Chor Nikal Ke Bhaga review in hindi 2023

Spread the love

Chor Nikal Ke Bhaga movie review in hindi

आज hindigullak आपके लिए एक बहुत ही मजेदार फिल्म का रिव्यू लेके आया है जो आपको बहुत पसंद आएगा। Movie का नाम chor nikal ke bhaga, 24 मार्च को कई बड़ी बड़ी स्टार dam वाली फाइल सिनेमा हॉल में रिलीज हुई है लेकिन उनके बीच ये चोर निकल के भागा नेटफ्लिक्स पर रिलीज की है। तो आज हम इस मूवी का रिव्यू करते है, chor nikal ke bhaga movie review in hindi, chor nikal ke bhaga review in hindi, Yami Gautam movie chor nikal ke bhaga review in hindi 

चोर निकल कर भागा यह फिल्म आज ट्रेंडिंग में चल रही है क्योंकि इस फिल्म का स्टोरी और फिल्म की लेंथ बहुत ही जबरदस्त है फिल्म के 1 घंटा 50 मिनट है और स्टोरी में इतना जबरदस्त काम किया वह कि आप उससे बीच में छोड़ ही नहीं सकते । यह फिल्म थियेटर में रिलीज होने वाली फिल्म थी जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज किया गया और एक बार जिसने भी इस फिल्म को देखना शुरू कर दिया वह इस फिल्म को बीच में नहीं छोड़ सकता । टाइटल में इसका नाम है Chor Nikal Ke Bhaga परंतु इस टाइटल को देखने वाले ज्यादा सीरियस नहीं लेंगे।  लेकिन फिल्म में इतनी शानदार बातें इतनी शानदार स्टोरी मजेदार लाइन पर चलती रहती है। की हर कोई तरीफ़ करते जा रहा है 

चोर निकाल के भाग रिव्यू 


इस मूवी मे बड़ी स्टार कास्ट की बात करें तो यामी गौतम है और शरद केलकर साहब है और सनी कौशल है इनके अलावा कोई भी बड़ी एक्टर एक्ट्रेस नहीं है इसीलिए इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया है

Chor Nikal Ke Bhaga review in hindi

 

Chor Nikal Ke Bhaga  फिल्म की कहानी

चोर निकल के भागा फिल्म की कहानी की बात करें तो पूरी फिल्म की ज्यादातर शूटिंग है वह फ्लाइट के अंदर शूटिंग की गई है और हवा के अंदर ही सब कुछ पूरा हुआ कांड किया जाता है।  फ्लाइट में हीरा होता है और हीरे की चोरी करने में आ जाते हैं यामी गौतम और सनी कौशल इन दोनों का एक ही टारगेट होता है कि प्लेन में पड़े हीरे को हमें चोरी करनी है और जैसे यह लोग चोरी करने को अंजाम देते हैं तब तक तीसरे चोर की एंट्री हो जाती है और वह भी इनके प्लान में भी घुस जाते हैं और इनकी प्लान की धज्जियां उड़ जाती है और वह तीसरे और कौन होते हैं। तीसरा चोर आतंकवादी होता है और वह कलर लेता है प्लेन को हाईजैक और फिर शुरू होता है इस फिल्म का ड्रामा का मजेदार कंटेंट जिसे आप बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहोगे. 

मूवी की कहानी बिल्कुल सीधे तोर पर चलती रहती है जो अपनी लाइन से बिल्कुल भी भटकती नहीं है और यही इस फिल्म की सबसे मजेदार बात होती है ।  इससे ज्यादा बताना फिल्म के बारे मे हम नहीं बात सकते । 

एक घंटा 50 मिनट की मूवी सबसे हटकर कंटेंट लाइ है ।  बॉलीवुड में देखा जाए तो आजकल बॉलीवुड में ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन इस मूवी ने इतना अच्छा काम किया है जिसकी हर कोई चारों तरफ तारीफ पे तारीफ किया जा रहा है तो मुझे लगता है कि एक बार इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए Chor Nikal Ke Bhaga बहुत दिनों बाद एक अच्छी और शानदार मूवी है आप अपने नेटफलिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे जरूर देखें।

गोरा होने की साबुन का नाम 

Chor Nikal Ke Bhaaga स्टार कास्ट 

बड़ी स्टार यमी गोतम है जिन्होंने इस फिल्म मे बहुत शानदार काम किया है वो अपने किरदार मे वाकई बेहद फिर बेथती नजर आ रही है ।  सनी कोशल ने भी काम अच्छा किया है लेकिन कई जगह पर उनकी कुछ गलतिया आप पकड़ सकते है ।  परंतु स्टोरी लाइन और डारेक्शन की अच्छी बात ये है की छोटी मोटी कमियों को भुलाया जा सकता है या इग्नोर किया जा सकता है । इसकले बाद सरद केलकर एक मंजे हुए एक्टर जिनका रोल थोड़ा ही है लेकिन आप इसे भूल नहीं पाओगे ।  तो नेटफलिक्स ओपन करिए और देखिए Chor Nikal Ke Bhaga 

कहानी का क्लाइमेक्स में जब पहुंचती है तब देखने वाले के होश उड़ जाते हैं जैसा उसने सोचा था वैसा तो बिल्कुल भी नहीं आता और धीरे-धीरे उस कहानी की परतें खुलती है ती है वाकई में इस कहानी में वह मजा आता है जो पिछले कई दिनों से हम देखने को तरस रहे आप इसे फैमिली के साथ देख सकते हैं किसी भी प्रकार का कोई गलत सीन या कोई गलत वर्ड इसमें यूज़ नहीं किया वह है बहुत ही चौंकाने वाली कहानी आपको चोर निकल के भागा मूवी रिव्यू बताएं

 

निष्कर्ष

 

साथियों उम्मीद करता हु को हमारा फिल्मों रिव्यू chor nikal ke bhaga movie review in hindi  पसंद आया होगा। लेकिन फिल्म देखने के बाद आप हमे धन्यवाद जरूर बोलोगे

 


Spread the love