OTT Platform kya hai 2023 – OTT Meaning in Hindi

Spread the love

क्या आप जानते हैं OTT Platform kya hai , मतलब इसका नाम तो सुना होगा ओटीटी प्लेटफॉर्म अगर इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम इस आर्टिकल में इसी टॉपिक पर बात करने वाले। वर्तमान का समय कुछ ऐसा है की लोग घर पर रहकर ही काम करना ही पसंद करते है। ओर मनोरंजन के लिए अब आपको सिनेमा हॉल जाने की जरूरत नहीं है। पहले का समय था जब प्रत्येक काम के लिए बाहर जाना पड़ता था। शॉपिंग करना हो , रिचार्ज करना हो , होटल से खाना लाना हो इस तरह के काम आज सब घर पर बैठे बैठे कर सकते है।

 

OTT Platform क्या है (OTT क्या है)

OTT-Platform-kya-hai
OTT platform

 

अब आप कहोगे की ये तो ठीक है पर OTT  kya hai, तो हम इस बार भी बात करेंगे। क्यूंकि मंजिल पर पहुंचने से पहले रास्ते का ख्याल रखना भी तो जरूरी है। आज के दौर में इंसान अकेला रहना पसंद करता है। क्यूंकि आज दौर इंटरनेट ओर स्मार्ट फोन का जमाना है। जिसमे लोग अपनी मनपसंद की चीजे अकेला देखना पसंद करता है। एक जमाना था कि घर में एक टीवी होता था ओर पूरा परिवार एक साथ बैठकर एन्जॉय करते थे। परंतु समय का बदलाव आया तो लोगो की पसंद भी बदलने लगी ओर टीवी में दिखाए जाने वाले टीवी शो भी बदलने लगे जिसमे प्रत्येक  टीवी शो या Movie जिसमे ज्यादा बोल्डनेस आने लगी तो लोग परिवार के साथ टीवी देखना बन्द करने लगे ओर इसी का फायदा उठाते हुए OTT platform को लॉन्च हुआ जेसे Ullu, Netflix, Amazon prime, इस तरह के कई App जो OTT platform के नाम से हमारे दिमाग में घुस गए है तो इस पर आज पूरी बात करेंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। जानिए OTT platform kya hai

 

TVS Apache RTR 180 की कीमत क्या है

OTP password क्या है

App hide कैसे करे

YouTube से mp3 गाना डाउनलोड कैसे करे

 

OTT platform क्यों देखते है  (OTT kya hai)

OTT प्लेटफार्म क्या है ये तो जानेंगे ही लेकिन इससे पहले ये जानना भी जरूरी है कि आखिर ओटीटी प्लेटफॉर्म क्यों जरूरी हो गया ओर इतना तेजी से लोगो के दिमाग में क्यों घुसता चला जा रहा है। क्या फायदे है , क्या नुकसान दायक भी है। तो आपके बता दे फायदे ओर नुकसान तो इंसान को समजदरी का हिस्सा है। लेकिन जरूरी इसलिए हो गया क्यूंकि आज हर कोई अपने smartphone में अपनी पसंद का video , movie, tv show देखना पसंद करता है, OTT प्लेटफार्म ऐसा है जिसे लोग कही पर बैठा हो जो मरजी मनोरंजन के साधन देख सकता है चाहे वो ट्रैवल कर रहा हो या कहीं अक्केला बैठा हो वह अब टेलीविजन का मोहताज नहीं है। ओर दूसरी बात प्रत्येक इंसान की सोच ओर पसंद अलग होती है। ओर वो अपनी पसंद का मसाला देखेगा किसी ओर की पसंद की फिल्म या टीवी शो नहीं देखेगा ओर बिना aid के देखना पसंद करते है इसीलिए OTT platform जरूरी होता जा रहा है।

यह भी पढ़े

Delete हुए फोटो वापस केसे लाए

Telegram किस देश की कंपनी है?

Instagram किस देश की कंपनी है?

