विराट कोहली के टोटल रन – Virat Kohli ke Total Run

Spread the love

विराट कोहली के टोटल रन

आज king kohli का जन्मदिन है और ये दिन उनके लिए बेहद खास है, आज विराट कोहली 35 साल के हो गए लेकिन क्या आप जानते है Virat Kohli ke Total Run कितने है अगर नहीं जानते है तो यह आर्टिकल आपके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे बहुत सारे रोचक जानकारी हासिल करने वाले है तो अगर आप king kohli के बड़े फेन है तो इस लेख मे आपको बहुत रोचक जानकारी मिलने वाली है virat kohli ka birthday है तो उनके बारे मे जानकारी तो बनती है

हाल मे भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है और भारत की किर्केट टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीम बनकर भरोसा जीतने मे कामयाब हुई है। क्यूंकी इस टीम king kohli, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और सूर्य कुमार जैसे बेटसमेन है तो मोहमद समी और सिराज जैसे घातक गेंदबाज भी शामिल है। और इस वर्ल्ड कप मे विराट कोहली के टोटल रन भी सबसे मजबूत दावेदारी ठोंकने मे प्रयासरत भी है तो आपको जानकारी हैरानी होगी की virat kohli ke total run दुनिया मे आज के सबसे ऊपर की लिस्ट मे आने वाले है है

Virat Kohli ke Total Run

वेसे तो आपको जानकार हेरणी होगी की दुनिया के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों मे king kohli सबसे ऊपर है और रन बनाने मे भी आज के समय मे एसा कोई किर्केटर नहीं जो विराट के टोटल रन को छूने की कोशिश कर सके। क्यूंकी विराट के अब तक 78 शतक लगा चुके है और अब भी उनकी रफ्तार सबसे तेज है तो जाहीर सी बात है सचिन का रोकार्ड तोड़ कर ही मानेंगे क्यूंकी क्रिकेट के भगवान सचिन के टोटल शतक को संख्या 100 है जो दुनिया के नंबर 1 पर है

विराट कोहली के टोटल शतक 78 है जिनमे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मेच मे 48 शतक है और टेस्ट मेच मे 29 शतक और T20 मे 1 शतक है तो आपको बता दे किंग कोहली अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी है और जल्द ही पहला खिलाड़ी बनने के लिए चल रहे है

विराट कोहली के टोटल रन कितने है

वर्तमान मे किंग कोहली के टोटल रन स्कोर सबसे ऊपर है क्यूंकी उन्होंने अब तक देश के लिए 13000 रन का एक बड़ा रिकॉड बनाया है ओर अब भी बहुत सारे रोकॉर्ड तोड़ने की रह पर चल रहे है। दुनिया उनको अपराजेय मानती है

  • टेस्ट मेच मे विराट कोहली के टोटल रन      – 8676 रन
  • वनडे मेच मे विराट कोहली के टोटल ररन  – 13525 रन
  • T20 मे विराट कोहली के टोटल रन           – 4008 रन है
  • IPL मे विरक कोहली के टोटल रन           – 7268 रन

Virat Kohli Total Run

virat kohli ke total run की बात करे तो ये आंकड़ा 33,389 रन का हो जाता है जो बहुत बड़ा स्कोर बोर्ड माना जात है

 किंग कोहली का सबसे बड़ा स्कोर

किंग कोहली ने अभी तक कई स्कोर बनाए जो इस प्रकार है

  • टेस्ट मेच मे सबसे बड़ा स्कोर 254 रन नोट आउट के साथ है
  • वनडे मेच मे सबसे बड़ा स्कोर 183 रन है
  • T20 मेच मे सबसे बड़ा स्कोर 122 रन है

 

विराट कोहली 5 नवंबर को 35 साल के हो चुके है और king kohli 20 साल की उम्र से इंटेरनेशनल क्रिकेट खेल रहे है और पिछले कई सालों मे दुनिया के महान बलेबाजों मे इनकी गिनती सबसे ऊपर होने लगी है। आज विराट कोहली एक बड़ा नाम है इसीलिए दुनिया इनको ग्रेटेस्ट ऑफ द गेम कहती है। जिसे कोरोड़ों लोग फॉलो करते है और ये महान खिलाड़ी क्रिकेट के साथ साथ अच्छे बिजनेस मेन भी है जिनकी संपती अरबों मे आँकी जाती है ।

तो उम्मीद करता हूँ king kohli के जन्मदिन पर अपने उनके अब तक के virat kohli ke total run की जानकारी हासिल कर ली होगी


Spread the love