sabse jyada mileage dene wali bike:-
दोस्तो भारतीय टू व्हीलर बाजार बहुत बड़ा है जिसमे आपको हर प्रकार की प्राइज के अंदर बाइक स्कूटी मिल जायेगी । अगर आप bike खरीदने से पहले उसके mileage के बारे में जानने की इच्छा रखते है तो आप वाकई एक समझदार व्यक्ति है। जब आप मार्केट जाओगे पता करने तो बड़ी बड़ी कंपनिया अपनी अपनी बाइक को बेहतर बताने में पीछे नहीं रहती है लेकिन आज के लेख में हम आपको best mileage bike in india 150cc जानकारी लेके आए है जिसमे आप 150cc इंजन के साथ साथ बेहतरीन माइलेज, खूबसूरत डिजाइन ओर सस्ती कीमत में बताने की पूरी रिसर्च की है ताकी आपको bike खरीदने के बाद price, डिजाइन और mileage को लेकर कभी मायूस नही होना पड़ेगा। तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
best mileage bike in india 150cc – सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक
दोस्तो भारत के उद्योगपति को किस तरह की bike खरीदनी है ये बताने के लिए उनके पास बड़े बड़े इंजीनियर होते है। ओर वो लोग bike purchase करने के लिए ज्यादा जानकारी नहीं जुटाते है ओर कोन सी bike कितना mileage देती है इस बात की फिक्र नहीं होती । लेकिन जब एक मिडल क्लास व्यक्ति जब कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो वो सभी प्रकार की जानकारी जुटाने की पूरी कोशिश करता है, वो सोचता है कि कही उसे नुकसान नही हो जाए कही उसे bike खरीदने के बाद पछताना तो नही पड़ेगा । इसलिए कई हमारे hindigullak के पाठको ने हमे ईमेल भेजे की आप बताइए कि Best mileage bike in india 150cc भारत में 150cc बाइक में सबसे ज्यादा माइलेज कोन सी bike देने में सक्षम है । तो दोस्तो हमने कई दिनों तक रिसर्च करने के बाद 150cc इंजन में 5 बेहतरीन माइलेज वाली बाइक निकालकर लाए है जो आपको कीमत में सस्ती हो डिजाइन भी खूबसूरत और अच्छा mileage देने में कोई कमी नही रहने देगी। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और जानिए best mileage bike in india 150cc
Best mileage bike in india 150cc 2023?
दोस्तो हमने इस आर्टिकल में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला 150cc इंजन में 🔝 5 बाइक को चुना है जो आपके आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है। इन बाइक्स को प्राचेज करना या ना करना अपका अपना अधिकार है लेकिन हम भरोसा देते है आपको इस आर्टिकल से बहुत सारा नॉलेज मिलने वाला है। ताकि जब भी आप best mileage bike in india 150 की मोटरसाइकिल खरीदने जाओ तो ये आर्टिकल आपका साथ जरूर देगा।
(5.) BS6 Bajaj Pulsar 150 abs ( best mileage bike in india 150cc )
Best mileage bike in india 150cc की सूची में हम सर्वप्रथम हमारी लिस्ट की 150cc bike लिस्ट में नंबर 5 Bajaj Pulsar 150 ABS है जो एक साधारण कम्यूटर Bike है। जो Honda CB unicorn की तुलना थोड़ा अधिक पावर और mileage प्रदान करती है। अगर आप mileage के साथ साथ स्टाइलिश डिजाइन वाली 150cc bike की तलाश में है तो आपके लिए Bajaj Pulsar 150 सही विकल्प रहेगा। जो अपने ग्राहक को 50 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज देती है ।
बजाज पल्सर 150 कीमत: Bajaj Pulsar 150 price in india
