Flipkart का नाम तो आप सब जानते ही होंगे क्यूंकि भारत में ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए Amazon के बाद अगर किसी का नाम आता है तो वो नाम है Flipkart लेकिन क्या आप जानते है Flipkart kis desh ki company hai
Flipkart kaha ki company hai
भारत में लोकडाउन् के समय में ज्यादातर लोग समान खरीदने के लिए मार्केट नहीं जा पाते तो ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा लेते देखा गया। जिसमे Flipkart का नाम मुख्य ईकॉमर्स (e-commerce)कम्पनियों में आता है।लेकिन मुद्दे कि बात ये है 95%लोग ये नहीं जानते कि Flipkart किस देश की Company है Flipkart का मालिक कोन है,
वहीं ज्यादातर लोग ये भी नहीं जानते कि Flipkart की शुरुवात कब हुई थी ओर इसकी स्थापना किसने की थी। अगर आपको भी Flipkart के बारे अच्छी खासी जानकारी नहीं है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है ओर आप ये भी जान पाएंगे कि Flipkart kaha ki Company hai ओर Flipkart का मालिक कोन है तो इस आर्टिकल के अंतिम छोर तक बने रहिए इस आर्टिकल में कई बिंदुओं को जानेंगे जो आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते है
Flipkart किस देश की कंपनी है – Flipkart kis desh ki company hai
बहुत सारे लोगो के मन में ये सवाल है कि Flipkart कोई विदेशी कम्पनी होगी ओर इसका मुख्यालय भी किसी ओर देश में होगा लेकिन ये सच नहीं है । सच ये है कि,Flipkart एक भारत देश की कंपनी है जिसकी शुरुवात दिल्ली से हुई थी ओर Flipkart का मुख्यालय भारत के कर्नाटका राज्य के बैंगलोर शहर में है।
भारत देश का क्षेत्रफल को देखते हुए ऑनलाइन ग्राहकों कि सुविधा ओर अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए Flipkart ने 2009 में मुंबई ओर दिल्ली जेसे महानगरों में अपने कार्यलय भी खोल लिया है। ओर अपनी मार्केट को विदेशो पहुंचाने के लिए कंपनी ने एक मुख्यालय सिंगापुर में खोला है। इतना तो आप जान गए होंगे कि Flipkart किस देश की कंपनी है ओर Flipkart का मुख्यालय कहां पर है अब हम जानेंगे Flipkart के बारे में संपूर्ण जानकारी
google pay किस देश की कंपनी है ?
flipkart किस देश की कंपनी है ?
Flipkart ka Malik Kon hai
Flipkart के मालिक आईआईटी स्टूडेंट “सचिन बंसल” और “बिनी बंसल” हैं इन दो दोस्तो ने मिलकर भारत की पहली ऑनलाइन ई – कॉमर्स कम्पनी की शुरुवात दिल्ली से की थी। ओर अभी तक Filpkart कम्पनी को संभाल रहे है।
सचिन बंसल और बिनी बंसल दोनों दोस्तो ने अपनी पढ़ाई पूरी करके Amazon कम्पनी में नोकरी करने लग गए ओर अमेजॉन में काम करते हुए ये सीखना शुरू दिया कि आखिर ये ऑनलाइन ई – कॉमर्स वेबसाइट काम केसे करती है । कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद दोनों ने भारत में इसी तरह की वेबसाइट लॉन्च करने का सोचा जो भारत में ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए लोगो की हेल्प कर सके
Flipkart kaha ki company hai
Flipkart भारत देश की e कॉमर्स वेबसाईट है । जिसकी स्थापना साल 2007 मे हुई थी ।
वर्तमान में Flipkart कम्पनी Amazon की सबसे बड़ी प्रतिभागी कम्पनी है
वैसे तो फ्लिपकार्ट के मालिक सचिन बंसल ओर बिन्नी बंसल है लेकिन साल 2018 में अमेरिका की बहुराष्ट्रीय खुद कंपनी वालमार्ट ने Flipkart से 77% हिस्सा 1.07 लाख करोड़ रूपये में खरीद लिया इससे वालमार्ट के बिजनेस में काफी तरक्की हुई ओर इसके साथ साथ Flipkart को भी बिजनेस रफ़्तार में तेजी आई
Flipkart की शुरुवात कब हुई – Flipkart की शुरुवात केसे हुई?
