KTM kis desh ki company hai और इसका मालिक कौन है 2023

Spread the love

अगर आप ये जानने आए की ktm kis desh ki company hai तो आप सही जगह आए हो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको किसी ओर जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। KTM बाइक अपनी जबरदस्त स्पीड ओर शानदार लुक की वज़ह से आजकल लोग बहुत ज्यादा खरीदते है। ओर जब KTM बाइक खरीद रहे है या आपको KTM पसंद है तो ये जरूरी हो जाता है कि आखिर ktm कहाँ की कंपनी है उसका मालिक कोन है ये मालूम होना अति आवश्यक है। आज के आर्टिकल में हम KTM के बारे में समुर्ण जानकारी हासिल करेंगे।

 KTM किस देश की कंपनी है – KTM belong to witch country 

 

KTM-Kis-Desh-Ki-Company-Hai
KTM बाइक

KTM बाइक को लोग एक रेसर बाइक के तौर पर जानते है। परंतु ये जरूरी नहीं है कि ये सिर्फ रेस लगाने में ही काम आती है, भारत में आजकल के युवाओं को बाइक चलाना का बहुत शोक है। ओर KTM कम्पनी उन्हीं युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर अपनी Bike को शानदार लुक ओर अलग अलग डिजाइन के साथ बाजार में लॉन्च करती है भारतीय बाजार में केटीएम कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ था लेकिन वर्तमान में ktm bike युवाओं के दिल में राज करती है । लेकिन बहुत सारे हमारे साथी इस बात से परेशान है की आखीर  KTM Kis Desh Ki Company Hai  तो आज हम इसी टॉपिक पर चर्चा करेंगे तो आर्टिकल में बने रहिए।

 

KTM Kaha Ki Company Hai । ktm किस देश की कंपनी है 

 

KTM एक आस्ट्रियाई देश मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी है। जिसका स्वामित्व पियर मोबिलिटी एजी ओर भारतीय कम्पनी बजाज ऑटो के पास है। वर्तमान में केटीएम AG KTM ग्रुप के अंदर काम करती है। कम्पनी की गठन 1992 में किया गया था लेकिन इसकी निव 1934 में रख दी थी।


KTM बाइक का मुख्यालय मैटिघोफेन, अपर ऑस्ट्रिया ऑस्ट्रिया (Mattighofen, Upper Austria, Austria)

KTM बाइक वेबसाइट ktm.com

KTM की स्थापना कब हुई =  1992

KTM का मुख्यालय कहां है= मैटिघोफेन ऑस्ट्रिया

 

KTM का मालिक कौन है । KTM company owner name 

KTM का मालिक पियर मोबिलिटी(51.7%) ओर बजाज ऑटो है (48%) । KTM कम्पनी का संस्थापक हंस ट्रंकेनपोल्ज़ो (Hans Trunkenpolz) है जिन्होंने इस कंपनी की शुरुवात 1934 में एक फिटर ओर कार मरम्मत की दुकान के रूप में शुरू थी। ओर वर्तमान में कम्पनी के CEO स्टीफन पियर है ओर कम्पनी के पर्यवेक्षी बोर्ड के अध्यक्ष फ्रेडरिक रोथनर है।

 

कम्पनी के उत्पाद (product)

 

KTM कम्पनी मोटरसाईकिल ओर स्पोर्ट्स कार की निर्माता कंपनी है।

 

KTM बाइक का इतिहास

 

• 2012 से लेकर 2016 तक चार साल लगातार कम्पनी यूरोप में सबसे बड़ा मोटरसाईकिल निर्माता के रूप में रहा
• 2016 में केटीएम ने दुनिया भर में  203,423 मोटरसाईकिल बेचे है।
• 2007 में बजाज ऑटो ग्रुप ने केटीएम एजी कम्पनी  के 14.5% शेयर खरीद लिए बाद में बजाज ऑटो को इससे काफी फायदे होने लगा तो  2013 में बजाज ऑटो ने  हिस्सेदारी बढ़ाकर 48% शेयर खरीद लिया ।

 


KTM का Full Form है । KTM 
full form 

KTM का full Form  Kraftfahrzeuge Trunkenpolz Mattighofen ( क्राफ्टफेहरज़ियोज़ ट्रंकेनपोल्ज मैटिगोफेन)  है इसको हिंदी में साधारण तौर पर शब्दो का अर्थ है “मोटरबाइक “

अगर आप केटीएम के बारे में गहनता से जानने के इच्छुक हैं तो आप विकिपीडिया वेबसाइट पर जा सकते है

 

KTM बाइक की कीमत

 

KTM Bikes Ex-Showroom Price

KTM बाइक की कीमत अलग अलग राज्य के अपनी कीमत है। कुछ मॉडल ओर उनकी price इस आर्टिकल में जानेंगे।

KTM RC 200 price       ₹ 2,06,112
KTM 200 Duke price    ₹ 1,83,328
KTM RC 125 price         ₹ 1,70,214
KTM 390 Duke price      ₹ 2,70,554
KTM 125 Duke price     ₹ 1,60,319
KTM RC 390 price          ₹ 2,65,897
KTM 250 Duke price      ₹ 2,21,632
KTM 790 Duke price      ₹ 8,63,945
KTM 490 Duke price      ₹ 3.50 Lakh
KTM 490 Adventure price     ₹ 4.00 Lakh
KTM 390 Adventure price    ₹ 3,16,601
KTM 250 Adventure price    ₹ 2,54,483
KTM 890 Adventure price    ₹11.50 Lakh
KTM 1290 Super Duke price  ₹ 12.50 Lakh
KTM 790 Adventure price     ₹ 11.50 Lakh
KTM Electric Scooter price     ₹1.50 Lakh

अगर आप केटीएम बाइक की अपने क्षेत्र में कीमत ओर संपूर्ण जानकारी चाहते है तो इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है bikewale.com

 

Ktm bike से  सम्बन्धित सवाल जो ज्यादा सर्च होते हैं

 

Q :- KTM की सबसे सस्ती बाइक कोन सी है?
A :- KTM की सबसे सस्ती बाइक KTM 125duke है। जिसकी  कीमत 1.60लाख है


Q :- KTM बाइक एवरेज कितनी देती है?
A :- KTM की सबसे ज्यादा एवरेज ktm 390duke है जो 46 किलोमीटर प्रति लीटर एवरेज देती हैं।


Q :- KTM का मालिक कोन है?                               

  A :- KTM का मलिक पियर मोबिलिटी ओर बजाज ऑटो

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल KTM Kis Desh Ki Company Hai आपको पसंद आया होगा। हम किसी भी प्रकार का KTM बाइक का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। हमारा काम केटीएम के बारे में समूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाना था so हमने पूरी कोशिश की। इससे सम्बन्धित अगर आपको कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना। ओर अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तो को शेयर करके जरूर बताना । ताकि वो भी जान पाए की आखिर ktm kaha ki company hai 

 

धन्यवाद
Team hindigullak.com

 

 

 


Spread the love