About Mutual Funds in hindi – Mutual Fund SIP के बारे में पूरी जानकारी 2023

Spread the love

Mutual Fund SIP के बारे में पूरी जानकारी

Mutual Fund SIP – वर्तमान के समय में चल रही आर्थिक अनिश्चितता तथा भविष्य में आने वाली भीषण महंगाई जो हर वर्ष लगभग 8 प्रतिशत से बढ़ती जा रही है को देखते हुए हमें पैसे बचाने के साथ साथ ऐसे किसी निवेश तरीके की भी जरुरत है जो हमारे मेहनत से कमाए हुए पैसों को सुरक्षित रखने के साथ साथ उन्हें कम्पाउंडिंग रूप से बढ़ाये (लगभग 10 प्रतिशत से ज्यादा) तथा जरुरत के समय बिना किसी रुकावट के उसे निकाल के प्रयोग कर सकें| जिसमें सर्वाधिक लोकप्रिय ऑप्शन है mutual funds इसलिए इस पोस्ट में हम about mutual funds in hindi के बारे में बात करेंगे, उससे पहले कुछ और निवेश तरीकों के बारे में जान लेते हैं

 Mutual Funds in hindi – about mutual funds in hindi

निवेश कई तरह से किया जा सकता है जैसे की

1. बैंकिंग निवेश – फिक्स डिपॉज़िट| (लगभग 7 प्रतिशत रिटर्न)

2. रियल एस्टेट – जमीन – प्लाट, घर, फ्लैट, दूकान, खेत आदि| (लगभग 10 प्रतिशत रिटर्न)

3. सोना चांदी – हॉलमार्क गहने, सिक्के, गोल्ड बॉन्ड आदि| (लगभग 8 प्रतिशत रिटर्न)

4. कॉर्पोरेट निवेश – शेयर, म्यूचुअल फंड एसआईपी(Mutual Funds SIP) आदि| (लगभग 10-11 प्रतिशत और ज्यादा रिटर्न)

 

meaning of mutual funds in hindi

 

यहाँ हम देख सकते हैं कि रियल एस्टेट और कॉर्पोरेट निवेश में निवेश पर रिटर्न लगभग बराबर है पर जरुरत के समय या बेचते समय रियल एस्टेट में नुकसान हो सकता है जैसे की अगर हमारे निवेश की वैल्यू 10 लाख है पर अभी की जरुरत सिर्फ 1 या 2 लाख की है उस परिस्तिथि में रियल एस्टेट (जैसे की घर, प्लाट या फ्लैट आदि ) को पूरा बेचना पड़ सकता है, मार्किट से कम कीमत पर बेचना पड़ सकता है और बचे हुए पैसे में वैसी मौके की जगह वापस मिलना बहुत मुश्किल हो सकता है, लेकिन शेयर या म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) के साथ ऐसा नहीं है इसमें हम सिर्फ कुछ भाग भी बेच सकते हैं और लम्बे समय में मार्किट रिटर्न में वर्तमान कीमत पर ही बेच या खरीद सकते हैं| जरुरत के 1 या 2 लाख के शेयर या म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) के पार्ट को बेच कर बचा हुआ 8 लाख का निवेश सुरक्षित रहता है और लगातार कम्पाउंडिंग रूप से बढ़ता रहता है| सोचें जरूर|

इसलिए इस पोस्ट में हम म्यूचुअल फंड एसआईपी ( Mutual Funds SIP in hindi ) में निवेश के बारे में बात करेंगे

Mutual Funds SIP क्या होते हैं 

ऐसे ही एक निवेश का विकल्प म्यूचुअल फंड एसआईपीहै जिसमें म्यूचुअल फंड कंपनी द्वारा निर्धारित म्यूचुअल फंड मैनेजर आपके पैसों को अलग-अलग कंपनियों के शेयरों, बॉन्ड और अन्य संपत्तियों में निर्धारित अंतरालों में नियमित रूप से निवेश करते हैं| । ये निवेश Mutual Fund SIP के रूप में जाने जाते हैं। Mutual Fund Company और Mutual Fund Manager को सरकार एवं सरकारी नियामक संस्था सेबी(SEBI) द्वारा निर्धारित नियमों के तहत ही निवेश करना होता है जिसमे जोखिम की सम्भावना कम रहती है, साथ ही इस निवेश में एक साथ बड़े अमाउंट की जरुरत नहीं होती, इसका मतलब होता है कि आप कम निवेश राशि से शुरुआत कर सकते हैं और अपने निवेश राशि को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से निवेश कर सकते हैं। एसआईपी निवेश के लिए आपको निर्धारित तारीखों पर निवेश करने की ज़रूरत नहीं होती है, आप जब चाहें निवेश कर सकते हैं।

