केसर के फायदे, पुरुषों के लिए केसर के फायदे , purusho ke liye kesar ke fayde , kesar ke fayde
नमस्कार दोस्तों आज hindigullak अपने पाठको के लिए बहुत जबरदस्त पुरुषों के लिए केसर के फायदे बताने वाला है, केसर के फायदे एक नहीं बहुत सारे है जिसे पढ़कर आप आज से ही केसर का सेवन करने मे दिलचस्पी दिखाओगे । क्यूंकी एक व्यक्ति अगर रोजाना केसर का सेवन करता है तो उसके जैसे बलिशट और जवान कोई नहीं दिखेगा। हमारे इस लेख मे हमने काफी गहनता से रिसर्च करके ये आर्टिकल लाए है जो आपके लिए बहुत मत्वपूर्ण होने वाला है
साथियों एक बात पहले स्पष्ट कर देना उचित होगा की केसर दुनिया का सबसे महंगा मशाला है जिसे RED GOLD के नाम से भी जाना जाता है , दुनिया भर मे केसर का सबसे बड़ा उत्पादक देश ईरान है जहां से 90% केसर दुनिया हर निर्यात होती है भारत मे जम्मू कश्मीर के केसर की उत्पादकता काफी अयाची होती है। केसर अपने आप मे एक बेहतरीन मशाला है जिसे स्वादिष्ट भोजन बनाने मे अक्सर किया जाता है लेकिन अगर आप इसके अलावा फायदे जानोगे तो आप अचंभि हो जाओगे । तो चलिए जानते है kesar ke fayde (पुरुषों के लिए केसर के फायदे)
पुरुषों के लिए केसर के फायदे
वेसे तो केसर पुरुष, महिला, बच्चे और गर्भ मे पल रहे बच्चे तक सभी के लिए काफी फायदेमंद होती है लेकिन सबसे पहले हम पुरुषों के लिए केसर के फायदे जान लेते है ताकि पुरुषों के मन की जिज्ञासा को शांति मिल सके । क्यूंकी केसर का इस्तेमाल साधारण पुरुष को घोड़ा बनाने मे कमी नहीं छोड़ता है
अगर कोई व्यक्ति केसर का पानी पिता है तो उसके कई फायदे होते है , क्यूंकी केसर मे कई प्रकार के गुणकारी तत्व पाए जाते है जो जो मानव शरीर मे स्टेमिना बढ़ाने से लेकर बॉडी बनाने मे काम आता है क्यूंकी केसर मे 4 एंटीऑक्सीडेंट जो कई ऑक्सीडेंट तनाव से रीलीफ़ देते है जैसे क्रोसिन (crocin), क्रोसेटिन (crocetin), सफ्रेनल (safranal) और कैंफ्रेनोल (Kaempferol) होता है। तो अब चलिए विस्तार से जान लेते केसर के फायदे
केसर के फायदे
शारीरिक कमजोरी
अगर आप दुबले पतले है और शारीरिक कमजोर है तो आपको रोजाना केसर का सेवन करके आप अपनी दुर्बलता को दूर कर सकते है। क्यूंकी केसर मे गुणकारी तत्व हमे शरीर की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है और इसके अलावा बार बार चक्र आने की परेसानी है तो दूध मे केसर मिलाकर पीने से कई समस्या से निजात मिल सकती है
स्वप्नदोष से निजात
केसर के फायदे अनेक बस इसका सही से सेवन करने की विधि मालूम होना जरूरी है । केसर के सेवन से पुरुषों को स्वपन दोष की समस्या से निजात मिल सकती है , स्वपनदोष पुरुषों मे एक बड़ी समस्या होती जिसे आप केसर के सेवन से दुर कर सकते है
केसर के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी पढे
यौन शक्ति बढ़ाए
कई बार तनाव और डिप्रेशन के चलते पुरुष की योन इच्छा और योन शक्ति मे कमजोरी होना शुरू हो जाता है जिसके चलते है हमारा जीवन काफी खराब रहने लगता है और हम उसे अनुभव भी करते है लेकिन यही पर पुरुषों के लिए केसर के फायदे काम आते है आप रोजाना केसर का इस्तेमाल करके अपनी खोई हुई शक्ति को वापस ग्रोथ कर सकते है और खुशहाल जीवन मे वापस कदम रख सकते ही
शीघ्रपतन से निजात
शीघ्रपतन की समस्या से परेशान युवकों के लिए केसर एक रामबाण साबित हो सकती है। इस समस्या के पीछे कई कारन हो सकते है लेकिन इस समस्या से निजात पाने के लिए आप केसर का सेवन करके लाभ ले सकते है जिससे मानसिक तनाव और शीघ्रपतन दोनों को दूर किया जा सकता है
केन्सर से बचाव
केसर का सेवन करके आप केन्सर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव करने मे कामयाब हो सकते है क्यूंकी केसर मे क्रोसिन नमक कैरोटीन पाया जाता है जो पुरुषों मे होने वाली केन्सर से बचाव मे लाभकारी है तो पुरुषों के लिए केसर के फायदे बहुत सारे है
पुरुषों के लिए केसर के फायदे इस प्रकार होते हैं (Kesar ke fayde)
- यदि आपको नींद नहीं आती है तो नियमित केसर का सेवन अपने भोजन मे शामिल करके अच्छी नींद ले सकते है
- आपको अच्छी बॉडी बनानी है और सुंदरत्वचा का मालिक बनना है तो केसर के फायदे आप ले सकते है
- दिमाग को स्वस्थ और दुरस्त रखना चाहते है तो केसर से लाभ मिल सकता है
- नियमित केसर डिप्रेशन, तनाव, स्ट्रेस जैसे दिमागी बीमारी से छुटकारा पा सकते है
- नजर कमजोर हो रही है तो केसर आपकी आँखों की दृष्टि को बढ़ा सकते है
- पेट मे अगर गैस बन रहो है तो आप केसर के सेवन से लाभ ले सकते है
- हड्डीयों को मजबूत बनाने के लिए अपनी डाइट मे केसर को शमलित करे
NOT:- केसर का सेवन किस तरह से करना चाहिए और एक बार मे कितना करना चाहिए ये सारी जानकारी किसी एक्सपरट से लेने के बाद ही आप केसर का सेवन करना शुरू करेंगे तो अच्छा रहेगा क्यूंकी hindigullak आपको सिर्फ जानकारी देने का काम करता है न की सेवन करने की विधि । केसर की तासीर गर्म होती है तो इसे शरदियों मे सेवन करना अच्छा रहता है
निष्कर्ष
दोस्तों उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पुरुषों के लिए केसर के फायदे आपको मजेदार लगा होगा । हमने काफी रिसर्च और मेहनत से ये आर्टिकल आप तक लेके आए है इसी तरह के मजेदार लेख पढ़ने के लिए हमे फॉलो जरूर करे
Purusho ke liye kesar ke fayde