google kahan ki company hai – गूगल का मालिक कौन है 2023

Spread the love

google kahan ki company hai:- 

Google के बारे में कोन नही जानता। आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल करता है ओर इंटरनेट मतलब सीधा Google पर कोई भी समस्या का हल ढूंढना हो तो  यही पर सर्च करते ओर हमे उसका जवाब मिल जाता है आज भारत ही भी दुनिया के अरबों लोग रोजाना Google का इस्तेमाल करता है। तो जाहिर सी बात है की कोन नही जानता Google के बारे में सब जानते है लेकिन क्या आप जानते है Google kaha ki company hai, Google का मालिक कोन है। शायद ये भारत में 80% लोगो को नही पता की  Google कहां की कंपनी है।

 

Google kaha ki company hai – Google कहां की कंपनी है?

 

Google-kahan-ki-company-hai

 

 

 

 

Google दुनिया की सबसे बड़ी 5 कंपनियों में से एक है और सबसे ताकतवर भी मानी जाती है जिन का नाम Google, Amazon, Microsoft, Apple, ओर facebook ये दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी मानी गई है। परंतु वर्तमान में यूजर के लिए Google सबसे ज्यादा उपयोगी और काम में ली जाने वाली वेबसाइट है। जिसमे चाहे हमे Youtube देखना हो, चाहे Google map 🗾 का इस्तेमाल करके कहीं जाना हो या हमारी कोई भी समस्या का हल जानना हो तो सीधा Google पर सर्च करते है ओर हमे उसका जवाब मिल जाता है। इस तरह के हम Google की बहुत सारी सुविधाओ का free में इस्तेमाल करते है। तो जाहिर सी बात हर कोई जानने का इच्छुक होता है की आखिर इंटरनेट का बाप बना जो बैठा है वो Google kahan ki company hai,। तो आज हम इस आर्टिकल में गूगल के बारे बहुत सारे सवालों के जवाब लेके आए है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना ताकि कोई भी जानकारी आपसे छूट नही जाए।

 

 

 Google कहां की कंपनी है

 

Google अमेरिका देश की बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो इंटरनेट से संबंधित सेवाओं की जानकारी प्रदान करती है और ऑनलाइन विज्ञापन कार्यक्रमों की विशेषज्ञता रखती है जिसमे Google अपने माध्यम से जुड़े लोगो को विज्ञापन दिखाती है और लोगो को जानकारी प्रदान करने में अहम भूमिका प्रदान करती है। ओर Google की सबसे बड़ी कमाई इन्ही विज्ञापन के जरिए होती है। यह एक अमेरिकी कंपनी है जिसकी स्थापना अमेरिका के Stanford University से पीएचडी के 2 छात्रों ने की थी

क्या आपने ये पढ़ा

Facebook एकाउंट डिलीट केसे करें

Facebook वीडियो डाउनलोड कैसे करें

Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं ?

Instagram से video डाऊनलोड केसे करें ?

instagram अकाउंट डिलीट कैसे करे  ?

Delete हुए फोटो वापस केसे लाए ?

 

Google मुख्य रूप से इंटरनेट सर्च , क्लाउड कंप्यूटिंग ओर advertising network में काम करता है। दुनिया की ज्यादातर वेबसाइट Google के माध्यम से काम करती है। किसी भी वेबसाइट को ढूंढने के लिए Google के माध्यम से गुजरना पड़ेगा इसीलिए इसको Google search कहा जाता है।

इंटरनेट सर्च, क्लाउड कंप्यूटिंग और advertising network में काम करता है। यह एक अमेरिकन कंपनी है क्योंकि इसकी स्थापना अमेरिका के ही दो नागरिकों द्वारा की गई थी। Stanford University से पीएचडी के 2 छात्र Larry Page और Sergey Brin ने मिलकर गूगल की शुरुआत की थी। जो अमेरिका देश के रहने वाले थे। तो अब आप जान गए होंगे कि Google कहां की कंपनी है

 

Google किस देश की कंपनी है 

Google अमेरिका देश की कंपनी हैजिसका विवरण हमने ऊपर दिया है । Google वर्तमान में पूरी दुनिया में राज करता है लेकिन इसका Google का मुख्यालय United States of America के California शहर googleplex mountain view में स्थित है। वही से गूगल पूरी दुनिया में अपना सिस्टम ऑपरेटिव करता है।  एक सर्च इंजन के तौर पर गूगल का उपयोग दुनिया भर के कोरोड़ो लोग रोजाना इस्तेमाल करते है। तो आप जान गए होंगे कि Google किस देश की कंपनी है

 

गूगल का मालिक कौन है । (GOOGLE ka malik kaun hai)

 
Google-ka-Malik-kaun-hai

 

 
 

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि  Larry page (लैरी पेज) ओर Sergey Brin (सर्गे ब्रिन) ने 1998 Google की स्थापना की थी। 

