Winter Skin Care Tips सर्दी का मौषम दस्तक दे चूक है और ठंडी हवाये चलने लगी जो हमारी त्वचा को बिगड़ने मे अपना योगदान ब देने लगेगी । सर्द हवाये त्वचा की नमी को पर गहरा असर डालता है इसीलिए गर्मी की बजाय सर्दी मे त्वचा का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है नहीं तो ठंडी हवा त्वचा को रूखी और बेजान बना देती है जिससे त्वचा की नमी खत्म हो जाती है और त्वचा फटने लगती है इसीलिए हमने आज इस आर्टिकल मे कुछ लाजवाब फेस पेक लेके आए है जो सप्ताह मे मात्र दो दिन लगाने से आपका चेहरे हमेशा के लिए चमकता रहगा
winter skin care tips in hindi
Winter Skin Care Tips अगर आपकी स्किन सर्दी की वजह से बेजान और रूखी हो चुकी तो आप इन मे से किसी एक फेस पेक को अपने चेहरे पर जरूर लगाए। इससे आपकी त्वचा की खोई हुई चमक वापस आने लेगएगी और चेहरा चमकने लगेगा,और अगर अभी तक सर्दी का असर आपकी त्वचा पर न भी पड़ा है तो भी आप सप्ताह मे 1 या 2 बार अपने चेहरे पर इस फेस पेक को जरूर अप्लाई करे ताकि चेहरे का निखार हमेशा बना रहे।
दही और हल्दी का फेस पेक
यह फेस पेक सबसे ज्यादा असरदार और भरोसेमंद है इसीलिए हमने इसे पहले नंबर पर लाए है। दही और हल्दी दोनों ही आपकी स्किन को मुलायम और निखार देने मे बेहद सफल रहने वाला है
क्यूंकी दही मे लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो डेड स्किन को बाहर निकलता है और नई कौशिक को जन्म देता है साथ ही दही आपकी स्किन को नमी प्रदान करता है जिससे स्किन मुलायम और कोमल बनी रहती है और डार्क स्पॉट से स्किन को बचाने मे दही अच्छा काम करता है जिससे चेहरे की स्किन चमकदार और मुलायम बनी रहती है
हल्दी सदियों से एक पोष्टईक और हेल्दी औषधि के रूप मे कई जगह काम मे लिया जाता है क्यूंकी हल्दी मे एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो त्वचा को नेचुरल निखार देने मे बहुत कारगर है और इसीलिए दही और हल्दी को एक कटोरी मे मिलाकर एक पेस्ट त्यार करना है और उसे अपने चेहरे पर लगा लेना है करीं 20 मिनट बाद चेहरे को धो लेना है , यकीन मानिए आपके चेहरे की चमक हमेशा बनी रहेगी।
सर्दियों मे त्वचा के लिए फेस पेक
Winter Skin Care Tips सर्दियों मे हम त्वचा की रक्षा करने के लिए क्रीम का इस्तेमाल जिससे त्वचा का रूखापन दूर रह सके लेकिन अगर हम चाहते है की नेचुरल निखार भी रहना चाहिए तो आपको कुछ घरेलू फेस पेक की जरूरत पड़ेगी जो आपको सर्दियों से बचाया जा सके
केला और शहद का फेस पेक
अगर चेहरे पर काले दाग पड़ने लगे तो केला आपकी समस्या का समाधान कर सकता है, और साहड़ मे एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता यही जो स्किन को मुलायम और चमकदार बनाने मे आपकी सहायता करता है और त्वचा मे नमी बनाए रखने मे भी सफल काम करता है इसीलिए केला और शहद का फेस पेक अपने चेहरे पर जरूर लगाए । इसके लिए केला छीलकर उसको पीस लेना है और एक चमक केला मे थोड़ा शहद डालकर मिक्स कर लेना है और अपने चहर पर लगा लेना है सूखने पर साफ पनि से चेहरे को धो लेना है , कुछ ही दिनों मे आपका चेहरे ग्लो देने लगेगा और कोमल त्वचा आपको बेहद प्रभावित करेगी
hindigullak अपने पाठकों के लिए बेहद आसान और लाजवाब तरीके लेके आते है जो सर्दियों मे त्वचा को खूबसूरत बनाने मे आपकी मदद कर सके। हमने यह आर्टिकल काफी छोटा लिखा है ताकि आप भ्रमित नहीं हो। हमारे पास बहुत सारे एसे फेस पेक है जो winter skin care tips बताते है लेकिन हम बेहतर परिणाम के लिए उचित सामग्री देने का प्रयास करते है
नोट यह नुस्खा कोई मेडिकल प्रमाणित नहीं है इसीलिए hindigullak इसकी सत्यता की गारंटी नहीं लेता है। हमने यह आर्टिकल आपकी जानकारी को दुरस्त करने के लिए लिखा है
धन्यवाद