Skin Glowing Tips : रात को सोने से पहले चेहरे पर ये 4 चीज लगाए, रोज बढ़ेगी चेहरे की चमक

Spread the love

Skin Glowing Tips

साथियों अपने चेहरे की सुंदरता बनाये रखने के लिए सबसे जरूरी होता है की रात को सोने से पहले चेहरे की स्किन पर कुछ एसा लगाए ताकि रात भर चेहरे की स्किन को पोषण मिले और सुबह हमारा चेहरा फ्रेश और ताजा दिखे इसीलिए आज इस आर्टिकल मे 4 एसी चीजे बताएंगे जिनमे से किसी एक skin glowing tips को हर रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाना है तीसरे दिन से आपके चेहरे की चमक आपको महसूस होने लग जाएगी तो चलिए जानते है  skin glowing tips in hindi मे

Skin Glowing Tips In Hindi – स्किन का गलो बढ़ाने का तरीका

Night Skin Glowing Tips भगड़ोद भरे जीवन मे हमारी थकान को तो हम हमसुस कर सकते है लेकिन हम अपनी स्किन की थकावट को काभी महसूस नहीं करते है जिसके कारण हमारे चेहरे की चमक हमसे दूर चली जाती है क्यूंकी दिन भर काम की वजह से हमारे चेहरे की त्वचा मे प्रदूषण और धूल मिट्टी के अंश त्वचा के अंदर जम जाता है और वो हमारे चेहरे की स्किन को गहरा और नर्वस बनाता है जिससे स्किन को प्रोटीन नहीं मिलता इसीलिए चेहरा बेजान होंने लगता है तो hindigullak आज के इस एख मे कुछ सफल और कारगर skin glowing tips in hindi मे लेके आए है जो एक नया अनुभव प्रदान करेगा

हल्दी और दूध

अगर आपका चेहरे बेजान और नर्वस है तो हल्दी और दूध का पेस्ट आपके चेहरे का गलो बढ़ाने मे मदद कर सकता है क्यूंकी हल्दी एक शक्तिशाली और असरदार औषधि है जो स्किन को हेल्दी और चमक बढ़ाने मे असरदार साबित होती है । इसीलिए प्राकर्तिक चमक बढ़ाने के लिए आपको ये skin glowing tips जरूर ट्राइ करना चाहिए

इसीलिए रात को सोने से पहले 3 चमच दूध मे एक चुटकी हल्दी मिलाकर उसका पेस्ट तयार कर लीजिए और फिर अपने चेहरे और गर्दन पर पूरी तरह से लगा लीजिए और रात भर के लिए छोड़ देना है । सुबह ताजे पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए , आप यकीन नहीं करोगे कुछ ही दिनों मे आपके चेहरे की चमक सबको दिखने लग जाएगी

एलोवेरा जेल

एलोवेरा एक औषधि पौधा है जिसका इस्तेमाल कई जगह उपचार के लिए किया जाता है , लेकिन एलोवेरों चेहरे की स्किन के लिए गुणकारी  skin glowing tips है जो स्किन को हाइड्रेट रखता है  जिसे आपको जरूर ट्राइ करना चाहिए , इसीलिए रात को सोने से पहले दो चमच एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर हल्के हाथ की मदद से मसाज करते हुए लगा लेना है और रात भर के लिए छोड़ देना है ,

यह रात को स्किन के अंदर प्रवेश करके त्वचा को पोषित करेगा जिससे आपके चेहरे का नर्वश सिस्टम एक्टिव होने लग जाता है, इसीलिए रात को भर छोड़ देना है सुबह उठते है ताजा पनि से चेहरे को धो लेना है। तीसरे दिन आपको एक नया अनुभव होने लग जाएगा तो अगर आप वाकई मे एक प्राकर्तिक तरीके से चेहरे मे निखार लाने का प्रयास करना चाहते है तो इस skin glowing tips in hindi को जरूर अपनाए

अगर आपके पास एलोवेरा का पौधा है तो उससे रस निकाल लीजिए अगर आपके पास एविलेबाल नहीं है तो इस कंडीसन मे हम आपको नेचरल एलोवेरा जेल की लिंक दे रहे है वहाँ से ऑर्डर करलीजिए है जो आपके चेहरे को सुंदर और ग्लोइंग बनाना मे मदद करेगा

स्किन का ग्लो बढ़ाने के टिप्स

amazone से खरीदे

skin glowing tips – स्किन ग्लो बढ़ाने के टिप्स

जीवन को सुंदर बनाने के लिए जरूरी नहीं है की हमेशा बजार मे बने प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करना चाहिए कुछ एसे skin glowing tips है जो घर पर बना सकते है जो आपको नेचुरल सुंदरता प्रदान करने मे सक्षम होते है । इसीलिए ये आर्टिकल आपके स्किन का ग्लो बढ़ाने के टिप्स जान लीजिए

Skin गोरा करने की क्रीम 2023 

बेस्ट फेस ग्लोइंग क्रीम 2023 

महिलाओ के लिए बेस्ट फेस वॉश 

Oily Skin के इए बेस्ट फेस वॉश 

गोरा होने की नाइट क्रीम 

गुलाब जल

चेहरे को चाँद जैसे चमकदार बनाना है तो नियमित तौर पर गुलाब जल का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है, क्यूंकी गुलाब जल मे कुछ एसे प्राकर्तिक तत्व पाए जाते है जो हमारी खराब और बेजान स्किन को निखारने मे बेहद असरदार है , गुलाब जल को रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा लीजिए आपके चेहरे की टोन को सुधार कर बेहद चमकदार चेहरा बनाने मे आपकी मदद करेगा , हमने यहाँ एक सबसे सफल और प्राकर्तिक गुलाब जल का लिंक दिया है आप वही से खरीद सकते है ,

 

नारियल तेल

नारियल का तेल हमारे चेहरे के स्किन के लिए बेहद अच्छा माना जाता है , यही हम नारियल का तेल रात को सोने से पहले इस्तेमाल करते है तो वाकई मे बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है, इसीलिए रात को सोने से पहले 1 चमच वर्जिन नारियल तेल को किसी नाइट क्रीम मे मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लीजिए और रात भर के लिए छोड़ देना है और सुबह ताजा पानी से अपने चेहरे को धो लेना है कुछ ही दिनों मे आपके चेहरे की चमक पहले कई गुण बढ्ने लगेगी और चेहरे जवान दिखने लग जाएगा तो इस skin glowing tips in hindi को जरूर अपनाए

Skin Glowing Tips in hindi

निष्कर्ष 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है हमने इस आर्टिकल मे आपको skin glowing tips in hindi मे बताने का प्रयास किया है जो प्राकर्तिक सुंदरता प्रदान करने मे बेहद असरदार तरीके है , आप से निवेदन रहेगा की इनमे से किसी एक अपने दैनिक जीवन मे जरूर अपनाए ताकि आप के चेहरे की सुनद्रता के प्रति हर कोई आकर्षित हो सकते है

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी जनपाए की आखर स्किन का ग्लो बढ़ाने के टिप्स क्या क्या होस्टे यही skin glowing tips 

धन्यवाद 

Team – hindigullak


Spread the love