Hitachi कहां की कंपनी है – Hitachi kis desh ki company hai – hindigullak.com

Spread the love

 

Hitachi-kaha-ki-company-hai

 

Hitachi कहां की कंपनी है

नमस्कार साथियों स्वागत है आपका hindigullak के ऑफिशियल ब्लॉग पर । आज हम बात करेंगे की Hitachi kaha ki company hai और Hitachi कम्पनी के product केसा है क्या आपको Hitachi कम्पनी के प्रोडक्ट लेना चाहिए या नहीं। Hitachi कम्पनी दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट निर्यात करती है। तो आज इसी कम्पनी के बारे में कुछ जानकारी संक्षिप्त में हासिल करेंगे।

 

Hitachi कम्पनी का पूरा नाम Hitachi limited है जो एक बहुत पुरानी और विश्वसनीय इलेक्ट्रोनिक कम्पनी है। इस कम्पनी के भारत में Ac, फ्रीज, ओर वाशिंग मशीन काफी पॉपुलर है। तो बहुत सारे लोग जानना चाहते है की आखिर 

 

 

Hitachi kaha ki company hai

 

Hitachi जापान देश की इलेक्ट्रॉनिक आइटम और मोबाइल फोन निर्माता कंपनी है। जो अपने धरातल में Ac, फ्रीज, कंस्ट्रक्शन मशीन, विधुत स्टेशन, आर्टिफिशियल एन्टीलेजेन्स, पटरी पर चलने वाली छोटी ट्रैन, लिफ्ट, जैसे बहुत बड़े बड़े उपकरण का निर्माण करती है। कंपनी की स्थापना 1910 में हुई थी और इसका मुख्यालय जापान की राजधानी टोक्यो के Chiyoda शहर में में स्थापित है। 

 

 

वैसे भी आपको पता है जापान एक बहुत विकासशील देश है जो टेक्नोलोजी के क्षेत्र में दुनिया भर में अवल स्थान रखता है। 

 

 

Hitachi का मालिक कौन है

 

Hitachi कम्पनी के मालिक और संस्थापक Namihei Odaira । इन्होंने Hitachi कम्पनी की स्थापना आज से 112 साल पहले 1910 में इबाराकी जापान में की थी। और आज दुनिया भर में इस कम्पनी ने भरोसा कमाया है।  

Hitachi किस देश की कंपनी है ?

हिटाची जापान की इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी है.

 

Hitachi कम्पनी का मुख्यालय कहाँ है ?

Hitachi का मुख्यालय जापान के Chiyoda में है.

 

Hitachi के सीईओ कौन है ?

हिटाची कंपनी के सीईओ Setsuo Shibahara, हैं.

 

Hitachi कम्पनी वेबसाइट hitachi.com

यह भी पढे 

 

Ashok लीलेंड किस देश की कंपनी है ? 

lemborghini किस देश की कंपनी है ?

Skoda किस देश की कंपनी है ?

Ford  किस देश की कंपनी है ?

Hyundai किस देश की कम्पनी है??

Jaguar किस देश की कार है?

MG कार किस देश की कॉम्पनी है 

 

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं की आज का आर्टिकल Hitachi kaha ki company hai पढ़कर आपको जरूर जानकारी हासिल हुई होगी हमने इस आर्टिकल में आपको संक्षिप्त में जानकारी देने की कोशिश की है

 

 

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

धन्यवाद

Team hindigullak.com

 


Spread the love