PhonePe कहां की कंपनी है

OTT platform kya hai ( ओटीटी प्लेटफार्म क्या होता है)

OTT platform एक ऐसा प्लेटफार्म है होता है जो घर बैठे लोगों को इंटरनेट के माध्यम से video या इससे सम्बन्धित कॉन्टेंट online प्रदान करता है। मतलब ये एक तरह का App होता है जिस पर आपको टीवी पर आने वाली प्रोग्राम, फिल्मे, ओर वेब सीरीज दिखाई जाती है।


लेकिन ये सविधा प्राप्त करने के लिए आपको OTT प्लेटफार्म का subscription लेना पड़ता है जो App के अनुसार आपको प्रति महीने या साल भर का एक साथ पैसे भर कर subscription लेे सकते है। उसके बाद आप दुनिया भर के video या अन्य मीडिया कॉन्टेंट देख सकते है। जिसमे IPL match, live cricket match ओर Hollywood, से स्थानीय भाषा तक के कॉन्टेंट मिल जायेगे।

 

OTT प्लेटफार्म की शुरुवात अमेरिका से साल 2010 में हुई थी ओर धीरे धीरे ओटीटी प्लेटफॉर्म के ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी ओर साथ साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म की application की संख्या भी बढ़ने लगी। भारत में OTT platform की लोकप्रियता वेब सीरीज के आने से बढ़ने लगी है जिसमें पहली सुपर हिट web series secured game थी ओर उसके बाद भारत में इस तरह की App का बहुत ज्यादा चलन सामने आने लगा। ओर जब से भारत में lockdoun लगा तब लोग घर पर बैठकर सबसे ज्यादा OTT प्लेटफार्म पर अपना समय व्यतीत करने लगे ओर अब तो आदत सी हो गई है।  ओटीटी प्लेटफॉर्म का उपयोग मुख्य रूप से लोग वीडियो on डिमांड प्लेटफॉर्म्स, Audio Streaming, OTT Devices, वॉइस IP कॉल, Communication Channel, Messaging इस तरह के कामों के लिए उपयोग करते है। तो अब आप जान गए होंगे OTT platform क्या है

 

 

OTT का फूल फार्म क्या है ? (OTT Full Form in hindi)

वैसे तो OTT का फूल फॉर्म में ज्यादा किसी को लेना देना नहीं है और ना ही ये शब्द उपयोग में लिया जाता है लेकिन  आप इस आर्टिकल को पढ़ने आए है तो आपको नॉलेज होना भी जरूरी है।
OTT का Full Form = “Over The Top” होता है जिसका हिंदी अर्थ है  “सबसे ऊपर”

आप जान गए होंगे की OTT Full Form in hindi क्या है

ओटीटी प्लेटफॉर्म app के उदाहरण (OTT Meaning in Hindi)

OTT platform के कई App है जो आपके लिए उदाहरण का जरिया बन सकता है ओर आपने इनका उपभोग भी किया होगा। जिनमे से कुछ एक फ़्री ऐप भी है। भारत में सबसे लोकप्रिय ओटीटी App Netflix, Amazon Prime, Hotstar हैं ओर इसके बाद भारत के कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐप जेसे MX player, ullu, Sony live , zee5 इस तरह के बहुत सारे ऐप आपको अपने Google play store पर मौजूद मिल जायेगे। यही तो ott platfarm kya hai

OTT सर्विस के फायदे क्या है ? 

OTT प्लेटफार्म के आने से हम एकांत में ज्यादा महफूज दिखाई देने लगे है जिसने टेलीविजन को बन्द कर दिया है। क्यूंकि कुछ साल पहले तक हम लोग फिल्म या टीवी शो देखने के लिए केबल कनेक्शन या डीटीएच कनेक्शन की जरूरत होती थी वैसे आज भी है परन्तु इनकी संख्या घटती जा रही है।  ओर ओटीटी देखने के लिए इंटरनेट ओर स्मार्ट फोन की जरूरत अलावा कुछ नहीं चाहिए।

 

OTT platform पर हमे ताजा ओर ओरिजनल वीडियो कॉन्टेंट देखने को मिलते है । क्यूंकि आजकल फिल्मे भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने लगी है

• ओटीटी प्लेटफॉर्म ग्राहकों के लिए काफी सुविधा जनका होना लगा है क्यूंकि आप अपनी मर्जी के App देख सकते है जो अपने पसंद का content आपको दिखा सके। जिसके लिए आपको TV पर चिपक कर रहने की जरूरत नहीं है

• पहले के समय में टीवी चैनल पर आपकी मर्जी से प्रोग्राम नहीं आते थे लेकिन आज Smart phone के साथ साथ Smart TV आने लगा जिसे आप OTT के जरिए आप टीवी को कनेक्ट कर देख सकते है।

• इन OTT प्लेटफार्म में Netflix ओर Amazon prime अपने खुद के बनाए कॉन्टेंट ओर Web series बनाकर आपको दिखाते है जिनमे उदाहरण के लिए money heist 3 or 4 सीजन Web series नेटफ्लिक्स की अपनी सीरीज है।

• अपने पसंद के OTT App को आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में Google play store से डाउनलोड कर सकते है ओर  अपनी smart TV से कनेक्ट करके पंसदीदा वीडियो फिल्म देख सकते है।

• सबसे अच्छी बात ये है कि आप को फिल्म या Web series को देखने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता । जेसे ही रिलीज हुई अलगे मिनट आप जहां भी बैठे हो देखना शुरू कर सकते है।

Zomato कहां की कंपनी है

Myntra किस देश की कंपनी है

Amazon किस देश की कंपनी है?

