Cadbury कहां की कंपनी है – Cadbury डेयरी मिल्क का मालिक कौन है

Spread the love

 

Cadbury डेयरी मिल्क कहां की कंपनी है

नमस्कार साथियों आप लोगो ने Cadbury चॉकलेट तो बहुत खाई होगी क्योंकि यह Cadbury डेयरी मिल्क ब्रांड भारत में ही नही दुनिया में काफी पॉपुलर है। ओर आजकल के बच्चे तो Cadbury dairy milk के तगड़े फैन है लेकिन बहुत सारे लोगो को ये नहीं पता की आखिर  Cadbury kaha ki company hai और इसका मालिक कौन है। इसके साथ साथ कैडबरी ब्रांड के बारे में बहुत सारी जरूरी बातो को इस आर्टिकल में जानने वाले ह

 

 

Cadbury-kaha-ki-company-hai

 

 

Cadbury कहां की कंपनी है – Cadbury kaha ki company hai

 

Cadbury डेयरी मिल्क एक ब्रिटिश देश की कम्पनी है जो विशेष रूप से दुग्ध निर्मित प्रॉडक्ट बनाती है। खासतौर से यह कम्पनी Cadbury dairy milk चॉकलेट का निर्माण करती है जो विश्व भर में प्रसिद्ध है। जिसे आम आदमी डेयरी मिल्क चॉकलेट के नाम से ज्यादा जानते है। 

साल 2014 में डेयरी मिल्क को UK में सबसे ज्यादा बिकने वाला चॉकलेट बार का दर्जा दिया गया था

 

Cadbury ब्रांड कि स्थापना साल 1824 में हुई थी और इसका मुख्यालय बर्मिंघम इंग्लैंड में स्थित है। 

 

Cadbury का मालिक कौन है

 

Cadbury डेयरी मिल्क मालिक ऑर संस्थापक जॉन कैडबरी है जिन्होने आज से 198 साल पहले सन 1824 में  कैडबरी ब्रांड की नींव रखी थी। सर जॉन कैडबरी इससे पहले चाय, कॉफी और पीने वाली चॉकलेट बेचा करते थे और यहीं से उनके दिमाग नया आइडिया आया की क्यू न दुग्ध से निर्मित चॉकलेट का बिजनेस किया जाए जो दुनिया के next लेवल तक पहुंच सके। ओर कैडबरी और उनके भाई बेंजामिन ने मिलकर इस बिजनस की शुरुवात की ओर इन दोनो के बाद इनके बिजनस को इनके बेटो रिचर्ड और जॉर्ज ने संभालना शुरू किया । ओर इस तरह से कैडबरी आज लगभग 50 से अधिक देशों में अपना कारोबार करता है। 

 

यह भी पढे 

 

Ashok लीलेंड किस देश की कंपनी है ? 

lemborghini किस देश की कंपनी है ?

Skoda किस देश की कंपनी है ?

Ford  किस देश की कंपनी है ?

Hyundai किस देश की कम्पनी है??

Jaguar किस देश की कार है?

MG कार किस देश की कॉम्पनी है 

 

 

Cadbury डेयरी मिल्क का मुख्यालय कहां पर है।

Cadbury का मुख्यालय उक्सब्रिज बिजनेस पार्क, बकिंघमशायर , इंग्लैंड में है।

 

Cadbury किस देश की चॉकलेट है

Cadbury इंग्लैंड देश की चॉकलेट है

 

Cadbury डेयरी मिल्क का सीईओ कौन है?

Cadbury डेयरी मिल्क के सीईओ डिर्क वैन डे पुट है

 

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद करता हु मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Cadbury kaha ki company hai और  Cadbury कंपनी का मालिक कौन है। पढ़कर बहुत कुछ जानने को मिला होगा। हमने इस आर्टिकल को काफी रिसर्च करने के बाद आप तक लेके आए है ताकि आपको किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

 

अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना ओर अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान पाए की  Cadbury kis desh ki company hai।

 

 

साथियों अगर आप हिंदी भाषा में कुछ सीखने की इच्छा रखते है hindigullak.com ब्लॉग को नियमित तौर पढ़ सकते है हम यहां पर आपके लिए हमेशा कुछ नया लेके आते रहते है हम भरोसा दिलाते है की हमारे ब्लॉग पर दी गई जानकारी पढ़कर आपको कभी निराशा नही होगा।

 

धन्यवाद

 

Team hindigullak.com

 


Spread the love