बजाज पल्सर 150 भारत में सभी मॉडल में सबसे लोकप्रिय टू व्हीलर बाइक है जो ग्राहकों को mileage के साथ साथ डिजाइन और कीमत में भी संतुष करती है। Bajaj Pulsar 150 को कंपनी ने 3 वेरिएंट्स में पेश किया है। नियॉन, सिंगल डिस्क और डुअल डिस्क। जिनकी कीमत 99 हजार से 1.8 लाख रुपए के बीच में दर्शाई गई है हालांकि इन तीनो वेरिएंट्स की mileage 50 kmpt सभी समान है।
Bajaj किस देश की कंपनी है
Pulsar 150 Price List (Variants) सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली की है समय समय ओर क्षेत्र के अनुसार कीमत ऊपर नीचे हो सकती है। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने क्षेत्र की कीमत जान सकते है।
बजाज पल्सर 150 . की मुख्य विशेषताएं
Bajaj Pulsar 150 इंजन:
• Engine Type :- 4-Stroke, 2-Valve, Twin Spark BSVI Compliant DTS- i FI Engine
• Max Power :- 14 PS @ 8500 rpm
• Max Torque :- 13.25 Nm @ 6500 rpm
• इंजन :- 149.5 cc
• सिंगल-सिलेंडर
• BS6 कंप्लेंट इंजन
• स्पोर्टी और स्टाइलिश डिजाइन
• सिंगल-चैनल एबीएस
• अच्छा माइलेज 50 KMPL
• सीट लंबी और आरामदायक है
• फ्रंट डिस्क ब्रेक
• ट्यूबलेस टायर
• इलेक्ट्रिक स्टार्टर सेल्फ / किक स्टार्ट
• पेट्रोल टंकी क्षमता 15 लीटर
• वजन 148 किलोग्राम
• गियर्स 5
आपको जानकारी के लिए बता दू इन सभी वेरियंट्स में थोड़ा बहुत ऊपर नीचे जरूर मिलेगा जिसे आप कम्पनी की वेबसाइट पर देख सकते है। दी गई जानकारी सभी बाइक की कॉमन जानकारी है कीमत के मुताबिक थोड़ा वेरियंट्स में एंप्रोव किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए bajajauto पर क्लिक करके Bajaj कम्पनी की वेबसाइट पर सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकत है
यह भी पढ़े
Maruti Suzuki कहा कि कम्पनी है?
Royal Enfield किस देश की कंपनी है?
Coca Cola किस देश की कंपनी है?
Massey Tractor किस देश की कंपनी है?
Kubota tractor के बारे में संपूर्ण जानकारी?
(4.) ( Sabse jyada mileage dene wali bike) Suzuki Gixxer SF
Suzuki Gixxer SF:-
अब सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक चौथे नंबर पर Suzuki Gixxer SF है इसकी बाइक की कीमत 1 लाख 32 हजार रुपए है जो (दिल्ली एक्स शोरूम कीमत है) ये बाइक 3 कलर में आपको मिल जायेगी हालाकि इस बाइक की कीमत कुछ ज्यादा है। तो आपको थोड़ा लोड अधिक पड़ेगा । लेकिन ये बाइक डिजाइन में बेहद खूबसूरत दिखाई देती है। खास तौर आजकल के युवा लड़के इसी ब्रांड को पसंद कर रहे है।
भारत में हेवी डिजाइन में 150cc Bike में शानदार मॉडल और mileage प्रदान करती है , ओर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 150cc स्पोर्ट्स बाइक्स में से एक है।
Suzuki Gixxer SF की खूबियां
Suzuki Gixxer SF एक आकर्षक लुक के साथ आती है। इस बाइक में कंपनी ने 155cc का सिंगल सिलेंडर इंजन प्रदान किया है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 13.6 ps की पावर और 3.8 NM का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में suzuki कम्पनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है। Suzuki Gixxer SF की कीमत 1 लाख 32 हजार रुपए है जो (दिल्ली एक्स शोरूम) है ओर Mileage की बात करे तो हमारी रिसर्च के मुताबिक 49 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है।
Maruti Suzuki कहा कि कम्पनी है?