Flipkart की शुरुवात साल 2007 में”सचिन बंसल” और “बिनी बंसल” ने दिल्ली से की थी। शुरूवात के समय में फ्लिपकार्ट सिर्फ पुस्तकों को ऑनलाइन बेचना शुरू किया था ओर इसके साथ में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक आइटम जेसे कम्प्य़ूटर, हेडफोन,पेनड्राइव जेसे ओर भी कई अन्य समान की शॉपिंग का विकल्प देती थी। ओर धीरे धीरे Flipkart ने एक साल में अपने बिजनेस अच्छा खासी बढ़ोतरी कर ली। ओर समय के साथ फ्लिपकार्ट अपडेट होता गया
आज के समय में Flipkart पर इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल,कम्प्य़ूटर, लैपटॉप, टीवी,फ्रिज, फेशन, साथ साथ सभी प्रकार के घरेलू आइटम अपने ग्राहकों को घर के दरवाजे तक समान पहुंचाने का काम करने लग गई है। इसके साथ साथ आज फ्लिपकार्ट में कई प्रकार की ओर भी सुविधा है अपने ग्राहकों को देते रहती है।
Flipkart के product के नाम
वैसे तो फ्लिपकार्ट बहुत सारे आइटम आपको घर पर उपलब्ध करवाती है परन्तु आपकी जानकारी के लिए सामान्य आइटम के नाम की लिस्ट कुछ इस प्रकार है
• मोबाइल
• कैमरा
• टीवी
• इलेक्ट्रॉनिक
• लैपटॉप
• ग्रोसरी
• पुस्तक
• फर्नीचर
• जूते
• कपड़े
अन्य
• Is Flipkart indian company
Yes Flipkart is indian company
• फ्लिपकार्ट के सीईओ कोन है?
Flipkart के CEO “कल्याण कृष्णमूर्ति” है
• फ्लिपकार्ट कोन से देश की कम्पनी है?
“भारत”
• Flipkart की स्थापना कब हुई?
Flipkart की स्थापना 2007 में हुई थी
• Flipkart के मालिक का क्या नाम है?
फ्लिपकार्ट के मालिक
वालमार्ट 77%, “सचिन बंसल” और “बिनी बंसल”
• आधिकारिक वेबसाइट का नाम www.flipkart.com
• Flipkart Customer Care Number क्या है
“1800 208 9898” है।
फ्लिपकार्ट के बारे में पूरी जानकारी के लिए विकिपीडिया पर जाए
निष्कर्ष
जब से भारत में फ्लिपकार्ट ने अपना बाजार लगाया है तब से भारत में ग्राहकों कि शॉपिंग को लेकर बहुत सारी परेशानियां ख़तम सी हो गई है लोगो ने मार्केट जाना ही छोड़ दिया घरेलू आइटम से लेकर मोबाइल फोन सब कुछ एक क्लिक में फ्लिपकार्ट अपका समान आपके घर पर पहुंचा देती है। इस लोगो को काफी आराम मिला है
उम्मीद करता हूं कि आप जान गए होंगे कि Flipkart kis desh ki company hai ओर Flipkart का मालिक कोन है। हमने इस आर्टिकल में बहुत सारी रिसर्च करके उचित जानकारी आप तक लाने में कामयाब रहे है अगर आपको हमारा ये Flipkart कहाँ की Company है आर्टिकल पसंद आया ही तो कॉमेंट करके जरूर बताना ओर अपने दोस्तो ओर रिश्तेदार को भी बताना जिससे उन्हें ये पता हो कि Flipkart किस देश की Company है ओर is Flipkart India company
हमारे आर्टिकल को पूरे पढ़ने के लिए धन्यवाद्
धन्य वाद
Team:- hindigullak.com