सर्दियों मे सबसे बेस्ट मॉइश्चराइजर जो त्वचा का रूखापन दूर भगाएगी – Best Moisturizer For Winter

Spread the love

Best Moisturizer For Winter 

महिला हो या पुरुष रूखी त्वचा से सब परेशान रहते है क्यूंकी सर्दियों मे हमारी त्वचा से नमी गायब होने लगती है और नमी गायब होने से त्वचा मे रूखापन और सूखापन आने लगता है औओर त्वचा फटने लगती है। इसे मे हमे एक बेहतर मॉइश्चराइजर की जरूरत है जो त्वचा मे नमी बनाए रख सके।

हमे अपनी हेल्थ के लिए हमेशा सजग और सतर्क रहना चाहिए। जैसे अधिक पानी पीने से शरीर की कई परेशनिया दूर होती है और अंदर से बॉडी स्वस्थ और हेल्दी रहती है उसी तरह सर्दियों मे मॉइश्चराइजर से हमारी त्वचा मे नमी बनी रहती है ताकि त्वचा मे झाइयाँ और झुर्रियां नहीं पड़े और आपका चेहरे जवान और खूबसूरत दिख सके

Best Moisturizer For Winter – सर्दियों मे सबसे अच्छा मॉइश्चराइजर

अगर आपकी स्किन सर्दी की वजह से ड्राइ और रूखी होने लगती है तो आप हमारे द्वारा बताए गए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना शुरू कर दजीए यकीन मानिए 10 दिन के भीतर आपकी स्किन वापस कोमल और मुलायम हो जाएगी। हमने यहाँ घरेलू और बाहरी दोनों उपचार के बारे मे विस्तार से बताने का प्रयत किया है

(1 ) गिलसरीन Best Moisturizer For Winter है

Best Moisturizer For Winter Dry Skin 

सर्दियों मे गिलसरीन सबसे सस्ता और सबसे बेहतर काम करने वाला प्रोडक्ट है जिसे आज कोरोड़ों लोग हर रोज रात को सोने से पहले अपनी त्वचा पर लगते है और करोड़ों लोग अभी तक जानते भी नहीं की आखिर गिलसरीन क्या होती है। लेकिन जब आप गिलसरीन का इस्तेमाल करोगे तो 7 दिन मे आपकी रूखी स्किन कोमल और मुलायम होने लग जाएगी और ये आप खुद महसूस करोगे

गिलसीरण एक चिपचिपा पदार्थ होता है जिसे सर्दी के मौषम खासतौर से इस्तेमाल किया जाता है। ये थोड़ा गाढ़ा और चिपचिपा मॉइश्चराइजर होता है जिसे रात को सोने से पहले अपने शरीर पर क्रीम की तरह लगा लेना है और रात भर के लिए छोड़ देना है , सुबह गुनगुने पानी से अपने चेहरे को साफ कर लेना है । यह मॉइश्चर रात भर आपकी त्वचा की जरूरी पोषण प्रदान करके उसे जवान और लोचदार बनाने मे काम करेगा।

बहुत सारे लोग चिपचिपे पदार्थ के मॉइश्चर को पसंद नहीं करते है तो वो लोग गिलसरीन के अंदर गुलाबजल मिला कर उसे थोड़ा पतला पदार्थ बना ले और अपनी त्वचा पर लगा लेना है यकीन मानिए आपको सस्ते दाम मे बड़ा फायदा देने वाली मॉइश्चर है जिसे आप Best Moisturizer For Winter  मान जाओगे

यहाँ से देखे

Best Moisturizer For Winter Dry Skin

सर्दी मे हमारी त्वचा ड्राइ होने के पीछे कई कारण होते है जैसे गरम कपड़े हमरी त्वचा से नमी गायब करते है, उसके ठंडी हवाएं हमारी त्वचा से नमी गायब करते है और तीसरा मुख्य कारण हीटर की गरम आंच हमे बहुत पसंद होती है लेकिन यह गरम ताप हमारी त्वचा से नमी गायब कर देती है। इसीलिए सर्दियों मे हमारी त्वचा ड्राइ और रूखी हो जाती है लेकिन घबराने और चिंता की कोई जरूरत नही है । hindigullak अपने पाठकों के लिए हेमश एक से बढ़कर एक कामयाब उपचार लेके आए है

(2) शहद Best Moisturizer For Winter Dry Skin

सर्दियों मे बेस्ट मॉइश्चर

अक्सर हमरे घरों शहद मिल जाता है जिसे हम कई तरह से काम मे लेते है। क्यूंकी शहद एक शक्तिशाली और गुणकरी नेचुरल औषधि तो है ही लेकिन यह एक सबसे सफल मॉइश्चराइजर भी है जिसमे कई प्रकार के विटामिन और मिनरल होते है जैसे केलशीयम, विटामिन बी,सी , आयरन, अमीनो एसिड जैसे कई सारे और मिनरल पाए जाते है जो शरीर के अंदर और सरीर के बाहर बेहद फायदेमंद होते है।

तो अगर आपकी स्किन भी रूखी और सुखी होने की महसूस कर रहे यही तो शहद की मसाज करना शुरू कर दजीए 10 दिन मे आपकी त्वचा की रंगत मे कई गुण फरक आप को नजर आने वाला है। इसीलिए हर रोज शहद को अपनी हथेली पर लेके अपने चेहरे और शरीर के अन्य जगह पर हल्के हाथ से मालिश करना शुरू कर दीजिए और 20 मिनट तक छोड़ देना है और उसके बाद साफ गुन गुने पानी से धो लेनह आई और यह 10 दिन लगातार करने के बाद आपको इसिकी पॉवर नजर आने लेगएगी

यह आपकी स्किन शीशे की तरह साफ और मुलायम बनाने मे कोई कमी नहीं छोड़ने वाला है

सर्दियों मे सबसे आच्छा मॉइश्चराइजर

गोरा होने की बेस्ट क्रीम 2024

चेहरे के लिए बेस्ट क्रीम 

चेहरे पर ग्लो लाने वाली क्रीम 

पिंपल हटाने की बेस्ट क्रीम 

(3) नारियल तेल रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छा मॉइश्चर

नारियल तेल की गुणवता किसी से छुपी नहीं है लेकिन इसकी कोई इज्जत नहीं करता है क्यूंकी यह हर जगह सस्ती कीमत मे हमे मिल जाता है परंतु यह तेल सर्दियों मे आपके कई हजारों रुपये बचाने मे सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाला उपचार है

ओरिजनल नारियल का तेल हर रोज हमारे पूरे शरीर को पूरी तरह से मसाज करे और कुछ देर धूप मे बेथ जाना है और रात को सोने से पहले चेहरे और हाथ पेरो पर नारियल तेल की अच्छे मालिश करना है। यकीन मानिए 10 दिनों मे आपकी त्वचा की रंगत मे बड़ा बदलाव दिखने लग जाएगा। और स्किन कोमल और मुलायम होने लगेगी और रूखापन दूर दूर तक नजर नहीं आने वाला है।

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज का आर्टिकल मे Best Moisturizer For Winter के बारे पढ़कर आपको बहुत कुछ लाभदयाक जानकारी मिली होगी। हमने इस लेख अपने पाठकों के लिए सर्दियों मे त्वचा को रूखापन से बचाए रखने के लिए सबसे अच्छे और सफल तरीके बताने का प्रयास किया है जो आपको वाकई मे लाभ पहुंचाएगा।

धन्यवाद Team hindigullak


Spread the love