• Suzuki Gixxer SF की मुख्य विशेषताएं
• इंजन :- 155cc 4-स्ट्रोक, 1-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, l
अधिकतम शक्ति 8,000 आरपीएम पर 13.6 पीएस
अधिकतम टौर्क 6,000 आरपीएम पर 13.8 एनएम
• इंजन की क्षमता :- 155 cc
• कीमत :- 1 लाख 32 हजार
• Mileage :- 47 किमी/लीटर
• हस्तांतरण :- 5 स्पीड मैनुअल
• वजन :- 148 kg
• ईंधन टैंक की क्षमता :- 12 लीटर
• सीट की ऊंचाई :- 795 मिमी
• गियर शिफ्टिंग पैटर्न :- 1 नीचे 4 ऊपर
• रिजर्व ईंधन क्षमता :- 2.4 लीटर
• Mileage – ARAI :- 49 kmpl
• टायर का प्रकार :- ट्यूबलेस
अधिक जानकारी के लिए suzukimotorcycle पर क्लिक करके suzuki Gixxer SF मॉडल के बारे में कम्पनी की वेबसाइट पर सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकत है,। अगर किसी भी जानकारी हेतु suzuki कम्पनी से contect पर क्लिक करके संपर्क कर सकते है
(3.) Yamaha FZ-S FI (best mileage bike in india 150cc to 200cc)
Best mileage bike in india 150cc की बेहतरीन बाइक्स में तीसरे नंबर पर Yamaha FZ-S FI है। Yamha कम्पनी की बाइक्स ग्राहकों को बेहद आकर्षित करने में माहिर होती है। Yamaha कम्पनी ने हाल ही में FZ-S FI का BS6 वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1लाख 4 हजार रुपया (दिल्ली एक्स शोरूम कीमत ) है। इस कीमत में यामाहा की सबसे best mileage bike है जो हाल में ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय भी है क्योंकि दमदार डिजाइन के साथ साथ यह बाइक 49 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देने में सक्षम है।
भारत में Yamaha FZ-S FI बाइक आकर्षक प्रदर्शन के साथ साथ एक अच्छी दिखने वाली 150cc मोटरसाइकिल है। ग्राहक 3000 रुपए अधिक प्रीमियम पर इस बाइक को अपने स्मार्टफोन से बाइक X ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का विकल्प भी चुन सकता है। जो App के माध्यम से राइड टेलीमेट्री जैसे औसत गति, बैटरी वोल्टेज और दूरी के साथ-साथ ई-लॉक और हैज़र्ड लैंप फ़ंक्शन जैसी सुरक्षा सुविधाएँ मिल जाती है।
Yamaha FZ-S FI इंजन और मुख्य विशेषताएं
यामाहा FZS FI इंजन
Yamaha FZ-S FI में फ्यूल इंजेक्टेड 149cc इंजन है जिसका कंप्रेशन रेशियो 9.6:1 है, जो 7,250 आरपीएम पर अधिकतम 12.4 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.6 एनएम का टॉर्क देता है। यह 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है।
• इंजन की क्षमता :- 149cc
• Emission Type :- BS6
• mileage :- 49 किमी/लीटर
• कीमत :- 1,04,700
• हस्तांतरण :- 5 स्पीड मैनुअल
• वजन :- 137 किग्रा
• ईंधन टैंक की क्षमता :- 13 लीटर
• सीट की ऊंचाई :- 790 मिमी
• टायर :- ट्यूबलेस
अगर आप कीमत में जरा सा एडजेस्ट करते हो तो Yamaha FZ-S FI आपके लिए एक बहुत खुबशुरूत ओर शानदार डिजाइन वाली बाइक साबित होने वाली है। क्योंकि ये बाइक इतनी एडवांस टेक्नोलोजी होने के साथ साथ दिखने बहुत ही दिलचस्प बाइक जो आपकी तलाश best mileage bike in india 150cc पर खरी उतरने में साबित होगी है। ये विकल्प भी आप चुन सकते है।
अधिक जानकारी के लिए yamaha पर क्लिक करके Yamaha FZ-S FI मॉडल के बारे में कम्पनी की वेबसाइट पर सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है , अगर किसी भी जानकारी हेतु yamaha कम्पनी से contect पर क्लिक करके संपर्क कर सकते है