Flipkart किस देश की कंपनी

OTT platform kya hai ( भारत में OTT कब आया )

भारत में आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म का काफी बोलबाला है। क्यूंकि कई सारे OTT platform है जो अपने यूजर को  अपनी पसंद की सामग्री उपलब्ध करवाता है। ओर इसका क्रेज दिनों दिन बढ़ती ही जा रहा है। OTT आपको विभिन्न प्रकार के TV serial, Web series, स्पोर्ट्स गेम, Movies, Live TV, डॉक्यूमेंटरी  TV show,  आदि प्रोग्राम देखने की सुविधा देती है। वेसे देखा जाए तो भारत मे OTT का आगमन साल 2008 मे ही हो गया था लेकिन उस व्यक्त तक इंटरनेट का बोलबाला नहीं था । लेकिन असल मे Ott साल 2015 मे भारत मे पहला ott की क्रांति hotstar लेके आया था जो दर्शकों का अब भी सबसे ज्यादा पसंदीदा ott platform है और सबसे ज्यादा सबस्क्राइब वाला भी है  

 

भारत में प्रसिद्द OTT प्लेटफार्म ऐप्स के नाम ( OTT platform in india)

Netflix
Amazon Prime Video
Hotstar
SonyLIV
Voot
Zee5
ALTBalaji
MX player

इनके अलावा भी बहुत सारे OTT app है जो हर दिन नए नए लॉन्च होते जा रहे को अपना खुद का  ओरिजनल कंटेंट देखने की सुविधा देते है। क्यूंकि आगे आने वाला समय ओटीटी प्लेटफॉर्म का इसलिए बहुत सारी कंपनिया ओटीटी प्लेटफॉर्म को ओर अपना भविष्य देख रही है। अब आप ये भी समझ गए होंगे OTT platform in india

भारत में OTT प्लेटफॉर्म की कीमत क्या है ? (OTT Platform Prices in India)

OTT-meaning-in-hindi

 

भारत में जितने भी OTT platform है उनमें ज्यादातर paid Subscription वाले App है जिनमे आपको विज्ञापन नहीं देखने पड़ेंगे लेकिन कुछ OTT App आपको फ़्री में भी मिल जायेगे लेकिन उसमें आपको विज्ञापन देखना पड़ेगा।  तो अब हम उन सभी OTT app’s के बारे में बताएंगे जो भारत में काफी लोकप्रिय है ओर साथ ने आपको उनकी Subscription चार्ज कितना रुपया देना पड़ता है वो भी जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे। तो आप पढ़ते रहिए OTT प्लेटफार्म की कीमत क्या है?

 

Netflix Subscription price क्या है

 

नेटफ्लिक्स :-  फिल्मे ओर वेब सीरीज देखने के लिए सबसे लोकप्रिय OTT प्लेटफार्म Netflix कम्पनी भारत में साल 2016 में आई थी ओर आते ही सबसे पहले सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज को रिलीज किया गया जो सुपर डुपर हिट साबित हुई । ओर तब से भारतीय बाजार में Netflix ने धूम मचा रखी है। वर्तमान में नेटफ्लिक्स के चार प्लान है को 199 रुपया से लेकर 799 रुपया तक है। जिसमे 199, 299, 499, 649 ओर 799 रुपया का प्लान दिया जाता है।

 

Netflix.com

 

 

Amazon prime Subscription price क्या है

 

अमेज़न प्राइम वीडियो : – यह ओटीटी प्लेटफॉर्म भारत की क्षेत्रीय भाषा में कॉन्टेंट बनाने में मुख्य भूमिका निभाती है। जी खुद का कंटेंट बनाने में माहिर है। Amazon का मालिक जेफ बेज़ोस है वर्तमान में Amazon prime video की कीमत 129 रुपया प्रतिमाह ओर 999 रुपया प्रतिवर्ष सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।

 

ज्वॉइन

 

Hotstar Subscription price क्या है

 

हॉटस्टार :- भारत में hotstar काफी लोकप्रिय ओटीटी App है क्यूंकि इस ऐप पर cricket match का live streaming दिखाई जाती है । वर्तमान में 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। Hotstar विशेष रूप से live sports प्रोग्राम दिखने  वाला OTT platform है।

