Facebook एकाउंट डिलीट केसे करे
आज बात करेंगे facebook account delete kese kare, फेसबुक एकाउंट को डिलीट करना एक कठिन काम है। जितना किसी काम बनाने में परेशानी आती है उससे ज्यादा उस काम को बिगाड़ने में परेशानी आती है। वैसे ही Facebook एकाउंट को डिलीट करना भी आसान नहीं है।
क्यूंकि Facebook दुनिया को एक धागे में जोड़ने का काम किया है। ओर इसीलिए दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया नेटवर्क Facebook है जहां पर रोज लाखो नए यूजर अपना एकाउंट ओपन करते है। आप ओर हमने भी Facebook को युज करते है। जिस पर हमारे एकाउंट में बहुत सारी यादें अपने दोस्तो के साथ शेयर की है। परन्तु आज हमे Facebook account delete करने का मन हो रखा कारण चाहे जो भी हो पर मन में हताशा जरूर होती है। अपनी यादों को अपने हाथो से मिटाना बहुत ही कठिन काम है। तो चलिए आज जानते हैं
हमने यहाँ एक विडिओ भी बताने का प्रयास किया है तो आप देख लीजिए
Facebook एकाउंट डिलीट केसे करे
फेसबुक एकाउंट डिलीट करना कोई नहीं चाहता क्यूंकि उससे हमारे बहुत सारी यादें जुड़ी होती है ओर हम उन यादों को मिटाना नहीं चाहते लेकिन कई बार कुछ कारण हो जाते है। हो सकता है आप Facebook के आदि हो चुके है जो बहुत ज्यादा समय Facebook पर बिताते है जिस कारण आप पढ़ाई नहीं कर पा रहे है, या ऐसी कुछ घटना घटित हो गई है Facebook के माध्यम से जिससे आपके मन में डर है कि कहीं मेरा नाम सबके सामने ना आ जाए इसलिए आप Facebook account डिलीट करना चाहते है या कोई ओर पर्सनल कारण हो सकते है। ये बहुत गंभीर मसला है परन्तु आप को इसिकी जरुरत है तो आज के आर्टिकल में हम आपकी पूरी मदद करने वाले जिसे आप step – by- step जान जाओगे को facebook account delete kese kare।
facebook account delete kese kare
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की Facebook एकाउंट दो तरह से डिलीट किए जाते है नंबर (1) Temporarily deactivate नंबर (2) Permanently deactivate, अब आपके ऊपर है को आप किस तरह से facebook account delete करना चाहते है।
Temporarily deactivate और Permanently deactivate, में क्या अंतर है?
•Temporarily deactivate Facebook account –
इस ऑप्शन में आप फेसबुक एकाउंट को Temporarily डिलीट कर पाएंगे मतलब जब तक आप चाहो तब तक आपका एकाउंट डिलीट रहेगा जेसे आपको profile, photos, videos, like, ओर comments सभी पोस्ट आपकी hide कर दी जाएगी जिसे कोई भी नहीं देख सकता ओर जब आप अपने Facebook account को log in करोगे तो सभी इंफॉर्मेशन फिर एक्टिव हो जाएगी
• Permanently delete Facebook account –
इस केटेगरी में आप अपने फेसबुक एकाउंट को हमेशा (Permanently) डिलीट कर सकते है। वापस कभी आप इस एकाउंट ओपन नहीं कर पाएंगे। आपके एकाउंट में जितनी photos, videos, profile, like or comment सभी प्रकार की information हमेशा के लिए Delete हो जाएगी ।
Facebook account delete करने से पहले आपके लिए कुछ बाते जाननी जरूरी है जैसा कि आप फेसबुक एकाउंट डिलीट रिक्वेस्ट भेजते हो तो Facebook कम्पनी आपको कुछ दिनों का समय देती है उन दिन में आपका अगर मन बदल जाता है तो आप अपने फेसबुक एकाउंट को वापस ओपन कर सकते है ओर ओपन करते ही आपकी रिक्वेस्ट को रद्द कर दी जाएगी । क्यूंकि अगर एक बार Facebook एकाउंट डिलीट की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो तो दुबारा आप अपना Fb account ओपन नहीं के पाएंगे। तो आप चलिए जानते है कि फ़ेसबुक एकाउंट डिलीट केसे करें
Facebook acount delete karne ka tarika
Step-1
सबसे पहले आप अपने Facebook एकाउंट को log in करे ओर right साइड में दिख रही तीन लाइन पर क्लिक करे
Spet -2
सब आपको थोड़ा नीचे जाना होगा ओर देखना setting & privacy पर क्लिक करना है ओर
Step -3
उसके बाद 2 नबर पर आपको privacy shortcuts ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है ओर फिर थोड़ा नीचे स्क्रॉल डाउन करना है तब आपको
Step- 4
थोड़ा नीचे आओगे तब आपको Your Facebook information हेडिंग दिखाई देगी उसके नीचे 5 नंबर पर आप देखोगे Delete your account and information के नाम से ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
Step -5
अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेगे Deactivate account ( मतलब टेम्प्रेरी फेसबुक एकाउंट डिलीट) ओर दूसरा Delete account ( मतलब परमानेंट फेसबुक एकाउंट को डिलीट करना)
