खूबसूरत दिखने के लिए मौषम के अनुसार त्वचा की सरसम्भाल बेहद जरूरी है नहीं तो त्वचा मे कई सारी समस्या आणि शुरू हो जाती है। और हाल सर्दी बढ़ने लगी तो त्वचा मे रूखापन की समस्या भी बढ़ने लगी है जो एक गंभीर समस्या है ,
एसे मे हम लोग त्वचा को रूखापन से बचाए रखने के लिए कुछ देशी जुगाड़ अपनाएगे जिससे हमारी त्वचा सर्दियों मे ड्राइ होने से बच जाएगी। हालांकि इसके लिए मार्केट मे ढेर सारी क्रीम और लोशन भी मोजूद है उनका भी आप इस्तेमाल कर सकते है लेकिन घरेलू उपचार से बेहतर कुछ नहीं होता है
त्वचा का ड्राइ होने का कारण
अक्सर हमारी स्किन खराब होने का मुख्य कारण होता है नहाने के बाद हम त्वचा पर कुछ भी इस्तेमाल नहीं करते, जिसके कारण ठंडी हवा हमारी त्वचा पर प्रभाव डालती है और त्वचा से नमी दूर होने लगती है पुर यह बहुत बड़ी भूल करते है हम सब करते है इसीलिए नहाने के बाद मॉइश्चर लगाना काभी नहाई भूले
त्वचा पर तेल का इस्तेमाल
अक्सर नहाने के बाद हमारे चेहरे की स्किन हो या अन्य बॉडी स्किन हो साबुन के इस्तेमाल से नमी हट जाती और जब ठंडे मौषम की चेपेट मे जब त्वचा आती है तो ड्राइ होने का खतरा ज्यादा हो जाता है इसीलिए नहाने के तुरंत बाद स्किन को सुखाकर नारियल तेल की मालिश कर लेना बेहद जरूरी है , अगर नारियल तेल नहीं है तो आप सरसों के तेल से भी मालिश कर सकते है, यह आपकी स्किन को नमी देते है
इसके अलावा भी आप सप्ताह मे दो बार कच्चे दूध की मालिश भी करनी चाहोये ताकि आपकी स्किन रूखापन से दूर रह सके। आप चाहो तो एलोवेरा का जेल भी अपने चेहरे पर हर रोज इस्तेमाल कर सकते है, यह सर्दियों मे स्किन को रूखापन से बचाता है
winter skin care tips hindi
सर्दियों मे हमे खास तौर से त्वच का ध्यान रखना चाहिए ताकि चेहरे पर हमेशा चमक बनी रह सके, इसके लिए आपको दिन मे दो बार हर्बल क्रीम लगानी चाहिए जो त्वचा मे नमी प्रदान करती रहे, और रात को सोने से पहले त्वचा पर मॉइश्चराइजर का भी इस्तेमाल कर सकते है, या फिर गिलसरीन और गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लेना है यह काफी सस्ता और सफल नुस्खा होता यही रूखापन से त्वचा को बचाने के लिए
निष्कर्ष
हमारे द्वारा बताए तरीके आप हर रोज अपनाने का प्रयास करे। आपकी स्किन सर्दियों मे सुंदर और मुलायम बनी रहेगी।