Tamba Rate Today – तांबे का रेट । Tambe Ka Rate 2023

Spread the love

 

Tamba Rate Today

दोस्तों तांबा बिजली का दूसरा सबसे बड़ा संवाहक होता है, और बिजली का पहला सबसे बड़ा सुचालक चांदी है।  लेकिन चांदी का भाव बहुत ज्यादा होने की वजह से बिजली के उपकरणों मे चांदी का प्रयोग नहीं किया जाता है उसकी जगह तांबे का प्रयोग किया जाता है ।

तांबे को कई नामों से जाना जाता है जैसे copper, ताम्र और तांबा तो आज के लेख मे hindigullak अपने पाठकों को tambe ka rate और तांबे का प्रयोग किन किन धातुओ और उपकरणों मे किया जाता है इसी पर चर्चा करेंगे और हम इस लेख कम से कम शब्दों मे बताने का प्रयास करेंगे ताकि आपको पता चल पाए कि tamba rate per kg कितना है

Tambe ka rate – तांबे का भाव 

साथियों प्राचीन समय मे तांबे इस्तेमाल हाथ के औजार और सिक्के बनाने मे किया जाता था लेकिन समय के बदलाव और नए नए अविस्कार ने बहुत कुछ बदलाव किया है । लेकिन तांबे की जरूरत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आज के समय मे tambe के उपयोग से लगभग 400 से ज्यादा प्रकार के मिश्रधातु बनाए जाते है । क्यूंकी तांबा ऊष्मा का सबसे अच्छा संवाहक है । इसी लिए तांबे का उपयोग हीटिंग सिस्टम मे किया जाता है।

तांबे की जंग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अछि होने के कारण पानी की पाइप फिटिंग, ऑयल और गैस लाइन मे तांबे का प्रयोग, समुंदरी जहाजों मे कई हिस्से और उपकरण तांबे से या तांबे के मिश्रण धातु से बनाए जाते है ताकि जंग नहीं लगे तो जाहीर सी बात तांबे की मांग बढ़ रही है तो tambe ka rate भी बढ़ना स्वभाविक है

tambe ka rate

Tamba Rate today – Tamba rate per kg

 

तांबे का रेट उसकी कवालिटी के अनुसार निर्धारित होता है लेकिन अगर वायदा बाजार की बात करे तो tamba rate today  787 रुपये किलो है जो इस साल का सबसे  अधिक बढ़त की है और अब भी बढ़ता जाता दिखाई दे रहा है । क्यूंकी वर्तमान मे गर्मि के मौषम के कारण बिजली और बिजली से बने उपकरणों की मांग अधिक है तो जाहीर सी बात है tamba rate per kg बढ़ रहा है ।

यहाँ पर हम एक सारणी के तौर पर पिछले दिनों के tambe ka rate जानते है

किस महीने मे तांबे का भाव 

तांबे का रेट 

1 अप्रेल 

779.85 रुपये किलो 

14 अप्रेल 

789.40 रुपये किलो 

1 मार्च   

757.40 रुपये किलो 

18 मार्च  (सबसे कम भाव )

743 रुपये किलो 

1 फरवरी 

780.20 रुपये किलो 

13 फरवरी 

788 रुपये किलो 

1 जनवरी 

723 रुपये किलो 

27 दिसंबर 2022

674 रुपये किलो 

Tamba rate per kg – तांबा कितने रुपये किलो है 

साथियों जैसा की हमने जाना की tamba rate per kg 787 रुपये किलो है लेकिन यही तांबा अगर दुरे रूप मे आता है जैसे रोड, शीट , पाइप,  बर्तन के रूप मे तयार होता है तो इसकी कीमत बढ़ जाती है  क्यूंकी उन सब की कवालिटी और बनावट का खर्च भी इसमे जुड़ जाता है हम यहाँ पर कुछ बर्तन के सेंपल जानते है

यह भी पढे 

लोहे का ताजा भाव

सरिया का ताजा भाव

एल्युमिनियम के ताजा भाव  

सोने का ताजा भाव 

पीतल के ताजा भाव 

तांबे का जग की कीमत – tambe ke jug price 

tambe ka jug price

Amazon पर कीमत देखे 

तांबे के जग मे पानी पीना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है और इस बात को सब जानते है । और online और offline  पर इस जग को काफी मात्रा मे लोग खरीद रहे है।  क्यूंकी तांबे के बर्तन मे पूरी रात पानी रखने से हीमोग्लोबिन के सिंथेसिस हड्डियों को मजबूत और इम्यूनिती निर्माण करत है इसके अलावा जख्मों और दर्द से राहत मिलती है इस तरह के बहुत सारे शारीरक फायदे होते है ।

लेकिन इस जग की बनावट होने के बाद इस tambe ka rate बढ़कर बहुत ज्यादा हो जाता है इस जग का वजन 450 ग्राम है लेकिन इसमे 2 लीटर पानी भर सकते है इतना बड़ा है लेकिन कीमत आप Amazon पर चेक सकते है tamba rate today 

तांबे का लोटा की कीमत – tambe ka lota price  

तांबे का लोटा हमारे घरों मे हमेशा काम मे लिया जाता है । पानी पीना हो या पूजा घर मे रखना हो या सूर्य भगवान को जल अर्पित करना हो हमे तांबे का लोटा चाहिए तो चलिए जान लेते है tambe ka lota price कितनी है

tambe ka lota price

Amazon पर कीमत देखे

इस तांबे के लोटे का वजन मात्र 100 ग्राम है और इसमे 500 ग्राम पानी भर सकते है और बेहद सस्ती कीमत 200 रुपये से कम कीमत मे आपको मिल जाता है । तो एक बार जरूर देखना चाहिए । यह 100% शुद्ध तांबा से बना हुआ कलश है जिसे भारतीय घरों मे पूजा के उद्देश्य से रखा जाता है

copper ka rate today 

copper ka rate वर्तमान मे बढ़त नजर आती दिख रही जिसे आपने ऊपर पढ़ लिया है फिर हम बताना चाहते है आज copper ka rate today 787 रुपये किलो है जो दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है ।

कापर से बने यानि की तांबे के बर्तन मे आजकल लोग तांबे की बोतल साथ मे रखना काफी पसंद करते है तो चलिए जानते है tamba rate today

Tamba rate per kg

 

Amazon पर कीमत देखे 

अभी के समय मे इस तांबे की बोतल की खरीददारी सबसे अधिक हो रही है तो अगर आप भी तांबे का बर्तन खरीदने की सोच रहे है तो जरूर खरीदना चाहिए

निष्कर्ष 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Tamba Rate today पढ़कर आप को tambe ka rate के साथ साथ उनका इस्तेमाल भी जानलिया होगा ।  इसी तरह हम यहाँ पर मार्केट भाव मे समय समय पर बताते रहते है तो आप हमे फूलो जरूर करे ।


Spread the love