हम दोनों पर बात करने वाले है सबसे पहले आप कोन सा प्लान चूज करना चाहते है वो महत्वपूर्ण है
Temporarily Facebook account delete kese kare
Step- 6
Temporarily deactivate Facebook account
जब आप deactivate account पर क्लिक करते है तो नीचे की ओर आपको continue to account deactivate दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
Step – 7
अब आपको अपने Facebook account के पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी वो यहां पर दर्ज कर दीजिए ओर continue पर क्लिक कर दीजिए
Step- 8
अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई इनमें किसी एक पर आपको क्लिक करके continue पर क्लिक कर दीजिए ओर उसके बाद एक बार ओर आपको continue पर क्लिक करते ही आपका Facebook account Temporarily deactivate हो जायेगे परन्तु आप मैसेंजर ओर नोटिफिकेशन पर अपडेट रह सकते है।
अब आप जान गए होंगे कि Temporarily deactivate के माध्यम से facebook एकाउंट डिलीट केसे करे
Permanently Facebook एकाउंट डिलीट केसे करें
अब हम चलते है दूसरे ऑप्शन की तरफ जहां पर आप अपने Facebook account को हमेशा के लिए डिलीट कर पाएंगे लेकिन इसमें भी आपको 30 दिन का समय दिया जाएगा अगर इन 30 दिनों में आप अपने Facebook account को log in कर लेते है तो एकाउंट डिलीट नहीं होगा तो चलिए जानते है परमानेंट Facebook account delete kese kare
जब आप step -5 में आए तब आपको दो ऑप्शन दिखाई दिए थे तो पहले ऑप्शन पर हम बात कर चुके है अब बात करेंगे दूसरे ऑप्शन जहा पर हमे Delete account के ऑप्शन पर क्लिक करके जानिए को Permanently Facebook एकाउंट डिलीट केसे करें
Step- 6
जब आप Delete account पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरह के कुछ सवाल पूछेंगे जिनमे से किसी एक पर क्लिक करके आपको बताना है कि में किस कारण से facebook एकाउंट डिलीट करना चाहता हूं अगर ऐसा करते है तो अपका एकाउंट निष्क्रिय हो जाएगा परन्तु डिलीट फिर भी नहीं होगा
अगर आप सीधे ही continue to account delete पर क्लिक करते हो तो आपको Facebook पासवर्ड दर्ज करना होगा
Step- 7
पासवर्ड दर्ज करने के बाद अब आपको Conform Permanent account deletion का ऑप्शन दिखाई देगा तो उस पर आप जेसे ही क्लिक करेंगे तो अपका Facebook account हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
अब आप जान गए होंगे कि facebook account delete kese kare
Facebook data download kese kare ?
अब बात करते सबसे जरूरी सवाल पर क्यूंकि अगर आपका एकाउंट डिलीट हो गया तो आपकी याद जो Facebook account से जुड़ी है तो वो सब चली जाएगी। क्यूं ना हम अपनी यादों को अपने मोबाइल फोन में समेट ले तो हम आपको Facebook एकाउंट डिलीट करने से पहले आप अपने फेसबुक डाटा जेसे फोटो वीडियो जो अपने अपने परिवार या दोस्तो के साथ facebook में शेयर किया है वो सब अपने मोबाइल में download कर लेव तो अगर आप Facebook account डिलीट करने से पहले ये जानना जरूरी है Facebook डाटा डाउनलोड केसे कर
Facebook data download kese kare?
अब बात करते है Facebook data की ! Facebook log in करते ही राइट साइड में तीन लाइन पर क्लिक करे ओर नीचे स्क्रॉल डाउन करके setting पर क्लिक करे ओर नीचे स्क्रॉल डाउन करने पर आपको दिखाई देगा download your information इस पर क्लिक करे ओर जो जो information आपको चाहिए उस पर ✓ करे ओर नीचे दिए ऑप्शन creat file पर क्लिक करके आप अपने फेसबुक डाटा को अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते है।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल पढ़कर आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि facebook account delete kese kare हमने बहुत मेहनत से ये पोस्ट आपके लिए लिखी है। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना। ओर अगर आप को इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो भी कॉमेंट करके जरूर पूछना hindigullak.com जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेगा।
अगर ये आर्टिकल के लिए फायदेमंद हो तो अपने दोस्तो के साथ whatsapp के माध्यम से जरूर शेयर करके बताना ताकि वो भी जान सके कि facebook account delete kese kare