Nokia कहां की कंपनी है
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे hindigulla.com पर आज बात करेंगे Nokia kahan ki company hai, एक वक्त था जब भारत में मोबाइल की शुरुवात हुई थी और प्रत्येक गांव, ढाणी, शहर में रहने वाले लोगों के पास सिर्फ ओर सिर्फ Nokia का कीपेड फोन था। मतलब उस वक्त कोई दूसरे फोन जेसे Samsung, Vivo के smartphone नही थे वो वक्त सिर्फ किपेड मोबाइल का था। ओर कीपैड में Nokia दुनिया का सबसे बड़ा विक्रेता बन बैठा था और ये कहानी सिर्फ भारत की नही दुनिया भर में यही कहानी थी।
Nokia कहां की कंपनी है
Nokia company ने पूरे विश्व में बहुत बड़ा बिजनेस किया अपने किपेड मोबाइल के बिजनेस में। परंतु समय बदलाव चाहता ओर शायद नोकिया समय के साथ बदल नही पाया और आज उतना लोकप्रिय नही रहा परंतु लोग आज भी Nokia पर जमकर भरोसा करते है। लेकिन क्या आप को पता है nokia kahan ki company hai, नही तो आज हम बात करने वाले है Nokia कंपनी के बारे में। बहुत सारे पाठको ने ईमेल के जरिए संदेश भेजा है Nokia कंपनी के इतिहास के बारे में जानना चाहते है। उनके सवाल है की Nokia kis desh ki company, ओर Nokia का मालिक कोन है। ओर ये कम्पनी समय के साथ पीछे क्यों रह गई।
Nokia kahan ki company hai
Nokia कहां की कंपनी है ये जानने से पहले नोकिया के बारे में नॉर्मल बाते जानना जरूरी है। नोकिया कार्पोरेशन की शुरुवात 1865 में लकड़ी की लुगदी कारखाने के रूप में शुरू हुई जिससे कागज त्यार करके ब्रिटेन, रूस और फ्रांस जेसे देशों में निर्यात किया जाता था और फिर नोकिया का मुख्य काम वायरलेस (बेतार) और वायर्ड (तार युक्त) दूरसंचार (टेलीकम्युनिकेशन) इस तरह के कार्य करने लगे।
साल 1982 में Nokia कंपनी ने अपना पहला मोबाइल मोबिरा सीनेटर बनाया था और यही से नोकिया की असली पहचाना पूरी दुनिया से होने का समय आता है। साल 2003 के बाद नोकिया ने Nokia 1100 ओर Nokia 1110 कीपैड फोन ने दुनिया भर में धमाल मचा दिया और ये मोबाइल बहुत लम्बे समय तक बिकते रहे जो 250 मिलियन से अधिक यूनिट्स की बिक्री करने में कामयाब रहा ओर उसके बाद Nokia 3210 और Nokia 3310, की बिक्री 100 मिलियन यूनिट से अधिक बिक्री आज तक कोई भी कीपैड या स्मार्टफोन नही कर पाया। ओर इस तरह से Nokia 21 वी सदी की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कम्पनी बन गई
क्या आपने ये पढ़ा
Nokia किस देश की company है ?
Nokia फिनलैंड ( Finland ) देश की बहुराष्ट्रीय संचार कंपनी है जो मोबाइल, वायरलेस, दूरसंचार टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में कार्यरत है। नोकिया कम्पनी में लगभग 1,12,200 कर्मचारी काम करते है जो 120 अलग अलग देशों में कार्य करते है। Nokia company का कारोबार लगभग 150 देशों में फैला हुआ है
Nokia कम्पनी की स्थापना कब हुई?
