Youtube videos ke thumbnail kaise banaye – यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल कैसे बनाएं
अगर आप एक यूट्यूबर हैं या यूट्यूब पर अपना नया चैनल शुरू करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अपने Youtube videos ke thumbnail kaise banaye क्योंकि किसी भी यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा क्लिक और व्यू उसकी हैडिंग और डिस्क्रिप्शन के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर करते हैं कि उसका थंबनेल कितना आकर्षक है, विशेष रुप से जब आपका चैनल नया हो या फिर आपके सब्सक्राइबर कम हो तब एक स्पष्ट, आकर्षक एवं अच्छा थंबनेल यूजर्स को आपका वीडियो देखने के लिए प्रेरित कर सकता है|
HD Thumbnail Maker for Videos
यूट्यूब पर चैनल बनाना और उस पर वीडियो अपलोड करना आजकल एक नयी हॉबी बनता जा रहा है, किसी भी प्रकार की जानकारी का विस्तृत वीडियो देखने या शेयर करने के लिए यूट्यूब से बेहतर कोई शायद ही कोई प्लेटफार्म उपलब्ध है|
नए यूट्यूबर अक्सर इस बात को लेकर परेशान होते हैं कि वो अपने नए चैनल के Youtube videos thumbnail kaise banaye ? क्योंकि आजकल जब भी यूट्यूब पर किसी भी विषय पर अगर हम वीडियो सर्च करते हैं तो मल्टीपल वीडियो उपलब्ध होते हैं तो लिस्ट में हम जनरली उसी वीडियो को देखना ज्यादा पसंद करते हैं जिसका थंबनेल और हैडिंग स्पष्ट जानकारी के साथ हो ना की उस वीडियो को जिसमे थंबनेल या तो ना हो या दिखने में अच्छा ना हो,
Youtube video thumbnail banane wala app
वैसे तो थंबनेल बनाने के लिए कई ऑनलाइन प्रोफेशनल सर्विसेज उपलब्ध हैं साथ ही फोटोशॉप भी एक अच्छा ऑप्शन है, पर सर्विसेज को प्रयोग करने का महंगा बजट और फोटोशॉप के लिए लगने वाली कठिन स्किल और समय ज्यादा होने के कारण दोनों ही तरीके थोड़े जटिल हैं,
मैं पर्सनली इनसे अलग एक एंड्राइड ऐप को यूज़ करने की सलाह देता हूँ जो प्रयोग करने में आसान होने के साथ साथ ही फ्री में भी उपलब्ध है साथ ही उसको प्रयोग करने में भी किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता|
यह app मात्र 5 mb का है जो हमारे स्मार्टफोन के लिए बेहतर कार्य कर सकता है । तो सबसे पहले इस app को डाउनलोड करने के लिए इस link पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है और इंस्टॉल कर लेवे
ऐप को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 – HD Thumbnail Maker for Videos
Thumbnail maker ऐप्प को कैसे चलाएं ? – How to use this app
ऐप को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करने के बाद
- ऐप आइकॉन पे क्लिक करें
- ऐप में उपलब्ध टेम्पलेट स्टाइल (रेट्रो अथवा कॉम्पैक्ट) सेलेक्ट करें और फिर जिस तरह का थंबनेल टेम्पलेट आप बनाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें,
- उसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में वीडियो से रिलेटेड टेक्स्ट एंटर करें और वीडियो से रिलेटेड इमेज को क्लिक करें या गैलरी से सेलेक्ट करें,
- आप देखेंगे की थंबनेल की कलर थीम ऑटोमेटिकली सेलेक्ट की गयी इमेज से मैच होकर चेंज हो जाती है, जिससे सेलेक्ट की गयी इमेज के साथ टेक्स्ट का कलर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से ज्यादा विजिबिलिटी के साथ उभर कर दिखता है|
- उसके बाद सेव आइकॉन पे क्लिक करें और अपने फ़ोन से यूट्यूब स्टूडियो ऐप की मदद से वीडियो पे थंबनेल सेट करें|
- ऐप के होम पेज पर पुराने सेव थंबनेल को देखने के ऑप्शन के साथ ही सेटिंग ऑप्शन में फॉन्ट चेंज करने की सुविधा भी उपलब्ध है
ऐप में उपलब्ध टेम्पलेट्स की सहायता से बहुत ही कम समय में काफी आकर्षक थंबनेल को बिना किसी ज्यादा मेहनत के तैयार कर सकते हैं, कुछ डेमो थंबनेल डिजाईन को आप नीचे देख सकते हैं
नोट – ये ऐप यूट्यूब वीडियो थंबनेल के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन जैसे की साइज़, रेसोलुशन और अन्य एलिमेंट प्लेसमेंट्स को पूरी तरह से खुद ही मैनेज करती है|
निष्कर्ष
आशा करता हूँ की इस ब्लॉग पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको पसंद आएगी और आपके सवाल यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल कैसे बनाएं का आसान जवाब आपको मिल गया होगा, ऐप से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और ऐप पसंद/नापसंद आने पर गूगल प्ले स्टोर में रिव्यु भी कर सकते हैं | धन्यवाद