(2.) Hiro Xtreme Sports ( best mileage bike in india 150cc)
इस लिस्ट अगला नंबर है हमारी सस्ती और Best mileage bike in india 150cc के तलाश में हम लाए है Hiro Xtreme Sports बाइक, जो एक मिडल क्लास व्यक्ति भी इसे खरीद सकता है इस बाइक की कीमत 80,850 (एक्स-शोरूम प्राइस दिल्ली) है ओर Hiro Xtreme Sports बाइक mileage 48 किलोमीटर/लिटर देने में सक्षम है , हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बाइक में आपको 5 रंग में विकल्प मिल जायेगा जो कलर आपको पसंद हो आप ले सकते है। Hero Xtreme भारत में सबसे शक्तिशाली 150cc मोटरसाइकिलों में से एक है। जो best mileage bike 150 cc भी है। मेरे विचार से इस बाइक का डिजाइन पल्सर और यूनिकॉर्न से बेहतर है।
Xtreme Sports 150cc कम्यूटर मोटरसाइकिल बाइक है जो आपके दैनिक आवागमन दिनचर्या के लिए एक शानदार Best mileage bike in india 150cc है । आप एक स्टाइलिश, अच्छी एवरेज और सस्ती बाइक की तलाश में है तो तो आपके लिए ये Hiro Xtreme Sports बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Hiro Xtreme Sports की मुख्य विशेषताएं
इंजन =
एयर कूल्ड, 4 – स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC है । अधिकतम शक्ति 15.6 बीएचपी @ 8,500 आरपीएम । अधिकतम टोर्क 13.5 एनएम @ 7,000 आरपीएम
• इंजन की क्षमता :- 149cc
• कीमत :- 80,850
• सिलिंडरों की संख्या :- 1
• mileage :- 48 किमी/लीटर
• हस्तांतरण :- 5 स्पीड मैनुअल
• वजन :- 146 किग्रा
• ईंधन टैंक की क्षमता :- 12.1 लीटर
• सीट की ऊंचाई :- 795 मिमी
• टायर :- ट्यूबलेश
Hiro Xtreme Sports बाइक एक साधारण व्यक्ति के लिए सबसे अच्छी बाइक है को दैनिक आवागमन वाले व्यक्ति को स्पोर्ट है जो आपको कम कीमत में best mileage bike है तो इसे 150cc bikes के रूप में चुन सकते है
अधिक जानकारी के लिए hiromotocorp पर क्लिक करके Hiro Xtreme Sports मॉडल के बारे में कम्पनी की वेबसाइट पर सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है , अगर किसी भी जानकारी हेतु Hiro कम्पनी से contect पर क्लिक करके संपर्क कर सकते है। best mileage bike in india 150cc
(5.) Honda CB unicorn 150 . के बारे में
Honda CB unicorn मॉडल वर्तमान में भारत में कंपनी ने बंद कर दिया । अगर आप को यह बाइक कही भी मिलती है तो best mileage bike in india 150cc के अनुसार सबसे शानदार बाइक में आप इसे मान सकते है। इसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए है। ओर mileage की बात करे तो honda CB unicorn 150 का mileage 65 किलोमीटर प्रति लीटर देती है।
भारत में लॉन्च होने वाली होंडा की सबसे पहली बाइक unicorn अभी भी भारतीय लोगो को बेहद पसंद है। क्योंकि ये बाइक दमदार होने के साथ साथ कम कीमत ओर best mileage bike थी लेकिन अब इसे बनाना बंद कर दिया है।
(5.) Honda unicorn 160cc ( best mileage bike in india 2023)
वर्तमान में अगर आपको इसकी जगह honda unicorn 160 cc मिलेगा जो थोड़ा हेवी डिजाइन बाइक है Honda unicorn एक स्ट्रीट बाइक है जिसकी शुरुआती कीमत भारत में Rs. 1,00,200। यह केवल 1 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है। लेकिन ये बाइक अगर आप खरीदते है तो बाकी बाइक्स की तुलना में अच्छा माइलेज और सस्ती कीमत में आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
