के ज्यादा रुपये भी नहीं लगते मात्र 200 रुपये का गेम है । जो बच्चों से लेकर बड़ों का हिस्सा बन जाएगा ।
chote bacchon ke khilone – छोटे बच्चों के खिलौने
(6) Imagimake Kids Mapology – Learn Physical Features of India
यह खिलौना बच्चों को काफी पसंद आने वाला है । इस की फोटो मे दिए चित्र से भी आप बहुत कुछ अंदाज लगा सकते है । वर्तमान मे सबसे ज्यादा ऑर्डर होने वाला bachcho ka khilona है
यह खिलौना बच्चों का सबसे पसंदीदा होने वाला है क्यूंकी इसमे 50 से ज्यादा पार्ट्स है जो बहुत सारे डिजाइन बनती है जसमे नक्शे का रुप तयार होता है जिससे रेगिस्तान, नदियां जैसे बहुत सारी भोगोलिक जानकारी भी सीखने को मिलेगी । इस गेम की सहायता से बच्चा भारत की भोगोलिक जानकारी के बार मे बहुत सारी मजेदार बाते सीखेगा
आज के समय मे 5 साल के बच्चों के लिए खिलौना खरीदने वालों मे इस गेम को बहुत अधिक अनलाइन ऑर्डर किया जात है । क्यूंकी छोटे बच्चों के फेवरेट खिलौना है और अपने तेज दिमाग से बच्चा बहुत सारे आकार बनाता रहेगा और आपका देखते देखते बहुत हैरानी वाली है । एक बार गेम को जरूर खरीदना
(7) WireScorts Chargeable Racing Car for Kids with Remote Control
साथियों बच्चों के खिलौने मे सिर्फ इन्जॉय के तौर पर खिलौना खरीदने की सोच रहे है तो ये खिलौना बहुत मजेदार है जो ज्यादा महंगा भी नहीं है और बहुत मजेदार भी है
साथियों बच्चे रिमोट वाली कार से काफी लगाव रखते है और उनकी बहुत पसंद भी आती है तो ये रिमोट वाली रेसिंग कार है जो कई कलर मे onlin मोजूद है इसे देखकर से बबच्चे के मान पंख ही लग गए और अकस मे उड़ने वाला है इतन खुसी देने वाला खिलौना है
यह चार्जिंग वाली कार है जिसमे बार बार सेल डालने का खर्च नहीं करन पड़ेगा । बच्चे का कॉन्फिडेंस बहुत जबरदस्त रहेगा और हमेशा घर मे मानो नया सवेरा ला दिया है एसा महसूस करोगे । यह bacchon ke khilone ऑनलाइन खरीद सकते है
(8) VikriDa 8 Keys 2 in 1 Piano Xylophone, Educational Musical
छोटे बच्चों की अपनी अलग अल्ग पसंद होती है कुछ बच्चे हमेशा गुण गुनाते रहते है उनकी लिए ये शुरुवाती म्यूजिक आइटम बहुत अच्छा रहने वाला है इससे बच्चा खेलने के साथ साथ अपनी हॉबी के बारे मे भी जान पाएगा ।
अगर बच्चा 5 साल से ज्यादा उम्र का है तो उसके लिए बाद म्यूजिक आइटम देख सकते है
निसकर्ष
साथियों उम्मीद करता हूँ आज का आर्टिकल 5 साल के बच्चों के लिए खिलौने पढ़कर आपको अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ जानकारी मिली होगी हम ये नहीं कहते की यही आइटम खरीदो लेकिन बच्चे के अनुसार ही chote bacchon ke khilone खरीदना ही समझदारी होगी है
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो कॉमेंट जरूर करना । अगर कोई भी सवाल होतो जरूर पूछना hindigullak जल्द से जल्द आपको जवाब देने के लिए कटिबद्ध है
धन्यवाद
Team hindigullak.com