दोस्तो अगर आप अपने मोबाइल से gmail delete करना चाहते है तो आपके लिए हम इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी देने वाले है। कई बार कुछ कारण हो जाते है जिसके चलते हमे Gmail account delete करना पड़ता है लेकिन बहुत सारे लोग अभी तक नही जानते है की आखिर Gmail delete kaise kare तो आज इसी का जवाब आपको मिलने वाला है। जिसमे आप अपने Gmail account remove kaise kare की दुविधा से छुटकारा पाने वाले हो।
Gmail Delete kaise kare । Gmail Account delete kaise kare
दोस्तो Gmail account delete करने के पीछे कई कारण होते है जैसे Gmail बहुत पुराना हो चुका है, हमारा Gmail account हैक हो चुका हो, हमारा ज्यादा Gmail account बन गए है आदि प्रकार के कारणों से हम गूगल से Gmail डिलीट करते है। लेकिन ध्यान से एक बार Google से Gmail Delete होने पर आप दुबारा से उपयोग नहीं कर सकते है। ओर हा दोस्तो Gmail account delete होने के बाद आप किसी भी प्रकार का बैकअप नही ले सकते। आपकी पूर्ण इन्फोर्मशम परमानेटली डिलीट हो जायेगी। अगर आप अब त्यार है तो चलिए जानते है इस लेख में Gmail Delete Kaise kare।
यह भी पढ़े
Gmail account remove करने से पहले कुछ बाते जान लेने अति आवश्यक है। क्योंकि कई बार डिलीट होने के बाद अफसोस जताना पड़ जाता है और hindigullak टीम अपने पाठको को पहले से इस बात पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता है ताकि बाद में अफसोस नहीं हो
Mobile se gmail account kaise remove kare
• सबसे पहले अपने Gmail account में मौजूद जरूरी मेसेज की सूचना का बैकअप ले लेवे। क्योंकि एक बार जीमेल डिलीट होने के बाद ये अकाउंट हमेशा के लिए मिट जायेगा।
• Gmail Delete होने के बाद इस Gmail ID से आप किसी भी व्यक्ति को ईमेल नही भेज सकते ओर ना ही ईमेल प्राप्त कर सकते है। भविष्य में इस जीमेल आईडी एड्रेस किसी और के उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा
• Gmail Delete करने के लिए आपके पास password होना जरूरी है और इस जीमेल में अपका Recovery email या mobile no. लिंक्ड होना चाहिए क्योंकि कई बार two Step verification के लिए Google अपका फोन नंबर के माध्यम से verification करता है।
हमारा जीमेल मोबाईल मे बहुत सारे सिस्टेम से जुड़ा होता है जिसका बेकप लेना हम अक्सर भूल जाते है । जैसे contact नंबर Gmail से लिंक होता है ओर हमारे मोबाईल मे सेव फोटो भी Gmail से कनेक्ट होता है । तो इन सब बातों को भूलकर हम gmail delete करते है तो हमारे सिस्टम से सारा डाटा ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगा जो कभी वापस नहीं आने वाला
ये सब बाते आप पहले जान लेते है तो अपका काम होना बहुत आसान हो जायेगा और आपको बाद में पछतावा भी नही हो। तो चलिए अब जानते है Gmail account remove kaise kare और Gmail Delete Kaise kare।
Gmail delete kaise kare। GMAIL डिलीट कैसे करे
दोस्तो Gmail delete करने के कई तरीके मिल जायेगे जिसमे आपको काफी ज्यादा माथाफोड़ी होने वाली है लेकिन हम इस आर्टिकल में बहुत ही आसान भाषा में समझाने वाले है जिससे आप मात्र 1 मिनट में अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे
सबसे पहले हम जानेंगे की मोबाइल फोन में Gmail Delete Kaise kare यह बहुत ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकते है।
Gmail delete kaise kare । Gmail account delete kaise kare
• सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की Setting में जाए।
ओर नीचे की ओर थोड़ा स्क्रॉल डाउन करे।
• अब आपको account के ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे। अगर आपको Account का ऑप्शन नहीं मिले तो आप User & Account का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करे
• अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको इसमें Google पर क्लिक करना।
• Google पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी सभी GMail I’d दिखाई देगी। उसमे से जिस Gmail account को डिलीट करना चाहते है उसे सलेक्ट करे
• अब आपको ऊपर Right side में तीन बिंदु दिखाई देंगे इस पर क्लिक करे ओर Remove account पर क्लिक करे
• जब Remove पर क्लिक करेंगे तो आपको सुरक्षा के लिए मोबाइल फोन का पैटर्न या पासवर्ड लोक दर्ज करना होगा।
• कई बार confrom करने के लिए Google दुबारा जीमेल अकाउंट को डिलीट करने को कह सकता है तो आप वापस Remove account पर क्लिक कर दीजिए।
ओर अपका Gmail Delete हो गए।
लैपटॉप या कंप्यूटर में Gmail delete kaise kare
जी हा दोस्तों अब हम लैपटॉप मे जनेगे की Gmail account remove kaise kare इसमे प्रकीरिया थोड़ी अलग है लेकिन आशयन है । ओर अगर आप मोबाईल के chrome browser मे भी इसी तरीके से Gmail डिलीट कर पाएंगे तो चलिए शुरुवात से शुरु करते है ओर जानते है Gmail Id delete kaise kare
यह भी पढ़े
Gmail account remove kaise kare
• अब अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Gmail delete करना चाहते है तो सबसे पहले Google.com पर अपना जीमेल log in करे
• अब राइट साइड में ऊपर Grid icon से Account पर क्लिक करे
• अब Privacy & personalization के ऑप्शन पर क्लिक करे
• अब आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करोगे तो आपके सामने बड़े शब्दो में Download or Delete Your Data दिखाई देगा
• इस में आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला download your data तो इस पर क्लिक करके आप अपना डाटा डाउनलोड कर सकते है दूसरे में नीचे आपको Delete A Google Service के ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे तो अपका Gmail delete होने की तरफ जाएगा
• अब आपके सामने इस Gmail के passwords डालना होगा।
• दुबारा यहां पर आपको Data Download करने का मोका दिया जाएगा अगर नही करना चाहते है तो Delete की ढोलकी का निशान मिलेगा उस पर क्लिक करे।
• अब आपको एक वेरिफिकेशन के लिए दूसरा ईमेल डालना होगा। जैसे उपेर फोटो दिखाई दे रही है । क्योंकि हमने पहले ही बताया था कि वेरिफिकेशन कोड मोबाइल नंबर या दूसरे ईमेल पर आयेगा।
• अब आप send Verification Email पर क्लिक करे
• अब आपके दूसरे वाले ईमेल पर delete करने की लिंक भेजी जाएगी
• इस लिंक पर क्लिक करे ओर जीमेल एकाउंट पर लोगों करे अब आपके सामने Yes i want to Delete के ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
• अब डिलीट Gmail पर क्लिक करके ओर Done पर क्लिक करे।
निष्कर्स
दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है आप समझ गए होंगे की Gmail Delete Kaise kare हमने इस आर्टिकल में आसान भाषा में आपको समझाने का पूरा प्रयास किया है ताकि एक बार आर्टिकल पढ़ने के बाद के बाद किसी और जगह अपना समय बर्बाद नही करना पड़ेगा। अगर आपको हमारा ब्लॉग पढ़कर कुछ सीखने को मिला है तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताना
अगर आपको इस आर्टिकल से संबधित कोई सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर पूछना hindigullak.com जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगा और आपके सवाल का निस्तारण करने का प्रयास करेंगे। हमारा उद्देश्य अपने पाठको को ज्यादा से ज्यादा मदद करना है। अगर इस आर्टिकल से आपको सहायता मिली हो तो आपके दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके को Gmail account remove kaise kare