Nokia कम्पनी की स्थापना 12 मई 1865 को फिनलैंड देश के ताम्पेरे ( Tampere ) शहर से हुई थी। लेकिन वर्तमान में Nokia company का मुख्यालय फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के पड़ोसी शहर कैलानिएमी (Kailaniemi), एस्पो (Espoo) में स्थित है। साल 1871 में इसका NOKIA AB रखा गया था जो आगे चलकर Nokia corporation limited बन गया। तो आप जान गए होंगे की Nokia kahan ki company hai
Nokia कंपनी का मालिक कौन है – Nokia ka Malik Kon hai
Nokia company के संस्थापक Fredrik Idestam, Leo Mechelin ओर Eduard Polón ने मिलकर इस कंपनी की स्थापना की 1865 में की थी। लेकिन वर्तमान में Nokia company का मालिकाना हक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के पास है।
क्योंकि एक वक्त था जब Nokia के मोबाइल खूब चलते थे लेकिन समय के साथ बदलाव जरूरी है मार्केट में नए नए स्मार्टफोन लॉन्च होने लगे लेकिन Nokia company नही चाहती थी की अपने हैंडसेट में किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करे और अपने ग्राहकों को इस्तेमाल करने को कहे, इसलिए नोकिया ने Smartphon नही बनाया और यही से मार्केट में कम्पनी डाउन होने लगी ओर धीरे धीरे नोकिया कम्पनी पीछे चली गई , इस फैसले से नोकिया को बहुत नुकसान झेलना पड़ा।
क्या आपने ये पढ़ा
आखिर में साल 2013 में माइक्रोसॉफ्ट ने 7 बिलियन डॉलर देकर Nokia कंपनी को खरीद लिया था , फिर माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कार्यक्षेत्र में Nokia Lumia के नाम से मार्केट में android phone मार्केट में लॉन्च किए लेकिन उसकी क्वालिटी और लुक से ग्राहक संतुष्ट नहीं हो पाए तो निरंतर कम्पनी ने अपने Nokia smartphone में इंप्रूव करते आ रही है और अब वापिस एक बार फिर नोकिया पटरी पर लोटने लगा गई। तो आप जान गए होंगे कि Nokia company का मालिक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी है।
आपके सवाल हमारे जवाब Nokia कम्पनी FAQ
Nokia कौन से देश की कंपनी है ?
नोकिया फिनलैंड देश की कंपनी है
Nokia कम्पनी के मालिक का नाम क्या है ?
नोकिया का मालिक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी है
Nokia फोन कब लॉन्च हुआ था ?
नोकिया का पहला फोन 1987 में मोबिरा सीनेटर मोबाइल लॉन्च हुआ किया था
Nokia कम्पनी की स्थापना कब हुई थी ?
Nokia कम्पनी की स्थापना 12 मई 1865 को हुई थी
Nokia company officials website
Histroy of Nokia company ! Nokia कम्पनी का इतिहास
जेसे की आपको विदित है को नोकिया की शुरुवात 1865 में पेपर मिल कारखाने से शुरू हुई ओर 1871 में फ्रेडरिक ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर इस कंपनी का नाम रखा NOKIA AB ओर ये नाम वहा की नदी नोकीविरता के नाम पर रखा था। लेकिन 1922 में नोकिया ने Finnish Rubber Work ओर Finnish Cable Work के साथ मिलकर केबल और इलेक्ट्रॉनिक व्यापार की स्थापना की ओर आगे चलकर इन तीनों कंपनियों ने मिलकर साल 1967 में Nokia Corporation की स्थापना की।
Nokia corporation के प्रमुख चार बिजनेस मॉडल थे फॉरेस्ट्री, केबल, इलेक्ट्रॉनिक्स और रबर , उसके बाद नोकिया ने अपने कार्यक्षेत्र में रेडियो इंडस्ट्री की शुरुवात की ओर फोनलेंड आर्मी के लिए रेडियो इक्विपमेंट बनाने का काम करने लगा। ओर 1980 के आते आते Nokia ने रूस की मार्केट में भी अच्छी लोकप्रियता हासिल कर चुका था।
Nokia कम्पनी ने 1980 से 1990 के बीच में कंप्यूटर, मोनिटर ओर टीवी बनाने का काम करने लगा और 1982 में Nokia ने अपना पहला मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया ओर उसका नाम रखा मोबिरा सीनेटर, 1987 में कम्पनी ने पहला पोर्टेबल फोन लॉन्च किया ओर उसका नाम रखा मोबिरा सिटीमेन, ये समय नोकिया कम्पनी का गोल्डन समय था।
साल 1992 में नोकिया ने पहला GSM Mobile Nokia 1011 लॉन्च किया था और 1998 के आते आते motorola जेसी कंपनी को पीछे छोड़ते हुए नोकिया दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बनकर उभरा था और साल 2003 में Nokia 1100 भी मार्केट में लॉन्च हो चुका था और हम सब ने सुना है।
Nokia कंपनी में बनने वाले product की list
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हु आज का आर्टिकल पढ़कर आप समझ गए होंगे की nokia kahan ki company hai , हमने इस आर्टिकल में पूरी कोशिश की है आप तक अच्छी जानकारी पहुंचाने में कामयाब रहे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर पूछना hindigullak.com जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेगा।
आशा करता हु हमारा लेख पसंद आया होगा। अगर ऐसा हुआ तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ facebook ओर whatsp के माध्यम से जरूर शेयर करें ताकि वो भी जान सके कि आखिर Nokia kaha ki company hai, नोकिया किस देश की कंपनी है,
Team :- hindigullak.com