दिलचस्प बात ये साल 1995 में Larry page (लैरी पेज) ओर Sergey Brin (सर्गे ब्रिन) स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में मिले थे , और उन्होंने साल 1998 में Google को एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर शुरू किया था। जिसने पूरी दुनिया पर राज किया है लेकिन इन दोनो को Google का मालिक कहना सही नही है ये दोनो गूगल के संस्थापक के रूप में जाने जाते है।अगर आप सोच रहे की गूगल का मालिक Google के CEO सुंदर पिचाई है तो अभी आप सही नही सोच रहे है क्योंकि साल 2004 में Google को लैरी पेज ओर सर्गे ब्रिन ने पब्लिक कर दिया मतलब Google कोई एक मालिक नही है बहुत सारे शेयारहोल्डर है जिनके पास गूगल के शेयर है वो गूगल कंपनी के मालिकाना हक का हिस्सेदार है

लेकिन वर्तमान में Google कम्पनी के सबसे ज्यादा शेयर लैरी पेज ओर सर्गे ब्रिन के पास जो इस कम्पनी के फाउंडर भी है तो इस कारण Google के सबसे ज्यादा शेयर होने के कारण हम मान सकते है की Google कम्पनी का मालिक लैरी पेज ओर सर्गे ब्रिन ही है। इसलिए आज ये दोनो व्यक्ति अमेरिका के सबसे अमीर लोगो की सूची में शुमार है। 

Google के बारे में विस्तार से जानकारी चाहने के लिए आप विकिपीडिया पर क्लिक करके जा सके है

 

आपकी जानकारी के लिए बता दू की Google के संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन “गूगल गाइस” के नाम से भी प्रसिद्ध है। अपने शुरुआती दिनों में गूगल स्टैनफौर्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अधीन काम कर रहे थे इसीलिए google.stanford.edu नामक डोमेन से अपना काम चला रहे थे लेकिन बाद में इन्होंने 15 सितंबर 1997 में Google के लिए नया डोमेन नाम www.gooogle.com पंजीकृत किया था और 4 सितम्बर 1998 में निजी कंपनी के तौर पर Google को लॉन्च किया था और इस कम्पनी का पहला कर्मचारी स्टैनफोर्ड में एक साथी पीएचडी छात्र क्रेग सिल्वरस्टीन को रखा था। ओर साल 2004 में Google को पब्लिक करके लोगो को शेयर बेच कर शेयरहोल्डर बनाकर इस कंपनी के मालिकाना हक के हिस्सेदार बना दिया।

4 सितम्बर 2004 को जब Google ने सार्वजनिक सेवा शुरू की उसी दिन  दिन लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और एरिक स्ख्मिड्ट एक समझौता किया की अगले बीस साल यानी 2024 तक हम तीनो google में एक साथ मिलकर काम करेंगे।

 

 

Google  कौन सी सर्विसेज देता है ?

 
Google-kahan-ki-company-hai

 

Google कहां की कंपनी है

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो थोड़ा बहुत नॉलेज तो होगा ही ।  हम Google का सर्च इंजन तो हमेशा से ही युज करते ही है जो बिलकुल फ्री सेवा के तौर दिया जाता है लेकिन उसके साथ साथ यूजर को बहुत सारे उत्पाद भी इस्तेमाल करने के लिए देते है जिनका हम लोग बहुत ज्यादा उपयोग करते है और लोगो इन्ही उत्पाद के जरिए पैसे कमाने का भी मौका देता है वो भी बिना किसी चार्ज के। तो ऊपर हमने जाना था की Google kahan ki company hai ओर अब हम बात करेंगे की Google कोन कोन सी सर्विसेज देता है।

• Google search– 

                             इसका इस्तेमाल दुनिया भर के करोड़ों लोग करते है जो अलग अलग देश की अपनी भाषा में google search में लिखकर या आजकल वॉइस असिस्टेंट का फीचर भी आ गया तो आप बोलकर भी अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते है । वो एक क्लिक में दुनिया भर की वेबसाइट आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर आपके सवाल के जवाब लेके त्यार रहती है

• Google Chrome

                                आजकल लगभग सभी एंड्रॉइड मोबाइल में आपको  Google Chrome का ब्राउजर मिल ही जाता है। जो वर्तमान में सबसे सिम्पल ओर फास्ट और सुरक्षित ब्राउजर है ये Google का ही प्रोडक्ट है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

 

• Chrome OS

                    यह भी गूगल के द्वारा निर्मित ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कंप्यूटर और लैपटॉप में काम करता है जो लगभग सभी लैपटॉप और कंप्यूटर में मिल जाता है

• Blogger Blog :-

                           ये भी गूगल का एक फ्री उत्पाद है जिस  पर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है अगर आप पैड सर्विस युज करना चाहते है तो आपकी मर्जी वर्ना ये भी फ्री सर्विस है। ब्लॉग बनाकर आप किसी टॉपिक पर ब्लॉग लिखकर लोगो को जानकारी प्रदान कर सकते है। ओर जब आप को Google Adsense का अपरौल मिल जाता है तो आप पैसे भी कमा सकते है। जेसे की आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी अभी पढ़ रहे है ये ब्लॉग भी bloggar पर है ओर इससे में पैसे कमा रहा हु। जो बिलकुल फ्री है सिर्फ डोमेन चार्ज के अलावा