Mutual Funds SIP  के फायदे

 म्यूचुअल फंड एसआईपी(Mutual Funds SIP) निवेश करने के लिए कम पैसे से शुरू किया जा सकता है। आपके लिए यह एक संचय का मौका होता है जिससे आप धीरे-धीरे निवेश राशि को बढ़ा सकते हैं। म्यूचुअल फंड एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें आपको शुरुआत करने के लिए कभी भी बड़ी राशि की जरुरत नहीं होती आप चाहें तो इसे मात्र 100 या 500 रूपए महीने से भी शुरू कर सकते हैं|

about mutual funds in hindi

म्यूचुअल फंड एसआईपी( Mutual Funds in hindi ) के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात

इसके रिटर्न बारे में सबसे रोचक बात ये है की इसमें निवेश किये जाने वाली राशि से ज्यादा निवेश किया जाने वाला समय महत्वपूर्ण है, जितने ज्यादा समय तक नियमित तरीके से निवेश किया जायेगा उसका रिटर्न उतना ही ज्यादा होगा|

 

उदाहरण के लिए दो व्यक्ति हनुमान और दीपक म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Funds SIP ) में निवेश का  निर्णय लेते हैं

हनुमान 25 साल की उम्र से मात्र 5000 रूपए महीने से निवेश की शुरुआत करता है और उसको उसके निवेश पर औसत 10 प्रतिशत के कम्पाउंडिंग से 45 साल की उम्र में लगभग 38 लाख रूपए का रिटर्न प्राप्त होता है जिसमें उसके द्वारा टुकड़ों में निवेश की गयी राशि का योग 12 लाख के लगभग है

उसी तरह दीपक भी कुछ साल बाद 35 साल की उम्र से तिगुनी राशि 15000 रूपए महीने से निवेश शुरू करता है और उसे उसी औसत 10 प्रतिशत के कम्पाउंडिंग से 45 साल की उम्र में 31 लाख रूपए का रिटर्न प्राप्त होता है जबकि उसके द्वारा निवेश की गयी राशि का योग 18 लाख के लगभग  है|

दोनों के निवेश व रिटर्न के अंतर को आप नीचे दी गयी चार्ट में देख सकते हैं – about mutual funds in hindi

about-mutual-fund-in-hindi

 

 

mutual funds in hindi

 

 

उपरोक्त उदाहरण से स्पष्ट है की निवेश का समय कम होते ही तिगुनी निवेश राशि से भी रिटर्न कम मिला है| अतः जैसा की मेने  पहले बताया था जो जितनी जल्दी शुरू करेगा उसे उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा| आशा है उपरोक्त उदाहरण के तहत about mutual funds in hindi की जानकारी समझने मे आसान होगी।

 

म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश कैसे करें – How to invest in Mutual Fund SIP

 

मैं खुद से म्यूचुअल फंड एसआईपी(Mutual Fund SIP) में निवेश करने के लिए Paytm Money ऐप को प्रयोग करता हूँ, मेरे द्वारा इसे प्रयोग करने का कारण इनका सरल होना है, साथ ही ये ऐप पूर्णतया प्रतिष्ठित एवं सुरक्षित हैं, आप इन्हे सीधे निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके या उससे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं

 

Download Paytm Money App

👉 Paytm Money app को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈

 

नोट : इनको डाउनलोड करने के बाद इनमे रजिस्टर होने के लिए KYC सहित सभी प्रक्रिया पूर्ण करनी जरूरी है जिसमे आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित यूपीआई इनेबल बैंक अकाउंट होना जरुरी है| म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय अपना नॉमिनी अवश्य ऐड करें| और अब जानते है की about mutual funds in hindi मे निवेस करने के लिए paytm App किस तरह से हमारे लिए जरूरी है 