भारत में यह 2 प्रकार की सर्विस प्रदान करता है। पहला Hotstar प्रीमियम जो अनलिमिटेड एड फ़्री एक्सेस 999 रुपया प्रतिवर्ष या 299 रुपया प्रतिमाह सर्विस चार्ज देके आप इसका लुत्फ उठा सकते है।
दूसरा hostar वीआईपी जिसकी कीमत 365 रुपया प्रति वर्ष है जो ऐड फ़्री लिमिटेड कॉन्टेंट प्रदान करता है। OTT platform kya hai

 

 

Hotstar.com

 

Sony LIV Subscription price क्या है ?

 

 

सोनीलिव : – Sony LIV ने अपना खुद का ओटीटी प्लेटफॉर्म साल 2013 में शुरुवात किया था। ये प्लेटफार्म hotstar की तरह  लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्रदर्शित करता है जिसमें काई वैश्विक फुटबाल टूर्नामेंट अपने SONY LIV पर दिखाए है।
Sony LIV का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 99 रुपए प्रतिमाह, 299 रुपया प्रति 6 माह ओर 499 रुपया साल भर के लिए चार्ज करता है।

 

Sonyliv.com

 

Alt balaji Subscription price क्या है ?

 

ऑल्टबालाजी :- Alt Balaji भारतीय कम्पनी है जिसकी मालिक एकता कपूर है । जो कई बार विवादों में रहती है। इस Alt Balaji ओटीटी प्लेटफॉर्म कम्पनी को मुकेश अंबानी की रिलायंस कम्पनी समर्थन करती है। वर्तमान में OTT platform के सभी ऐप्स में सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान  ऑल्टबालाजी द्वारा अपने यूजर को दिया जाता है। जिसकी प्रीमियम कीमत 100 रुपया 3 महीने के लिए है ओर 300 रुपया प्रतिवर्ष रखा गया।

 

Zee5 Subscription price क्या है ?

 

 

ज़ी5 :- Zee5 OTT platform साल 2018 में लॉन्च हुआ रहा। इस प्लेटफार्म पर 80 से अधिक लाइव चेनल घर बैठे देख सकते है। जी5  का सब्सक्रिप्शन एक महीने के लिए 99 रुपया ओर पूरे साल भर के लिए 999 रुपया चार्ज करता है।

 

Voot Subscription price क्या है?

 

Voot :- ये ओटीटी प्लेटफॉर्म साल 2016 में लॉन्च किया गया था इस प्लेटफार्म पर कलर्स टीवी, एमटीवी के साथ साथ बहुत सारे न्यूज चैनल भी प्रदर्शित है Voot विभिन्न भाषा में अपना कंटेंट प्रदान करता है । Voot ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खास तौर Bigg Boss, कॉमेडी सेंट्रल और बच्चों के कंटेंट जेसे टीवी शो प्रदान करता है। Voot प्रीमियम कीमत  99 रुपया प्रति माह ओर प्रतिवर्ष 499 रूपये का चार्ज करता है।

 

MX PLAYER Subscription price क्या है ?

 

MX player :- वर्तमान में MX player यूजर्स को ओरिजिनल कंटेंट  मुफ्त में प्रदान करता है ओर साथ में यूजर्स को अपने mobile phone का मल्टीमीडिया कंटेंट प्ले करने की सुविधा प्रदान करता है। 2019 में MX player ने खुद 5 Web series का निर्माण करके फ़्री में दिखाया था जो काफी हिट साबित रही । अभी तक MX player फ़्री सेवा में ओटीटी प्लेटफॉर्म है

 

 

 

निष्कर्ष

 

hindigullak के पाठको उम्मीद करता हूं कि आप जान गए होंगे कि OTT platform kya hai, इस आर्टिकल में हमने पूरी कोशिश की ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाने में सफल रहे। वर्तमान का दौर ओटीटी प्लेटफॉर्म का बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है ओर साथ में hindigullak.com के पाठको के अनुरोध करने पर हम ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या है कि संपूर्ण जानकारी लेके आए है। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये कि इस आर्टिकल में दी गई जानकारी hindigullak.com  सत्यता प्रमाणित नहीं करता क्यूंकि इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म कीमत समय अनुसार बदलती रहती है। 

आशा है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप कॉमेंट करके जरूर पूछना hindigullak जल्द ही आपसे संपर्क करने की कोशिश करेगा। ओर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर केसाथ जरूर शेयर करके बताना की OTT platform kya hai

धन्य वाद

 


Spread the love