Honda unicorn mileage
Honda unicorn के मालिक की रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक का माइलेज 50 kmpl है लेकिन ARAI के अनुसार, यूनिकॉर्न का औसत 55 kmpl है। तो सीधे तौर पर अगर आप 2022 में 150 cc Bike में एक अच्छी माइलेज वाली बाइक तलाश रहे है तो ये आपके लिए सबसे best mileage bike in india 150cc का बेहतरीन विकल्प है जिसका इंजन 162cc मिलेगा मात्र 1 लाख रुपए में
Honda unicorn 162.7cc BS6 इंजन द्वारा संचालित है। जो 12.73 bhp की शक्ति और 14 Nm का टॉर्क विकसित करता है । Honda unicorn फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ साथ एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है जो बेहद एडवांस टेकनोलिजो है।
Honda unicorn की विशेषता।
• अधिकतम शक्ति 12.73 बीएचपी @ 7,500 आरपीएम
• अधिकतम टोर्क 14 एनएम @ 5,500 आरपीएम
• इंजन की क्षमता :- 162.7cc
• mileage :- 50 किमी/लीटर
• वजन :-140 किग्रा
• कीमत :- 1 लाख
• हस्तांतरण :- 5 स्पीड मैनुअल
• ईंधन टैंक की क्षमता :- 13 लीटर
• सीट की ऊंचाई :- 798 मिमी
यह भी पढ़े
honda unicorn 160 cc इस कीमत में सबसे किफायती बाइक की श्रेणी में रख सकते है। क्योंकि इस बाइक का इंजन बाकी 4 मॉडल के मुताबिक सबसे अधिक शक्तिशाली है जो कीमत में भी उनसे काफी कम दर्शाया गया है। ओर best mileage bike in india 150cc की तलाश में आपको ये 50 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज देने में समर्थन करती है । इसलिए इस बाइक को हमने नंबर एक पर रखा है।
अधिक जानकारी के लिए Honda पर क्लिक करके honda unicorn 160 cc मॉडल के बारे में कम्पनी की वेबसाइट पर सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है , अगर किसी भी जानकारी हेतु honda कम्पनी से contect पर क्लिक करके संपर्क कर सकते है
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हु मेरे द्वारा लिखा गया आज का best mileage bike in india 150cc ओर सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक 2023 आर्टिकल पढ़कर जरूर अच्छा लगा होगा। हमने इस आर्टिकल में वाकई बहुत रिसर्च करने के बाद आपके तक लेकर आए है ताकि आप जब भी 150cc Bike खरीदने का मन बनाते है तो ये आर्टिकल आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित हो।
दोस्तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को hindigullak.com सत्यता परमाणित नही करता है। क्योंकि ये जानकारी वर्तमान समय में निर्धारित कंपनियों के द्वारा दी गई जानकारी से ही हमने ये आर्टिकल लिखा है। समय के अनुसार बदलाव होते रहेंगे ।
अगर आपको इस आर्टिकल से संबधित कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। Hindigullak आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेगा। अगर आपको लगता है कि ये आर्टिकल फायदेमंद है तो अपने दोस्तो ओर फैमिली के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी जान सके best mileage bike in india 150cc ओर सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक 2022
धन्यवाद
Team :- hindigullak.com