sone ki bali new design 2024
भारत मे महिलाये आभूषणों की बहुत शोकिन होती है और कान मे बाली पहनना एक विशेष सुंदरता प्रदान करता है। राजस्थान से प्रदेश मे तो 5 साल की लड़की के कानों मे बाली पहना देते है। इसीलिए सोने की बाली का चलन यहाँ बहुत ज्यादा है, तो अगर आपके फेशन कलेक्शन मे बाली का डिजाइन पुराना हो चुका है और नए और लेटेस्ट sone ki bali खरीदना चाहते है तो यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा।
अक्सर महिलाये अपने पास बाली, झुमका, बिछिया, कंगन ,अंगूठी और पायल का एक बड़ा कलेक्शन अपने पास रखती है, जब महिला किसी शादी विवाह या कहीं भी बाहर जाना हो तो इन चारों आभूषणों मे बदलाव अवस्य ही करती है। लेकिन जब ये डिजाइन काफी पुराने हो जाते है तो जरूरत है नए और लेटेस्ट sone ki bali ki design देखने तो यहाँ आपको बहुत सारे डिजाइन मिलने वाले , यकीनन आपको बेहद पसंद भी आने वाले है
Sone Ki Bali New Design 2024 – सोने की बाली
हमारे यहाँ पर लड़किया हो या शादी शुदा महिला सोने के आभूषण पहनना एक रिवाज होती है। sone ki bali तो छोड़ी लड़किया भी बहुत शोक से पहनती है। इसीलिए मार्केट मे sone ki bali ki design की डिमांड हमेशा बनी रहती है। और हर साल नए नए लेटेस्ट डिजाइन लॉन्च होते है। तो आज हमने बहुत सारे एसे डिजाइन का चयन किया है जो 2023 मे सबसे ज्यादा पसंद कीये गए है और 2024 मे यही बड़ी पसंद रहने वाली है
आजकल ये ऊपर के डिजाइन काफी चलन मे है जो पहने हुए बहुत सुंदर लगते है। अप इनकी मदद से अपने नजदीकी ज्वेलर से बनवा सकते है ,
sone ki bali – सोने की बाली
यहाँ पर दिए गए सभी sone ki bali का डिजाइन इस साल ट्रेंडिंग मे रही है। क्यूंकी यह युनीक डिजाइन लड़कियों को बहुत ज्यादा पसंद किया है। इसीलिए ये भी उम्मीद लगाई जा रही है की 2024 मे डिजाइन धडले से मार्केट मे खरीदे जाएंगे।
इन डिजाइन को पहनकर आप प्रति या विवाह को अटेंड करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। और अगर आपकी कजन या कोई और की शादी है तो ये sone ki baali आप उनको गिफ्ट भी कर सकते है, यह बहुत खूबसूरत डिजाइन है जो सबको पसंद आने वाला है
Sone ki Bali ki Design – सोने की बाली का डिजाइन
यहाँ कुछ और बेहतरीन डिजाइन आपको देखने को मिलने वाले है जो आपके अचंभित कर जायेगे
सोने की अंगूठी का लेटेस्ट डिजाइन 2024
Shining Diva Fashion 18k रोज़ गोल्ड प्लेटेड नवीनतम फैंसी स्टाइलिश कॉपर जिक्रोन बाली इयररिंग महिलाओं और लड़कियों के लिए
नीचे हमने कुछ बेहतरीन लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन दिखाए है जो आलस मे सोने की बाली नहीं है ये सभी आर्टिफिशयल कान की बाली है जो amazone ने ली गई है। ये सभी डिजाइन बहुत ज्यादा ऑर्डर करते है और नजदीकी मार्केट से इन डिजाइन को बौट खरीद जाता है। अगर ये डिजाइन आपको पसंद है तो अपने ज्वेलर से इस तरह के डिजाइन मे sone ki bali ki design भी बनवा सकते है
यह सभी डिजाइन आपको amazone पर मिल जायेगे जो 200 रुपये के आस पास जो लड़किया और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकती है। डेली इस्तेमाल मे घर के कामों मे ज्यादातर लड़किया इन कान की बाली को ही पहनती है। अगर आप खरीदने के ईछुक है तो नीचे लिंक देय है चेक कर सकते है ये सभी मिल जाएगए और 10 डिजाइन भी मिलएगे