HTC कहाँ  की कंपनी है – HTC kis desh ki company hai 2023

Spread the love

HTC-kis-desh-ki-company-hai
HTC-kis-desh-ki-company-hai

 

HTC Company detail

 

नमस्कार साथियोंआज हम बात करने वाले है  htc kis desh ki company hai  पिछले कई सालों में htc के मोबाइल फोन काफी प्रचलित हैं। हम ये तो नहीं कहेंगे की HTC कम्पनी बहुत ज्यादा लोकप्रिय कम्पनी है परन्तु यह कम्पनी समय के अनुसार वर्ड की टॉप कम्पनियों को टक्कर जरूर दे रही है।

 

 इस कंपनी के प्रोडक्ट में एडवांस टेक्नोलोजी का प्रयोग किया गया है, इसीलिए लोग फोन खरीदने से पहले ये जरूर जानना चाहोगे कि HTC कहाँ की कंपनी है , HTC की स्थापना कब हुई थी। ओर इसके प्रोडक्ट कोन कोन से है। तो आज इन सभी सवालों के जवाब लेकर आए है ओर htc कम्पनी के बारे में नॉर्मल जानकारी इस आर्टिकल में जानेंगे। जो आपके लिए लाभदायक साबित होंगे।

 

HTC kis desh ki company hai

 

 

HTC  ताइवान देश की कंपनी है ओर htc कम्पनी का मुख्यालय ताइवान के जिंडियान जिले (Xindian)न्यू ताइपे शहर (New Taipei) में स्थित है।

 

HTC कम्पनी की स्थापना कब हुई ?

 

HTC कम्पनी की स्थापना की बात करे तो इसकी स्थापना 15 may 1997 में की गई थी।

 

HTC कम्पनी के मालिक कोन है ?

 

HTC कम्पनी के संस्थापक चेर वांग(अध्यक्ष ओर सीईओ), पिटर चाउ ओर एचटी (सह संस्थापक ओर पूर्व सीईओ) जिन्होंने इस कंपनी को सन् 1997 में ताइयुआन शहर, ताइवान में स्थापना कि जो बाद में बदलकर इसका मुख्यालय Xindian, New Taipei में कर दिया।

 

ये भी पढ़े

Sony kis desh ki company hai

एलजी किस देस की कंपनी है

Panasonic kis desh ki company hai

 

HTC कहाँ की कंपनी है 

htc ताइवान देश की बहुरस्त्रीय कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक आइटम का निर्माण करती है । कंपनी ने 1997 मे लॉन्च होकर इतनी जल्दी दुनिया भर मे अपनी पहचान बनाई है जो बहुत बड़ी बात है । 

 

HTC का Full Form क्या है

HTC की Full Form High Tech Computer

जिसको हिंदी में उच्च तकनीकी कम्प्य़ूटर कहते है

 

HTC कंपनी के product कोन कोन से है?

 

HTC दूरसंचार उपकरण निर्माता कम्पनी है जिसका कारोबार दुनिया भर में फैला है। Htc कम्पनी मोबाइल फोन, लैपटॉप,वीआर हेडसेट ओर कम्प्य़ूटर आदि इलेक्ट्रॉनिक आइटम की निर्माता है। भारत में एचटीसी का ज्यादा तो कह सकते परन्तु इसके product बहुत सारे लोगों उपयोग करते है।

 

 

HTC कंपनी के बारे में जानकारी

 

HTC कम्पनी शुरू में विंडोज स्मार्टफोन विक्रेता के रूप में प्रसिद्ध थी लेकिन apple ओर Samsung के कम्पिटीशन के कारण साल 2015 में एचटीसी कम्पनी घाटे में चली गई,बाद में वाल्व के साथ मिलकर इस घाटे से उभरने में कामयाब रही।

इस प्रकार एचटीसी में कई उतार चड़ाव किए ओर अब गूगल के साथ मिलकर अपना बिज़नस बढ़ा रही है।

 

Htc कम्पनी के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए आप विकपीडिया में जा सकते है।

 

निष्कर्ष

 

भारत में एचटीसी ने ज्यादा कमाल तो नहीं दिखा पाए परन्तु कुछ हद तक अपने मोबाइल उपकरणों का मार्केट बनाया है। 

उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल HTC kis desh ki company hai आपको पसंद आया होगा ओर आपके द्वारा चाही गई जानकारी आपको मिल गई। अगर आप इस आर्टिकल से संतुष्ट हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना और आओने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके की आखिर HTC कहाँ  की कंपनी है

 

धन्यवाद

team hindigullak.com

 

 

 

 

 

 

 


Spread the love