meaning of mutual fund in hindi

Paytm Money ऐप को प्रयोग करने के फायदे

  1. आसान निवेश की सुविधा: Paytm Money ऐप के उपयोग से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन के प्रयोग से निवेश कर सकते हैं। बस आपको अपने खाते में पंजीकरण करने की आवश्यकता होती है और फिर आप अपने बैंक खाते से लिंक करके निवेश कर सकते हैं।
  2. पूरी डिटेल के साथ विवरण: Paytm Money ऐप में निवेश करते समय आपको अपने निवेश किये गए पैसों के बारे में सम्पूर्ण विवरण मिलता है। इससे आप अपने निवेश के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे की जिस म्यूचुअल फंड सिप में आपने निवेश किया है उसको मैनेज कौन कर रहा है, उसके मैनेजर के करियर के बारे में पूर्ण जानकारी, उस मैनेजर ने इसमें कौन कौन से शेयर का पोर्टफोलियो बनाया हुआ है साथ ही उसी मैनेजर द्वारा अन्य कौन कौन से म्यूचुअल फंड मैनेज किये जा रहे हैं, उस मैनेजर का इससे पहले कैसा प्रदर्शन रहा है आदि|
  3. एकदम सुरक्षित निवेश: Paytm Money ऐप एक सुरक्षित निवेश प्लेटफॉर्म है। आपकी सभी ट्रांजैक्शन आपके KYC नंबर के साथ जुड़ी होती हैं जो आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने का काम करता है, साथ ही इसे भारत सरकार की नियामक संस्था सेबी (SEBI) द्वारा मॉनिटर एवं समय समय पर ऑडिट किया जाता है| साथ ही आपके निवेश खाते को भारत सरकार के सिक्योर सर्वर NSDL/CDSL पर स्टोर किया जाता है, जो आपके निवेश सुरक्षा की सर्वोच्च कसौटी है|
  4. मुफ्त निवेश सलाह: Paytm Money ऐप आपको समय समय पर मुफ्त निवेश सलाह प्रदान करता है। इससे आप निवेश से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं, इस सलाह का उद्देश्य आपको निवेश के बारे में जागरूक करना भी होता है|
  5. कम खर्च से सस्ता निवेश: म्यूचुअल फंड सिप में निवेश करने के सबको एक सीमित मात्रा में ब्रोकरेज फीस भी देनी पड़ती है, जिसे म्यूचुअल फंड को मैनेज करने वाले चार्ज करते हैं, पर Paytm Money पर कुछ कुछ जगह ये बिलकुल मुफ्त है और बाकी सभी के मुकाबले बहुत कम है, उदाहरण के लिए प्रति 1000 रूपए पर मात्र 5 पैसे|
  6. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी: तकनीक के लिहाज से भी Paytm Money ऐप एक परिपूर्ण अनुभव देती है जिसमे फ़ास्ट एवं सिक्योर सर्वर, 2 फैक्टर ऑथेंटीकेशन, फेस आईडी सहित अन्य चेक्स शामिल हैं|
  7. बेहतरीन ग्राहक सेवा: आपके निवेश से संबंधित किसी भी प्रकार की दुविधा के लिए Paytm Money के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि 24×7 उपलब्ध रहते हैं|

इस एप्लिकेशन का उपयोग करके आप म्यूचुअल फंड एसआईपी(Mutual Funds SIP in hindi ) में निवेश के साथ साथ, शेयर बाजार और अन्य निवेश विकल्पों में भी निवेश कर सकते हैं।

मुझे सभी म्यूचुअल फंड एसआईपी(Mutual Fund SIP) स्कीमों में से Parag Parikh Flexi Cap Fund Direct Growth सबसे सही लगा और मैं अपने निवेश रकम का ज्यादातर हिस्सा इसी में निवेश करता हूँ|

 

Phonepe किस देश की कंपनी है ?

paytm किस देश की कंपनी है ?

google pay किस देश की कंपनी है ?

Amazon किस देश की कंपनी है ?

flipkart  किस देश की कंपनी है ?

निष्कर्ष 

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी about mutual funds in hindi अच्छी लगी हो और अगर आपको इससे सम्बंधित कुछ भी पूछना हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें hindigullak , आपको शीघ्रातिशीघ्र जवाब देने का प्रयास करेंगे, सहयोग के लिए धन्यवाद| अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फेमिली मेम्बर के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान पाए की आखिर  mutual funds in hindi क्या है और क्यों जरूरी है

अस्वीकरण – यहाँ सिर्फ म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Funds SIP) के प्लेटफार्म के बारे में/को प्रयोग करने का तरीका बताया गया है हम किसी भी तरह से किसी निवेश की सलाह नहीं दे रहे है|

धन्यवाद 

Team hindigullak.com


Spread the love