बाजाज कहाँ की कंपनी है – Bajaj kis desh ki company hai

Spread the love

 साथियों bajaj comapany को आज कौन नहीं जानता आज घर घर मे बजाज के प्रोडक्ट मिल जाते है ।  कंपनी ने भारत मे ग्राहकों का भरोसा जीतने मे कोई कमी नहीं छोड़ी तो आज के आर्टिकल मे हम जानेगे की  बजाज कहाँ की कंपनी है और bajaj kis desh ki company hai 

 

Bajaj-kis-desh-ki-company-hai
Bajaj-kis-desh-ki-company-hai

 

 

बजाज ऑटो एक बहुराष्ट्रीय दोपहिया ओर तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। Bajaj company दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाईकिल निर्माता कम्पनी है। बजाज कम्पनी स्कूटर, मोटरसाईकिल ओर ऑटो रिक्शा बनाती है बजाज का मुख्यालय भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में स्थित है। अब आगे इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Bajaj company की शुरूआत कब हुई?, Bajaj company के मालिक कोन है। इस तरह के महत्वपूर्ण बिंदु पर आज इस Bajaj kis desh ki company hai आर्टिकल में चर्चा करेंगे।

बजाज कहाँ की कंपनी है – Bajaj kis desh ki company hai

बजाज भारत देश की दुपहिया वाहन कंपनी है जो बहुत ज्यादा फेमस है लेकिन अब वाहनों के निर्माण के साथ साथ बजाज फाइनेंस का भी काम कर रही है । बजाज का मुख्यालय पुणे मे है 

 

Bajaj कम्पनी की स्थापना कब हुई?

Bjaja ऑटो बजाज ग्रुप का ही एक हिस्सा है। इसकी स्थापना 19 November 1945 में हुई थी। 

 

Bajaj company के मालिक (संस्थापक) कोन है?

बजाज कम्पनी के संस्थापक श्री जमनालाल बजाज थे। जिन्होंने इस कंपनी की स्थापना कि थी। अकुर्डी (पुणे) में सबसे पुराना संयंत्र अब आर एंड डी केंद्र अहेड में स्थित है।

बजाज कम्पनी के वर्तमान में अध्यक्ष 

राहुल बजाज अध्यक्ष ओर राजीव बजाज (प्रबंध निदेशक)

 

यह भी पढ़े

Micromax किस देश की कंपनी है

VIVO किस देश की कंपनी है

Htc किस देश की कंपनी है

Bajaj किस देश की कंपनी है

Realme किस देश की कंपनी है

 

 

 

Bajaj company के उत्पाद (product) कोन से है?

दोपहिया वाहन – मोटरसाइकिल, स्कूटर

तिपहिया वाहन- ऑटो रिक्शा

 

मोटरसाईकिल 

प्लेटिना,

डिस्कवर,

एवेंजर,

Ct100,

आदि प्रकार की मोटरसाईकिल निर्माता कंपनी के रूप में अपना नाम किया है

 

Bajaj company की ऑफिशियल वेबसाइट

 

वेबसाइट:- bajajauto.com

 

 

बजाज कम्पनी के बारे में नॉर्मल जानकारी

 

Bajaj ऑटो कम्पनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाईकिल निर्माता कम्पनी है ओर भारत कि दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी जो मोटरसाईकिल निर्माण करती है।

Bajaj company दूनिया की सबसे बड़ी तिपहिया(थ्री व्हीलर) वाहन निर्माता कंपनी है

 

बजाज कम्पनी के भारत में ही नहीं दुनिया भर में वाहन निर्यात होते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि भारत में सबसे ज्यादा आबादी मिडिल क्लास लोगो की है ओर उन के लिए बजाज कम्पनी की प्लेटिना ओर सीटी100 एवरेज देने में राम बाण साबित हो रही पिछले कई सालो से। इसलिए Bjaja company का मार्केट दिनों दिन बढ़ता जा रहा है| ओर यही कारण है पिछले कई सालों से bajaj company पर भारत के लोग भरोसा करते है | एक कंपनी को सबसे सरोवतम एक मेहनती ओर ईमान दर लीडर ही उसको सबसे ऊपर लेके आते है ओर बजाज कॉम्पनी मे आज भी ये जरूरत पूरी होती है 

 

 

 निष्कर्ष

 

आखिर में निष्कर्ष यही है Bajaj company मीडिल क्लास ओर मजदूर वर्ग के लोगों सबसे ज्यादा प्रभावित किया है ओर उनसे ही आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कम्पनी के रूप में नाम दर्ज करवाया है।

ऑटो रिक्शा की बात करे तो मिडिल क्लास के लोगों लिए उचित कीमत में रोजगार प्रदान करने में ओटो रिक्शा की बहुत बड़ी भूमिका है इसी वजह से तिपहिया वाहन निर्माता में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है 

उम्मीद करता हूं कि आज के इस Bajaj kis desh ki company hai (बाजाज कहाँ की कंपनी है )आर्टिकल में आपके द्वारा चाही गई जानकारी आपको मिल गई होगी अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो कॉमेंट करके जरूर बताना।

 

धन्य वाद

           hindigullak.com


Spread the love