सरिया का भाव 2023 – sariya kitne rupaye kuntal hai

Spread the love

 

सरिया का भाव 2023

नमस्कार दोस्तों आज के मार्केट भाव मे हम जानेंगे sariya kitne rupaye kuntal hai ये जानना इसलिए जरूरी है क्युकी हम घर बनाते है तो उसमे सरिया की अहम जरूरत होती है। घर बनाने मे 10 mm और 12 mm सरिये का इस्तेमाल होता है। हालांकि सीरिया का प्रकार बहुत सारे होते है जिनका इस्तेमाल अलग अलग प्रोजेक्ट मे किया जात है।

जैसे 16 mm, 20 mm, 25 mm, 32 mm ये सभी परकर के सरिये बड़े प्रोजेक्ट मे काम लिया जाता है ।  जैसे फेक्टरी, कारखाने, सरकारी भवन, मेरीज प्लेस, पुल आदि के निर्माण मे इन सरियों का इस्तेमाल किया जाता है ।  तो चलिए आज जानते है आज sariya ka bhav क्या चल रहा है ।  sariya kitne rupaye kilo hai

साथियों अभी पूरे देश मे बरिस हो रही है जिसके चलते निर्माण कार्य ठप्प पड़ा नजर आ रहा है इसीलिए sariya ka bhav काफी निचले स्तर पर दिखाई दे रहा है तो hindigullak कहता है की बरिस के मौषम मे सरिया की खरीददारी कर लेनी चाहिए है

आज सरिया का भाव – sariya ka bhav 2023 

साथियों मार्केट मे sariya ka bhav बदलता राहत है तो फिक्स कीमत बताना थोड़ा मुस्किल है लेकिन ज्यादा अंतर आपको नहीं मिलेगा ।  वर्तमान मे सरिया का भाव 64 से 68 रुपये किलो के बीच मे मिल जाता है । ये इसीलिए बताया है की इस भाव के बीच मे सभी प्रकार के सरिया मिल जाता है ।

सरिया का भाव उनकी कंपनी के अनुसार भी थोड़ा अंतर मिलता है। जैसे सबसे बढ़िया कंपनी का सरिया आपको महंगा मिलेगा इसके पीछे कई कारण होते है जो आम आदमी के समझ के बाहर होता है ।  कुछ कंपनियां मोटे फायदे के चक्र मे घटिया कवालिटी का सरिया मार्केट मे भेज देते है। घटिया कवालिटी जैसे कबाड़ मे खरीद किया हुआ लोहे को वापस रिसाइकिल करके उससे सरिया बनाकर मार्केट मे उतार देते है वो सबसे खराब सरिया होता है इसीलिए ग्राहक इस बात का ध्यान रखे अच्छी कॉम्पनी का सरिया खरीदे चाहे कुछ रुपये महंगा मिल जाए पर कवालिटी से समझोत नहीं करना चाहिए ।

 

sariya kitne rupaye kuntal hai – 1 कुंटल सरिया कितने रुपये का है

 

सरिये की कवालिटी और कंपनी के अनुसार उनका भाव निर्धारित होता है जैसे की कामधेनु कंपनी का 10 mm sariya 6800 rupaye kuntal है। इसीके साथ अलग अलग राज्य का अपना अलग भाव निर्धारित होता है ।  तो अब हम एक सारणी के तहत सभी प्रकार के सरिये की जानकारी लेते है

कामधेनु sariya ka bhav 2023 

सरिया का साइज़ 

सरिया per kg 

सरिया per kuntal 

8 MM का भाव 

69.38 रुपये किलो 

6900 

10 MM का भाव 

68.20 रुपये किलो 

6800 

12 MM का भाव 

65.84 रुपये किलो 

6500

16 MM का भाव 

67.02 रुपये किलो 

6700

20 MM का भाव 

67.02 रुपये किलो 

6700

25 MM का भाव 

67.02  रुपये किलो 

6700

सरिया कितने रुपये किलो है – sariya kitne rupaye kilo hai 

जैसे की हमने बताया की मार्केट मे 6 प्रकार का सरिया मिलता है जिनका उपयोग अलग अलग प्रोजेक्ट मे किया जाता है । लेकिन यहाँ पर ज्यादातर हमारे पाठक घर बनाने के लिए सरिया का भाव देखने आते है इसीलिए घर बनाने मे 10 MM और 12 MM सरिया का इस्तेमाल होता है ।  जो अलग अलग कंपनी का सरिया होता है तो अगर हम ये जाने की कामधेनु कंपनी के सरिया कितने रुपये किलो है तो 10 mm सरिया 68 रुपये किलो है और 12 mm सरिया 65 रुपये किलो है ।  हालांकि अलग अलग राज्य मे सरिया के भाव मे थोड़ा अंतर मिलता है

सरिया 65 रुपये से 68 रुपये किलो है ।

4 सूत सरिया कितने रुपए किंवटल है

4 सूत सरिया का मतलब होता है 12 MM सरिया का भाव तो ऊपर की सारणी के मुताबिक 4 सूत सरिया 6500 रुपये किंवटल

 

3 सूत का सरिया कितने रुपए किंवटल है

3 सूत सरिया का मतलब 10 mm सरिये से होता है और 10 mm सरिया 6800 रुपये किंवटल है

8 MM सरिया का भाव क्या है

8 mm सरिया का भाव 6900 रुपये किंवटल है

लोहा का भाव 2023

चांदी का भाव 2023 

निष्कर्ष 

दोस्तों उम्मीद करता हु मार्केट भाव के इस लेख मे आपको समझ आ गया होता की sariya kitne rupaye kuntal hai ये जानकारी समय के अनुसार बदल सकती है तो इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है ।  हमने ये आर्टिकल हमारे पाठकों की जानकारी के लिए sariya ka bhav बताया है ताकि आप अपने नजदीकी मार्केट मे इस अनुमान के अनुसार पता लगा सके ।

धन्यवाद 

Team:- hindigullak.com


Spread the love