फेश वॉश की जगह घर पर इन चीजों से चेहरा धो लीजिए त्वचा शीशे की तरह चमकेगी

Spread the love

अक्सर हम हर रोज फेस वॉश से चेहरे की सफाई करते है जो बिल्कुल ठीक है करना भी चाहिए क्यूंकी धूल, मिट्टी और प्रदूषण से हमारे चेहरे की त्वचा मे गंदगी जम जाती है जो बेहद नुकसान दे सकती है, इसीलिए त्वचा की साफ सफाई बेहद जरूरी है लेकिन अगर आप घर पर बनी फेश वॉश का इस्तेमाल करते है तो आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आने लेगएगा जो मार्केट के प्रोडक्ट से काभी नहीं आता यही तो आज हम घर पर कुछ मजेदार चीजों से चेहरे की सफाई फेस वॉश से अच्छी कर सकते है तो कैसे

अगर आप नेचुरल सुंदरता चाहते है तो हर रोज अपने चेहरे को घर पर बनी इन चीजों को इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। ये आपके चेहरे की स्किन को अच्छे से साफ करने के साथ साथ चेहरे पर निखर लाएगा और त्वचा कोमल और मुलायम भी बनाएगा।

home made face wash for glowing skin

आज आपको महंगी फेस वॉश से छुटकारा दिलाने आए है अगर आप चाहते है की महंगी फेस वॉश से अच्छी फेस वॉश घर पर मिल जाए तो यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। बस अंत तक पढ़ लीजिए

कच्चा दूध का फेस वॉश

home made face wash

अक्सर हम दूध खाने के व्यंजन और पीने मे काम लेते है लेकिन दूध मे कुछ इसे गुणकारी तत्व पाए जाते है जो आपकी स्किन से डेड सेल्स हटाकर त्वचा को साफ और सुंदर बनाते है। और अगर आप नियमित दूध से अपपने चेहरे की सफाई करेंगे तो यकीन मानो चेहरे की चमक सबसे अलग और खूबसूरत होने वाली है।

इसीलिए एक कटोरी मे गाय का कच्चा दूध डाल लीजिए और रुई की मदद से चेहरे पर  मसाज करना है, आपको दिखेगा की आपकी त्वचा से मेल गायब होने लगेगा और लगभग 5 मिनट तक अपने चेहरे पर रुई से मलने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लेना है। आपको बहुत जबरदस्त फायदा मिलने वाला है आप हमेशा के लिए फेश वॉश को भील जाओगे।

अगर आपको चेहरे पर दूध लगाना अच्छा नहीं लगता यही तो दूध की जगह आप दूसरे तरीकों को फॉलो कर सकते है तो चलिए जानते है नेक्स्ट home made face wash

टमाटर का फेस वॉश

gharelu face wash

टमाटर हमेशा से सबकी पसंद रही है क्यूंकी टमाटर सब्जी को बेहद स्वादिष्ट बनाता यहै और शरीर को कई सारी ऊर्जा प्रदान करता है। लेकिन टमाटर हमारी स्किन के लिए कितना फायदेमंद है ये हर कोई नहीं जानता , इसीलिए अगर आपके चेहरे की स्किन खराब और बेजान सी लगती है तो टमाटर का रस आपको चमत्कार दे सकता है। इसके क्लेजिनग गुण त्वचा को अच्छे से साफ करते है और पोषण भी प्रदान करते है।

इसीलिए एक कटोरी मे टमाटर का रस निकालकर अंगुलियों से चेहरे की मसाज करे लगभग 5 मिनट हर रोज और बाद मे चेहरे की साफ पानी से धो लेना है। अगर एस्सा नहीं कर पाते है तो टमाटर को बीच से चार भाग मे काट लेना है और टमाटर के टुकड़े चेहरे पर रगड़ना है 10 से 15 दिन मे आपके चेहरे पर ग्लो नजर आने लगेगा

home made face wash

शहद का फेस वॉश

अगर आपकी स्किन कटी फटी और खरदारी है यानि की dry skin है तो आप इस फेस वॉश को इस्तेमाल करना आज ही शुरू कर दीजिए। क्यूंकी शहद मे पाए जाने वाले गुन बेहद असरदार और गुणकारी होते है जो स्किन को स्मूथ और लचीली बनाते है।

इसीलिए साहड़ को इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को दो लेना है और गीले चेहरे पर शहद की मालिश करनी और बाद मे वापस चेहरे को साफ पानी से धो लेना है। आपकी स्किन मे 5 दिन के अंदर ही फरक नजर आने लगेगा और आपकी स्किन साफ और मुलायम बनेने लगेगी/

 

बेसन का फेश वॉश

बेसन का इस्तेमाल आज से नहीं सेंकड़ों सालों से किया जा रहा है लेकिन घर की मुर्गी दाल बराबर वाली बात है यहाँ क्यूंकी घर पर बनी चीज आजकल हम लोग इस्तेमाल नहीं करते , हम बाजार मे प्रोफेशनल प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है लेकिन जब आप बेसन का फेस वॉश इस्तेमाल करने लग जाओगे तो आपके चेहरे पर नेचुरल सुंदरता सबको आकर्षित कर देगी। इसीलिए अगर आपको त्वचा मे निखर लाना है तो बेसन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए

इसके लिए एक कटोरी मे बेसन डालकर उसमे गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लेना है ताकि वो एक पेस्ट बन जाए फिर उसे 4 से 5 मिनट तक अपने चहर पर लमने के बाद चेहरे को दो लेना है। त्वचा मे निखर आने से कोई नहीं रोक पाएगा। और आपके चेहरे से दाग धब्बे जैसी सारी समस्या गायब हो जेयगी और सुंदरता की लोग तरीफ़ करेंगे

 


Spread the love