 

• Google pay

                          इसका नाम तो आपने सुना ही होगा, ये भी Google का ही product है जो यूपीआइ के माध्यम से पैसे लेन देन करने में इस्तेमाल किया जाता है और अगर आप अपने दोस्त या किसी अन्य व्यक्ति को डाउनलोड करवाते हो अपनी Google pay की लिंक के माध्यम से तो आपको पैसे मिलते है। तो ये भी एक पैसे कमाने का जरिया है और वो भी बिलकुल फ्री। अगर आप Google play के बारे में जानने के इच्छुक है तो क्लिक करके पढ़ सकते है बहुत काम की एप्लीकेशन है

• Gmail

             इसके बिना तो आप अपना 📲 मोबाइल फोन ओपन भी नही कर सकते है। प्रत्येक व्यक्ति जो एंड्रॉइड मोबाइल का इस्तेमाल करता है उसके पास gamil होना अति आवश्यक है। ये सर्विस आजकल बहुत ज्यादा काम में ली जाती है सभी छोटे से लेकर बड़े विभाग अपने संदेश, आदेश, फोटो Gmail के माध्यम से अपने कर्मचारी या डीलर या किसी अन्य को संदेश पहुंचाने में काम करता है। ओर वो भी बिलकुल फ्री है।

• Google drive

                          यह सर्विस गूगल अपने ग्राहकों को अपना डाटा ऑनलाइन सेव करें के लिए सुविधा प्रदान करता है। जो Gmail के जरिए सेव होता है , अगर आपका फोन किसी कारण वश गुम हो जाता है या खराब हो जाता है तो आप किसी और मोबाइल फोन में gmail account के जरिए अपने डाटा वापस रिकवर कर सकते है।

• Google translator :-

ये बहुत ज्यादा काम की ऐप है जो Google द्वारा फ्री डाऊनलोड सर्विस है इस ऐप के माध्यम से आप दुनिया किसी भी भाषा को अपनी भाषा में बदलकर समझ सके है , जेसे कोई भी English के वर्ड को आप हिंदी में या किसी अन्य भाषा में बदल सकते है या अगर आप किसी दूसरे देश में घूमने गए है तो आप उस देश की भाषा को समझने के लिए इस Google translator को इस्तेमाल कर के अपना काम आसानी से निकला सके है। 

इसके अलावा भी Google के द्वारा बहुत सारी सर्विसेज दुनिया भर के प्रोवाइड करवाती है जिसके बारे में विस्तार से लिखना बहुत मुस्किल है लेकिन उनके नाम इस प्रकार से
Google maps, Google Earth, Google books, calendar,  contacts, Google image, Google Wi-Fi, Google translator, Google photos, Google duo, google AdSense, analytics इत्यादि सर्विस गूगल ने हम लोगो को फ्री में युज करने के लिए दे रखी है।

 

Google कमाई केसे करता है ? 

तो अब आप कहोगे की ये सब फ्री है तो Google कमाई केसे करता है। क्योंकि फ्री में कोई कुछ नही देता तो Google तो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है तो ये केसे देते होंगे तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की Google की 99% कमाई विज्ञापन कार्यक्रमों से होती है। जो अपने प्रत्येक product या एप्लीकेशन में Google विज्ञापन चलाता है और उसी से कमाई करता है। ओर ये विज्ञापन प्रति क्लिक के दर से दूसरी कंपनियों से वसूल करता है जो बहुत बड़ी कमाई होती है।

 

जैसे की आप हमारा आर्टिककल अभी पढ़ रहे है ओर इसमे जो भी ऐड आपको दिखाई दे रहा है वो गूगल के द्वारा लगाया गया है । जैसे ही आपके मतलब का ऐड आएगा तो जाहीर सी बात है आप उस पर क्लिक कोरोगे तो उसी क्लिक के माध्यम से मुझे ओर गूगल दोनों उस ऐड कंपनी को पैसा मिलेगा तो दोस्तों यही google kahan की कंपनी है 

 

 

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद करता हु की आज का आर्टिकल ( google kahan ki company hai ) पढ़कर आप लोग के Google के बारे में जितने भी सवाल थे सबके जवाब मिल गए होंगे। हमने इस आर्टिकल में पूरी ईमानदारी और कठिन मेहनत करके आप लोगो तक ये आर्टिकल लेके आए है। जिसमे हम ने बहुत सारी रिसर्च की है। अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर पूछना hindigullak.com अपने पाठको के प्रति हमेशा सजग रहता ओर जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेगा

प्रिय पाठको अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आया है तो हौसला बढ़ाने केलिए कॉमेंट करना ओर ये आर्टिकल अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके की आखिर  Google कहां की कंपनी है (google kahan ki company hai) ओर Google का मालिक कोन है।

 

धन्यवाद
Team :-  hindigullak.com


Spread the love