Zomato कहां की कंपनी है और इसका मालिक कौन है – Zomato belong to witch country

Spread the love

क्या आपको पता है Zomato kaha ki company hai जोमैटो का मालिक कौन है क्योंकि वर्तमान में हम लोग देखते हैं सड़कों पर Zomato Company के डिलीवरी ब्वॉय लाल क्लर की टी शर्ट पहने पूरे दिन इधर से उधर घूमते रहते हैं जो जोमैटो कंपनी की सर्विस देते हैं लोगों को ऑनलाइन ऑर्डर उनके घर तक पहुंचाने का काम करती है।

Zomato-kaha-ki-company-hai

 

Zomato एक युवा नौजवान दीपेंद्र गोयल के शानदार आईडिया की वजह से आज इतना बड़ा नेटवर्क बना पाया है जोमैटो वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने वाला ऐप या वेबसाइट है जो दुनिया भर के 24 देशों के हजारों शहरों में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने का काम करता है। भारत में सिर्फ दिल्ली की बात करें तो जोमैटो कंपनी के दिल्ली में 1200 सौ से ज्यादा रेस्टोरेंट मौजूद है

Zomato कहां की कंपनी है ये सवाल क्यों ! क्यूंकि आजकल का समय बहुत बदल गया है सब कुछ एक क्लिक में आपके दरवाजे पर पहुंचना शुरू होगी अगर आपने अभी तक ऑनलाइन खरीदारी नहीं की है तो मुझे लगता है आप बहुत पीछे रह गए क्योंकि आजकल सब कुछ डिजिटल हो चुका है ऑनलाइन पैसे भेजने से लेकर घर का सामान और घर पर बैठे खाना मंगवाने तक सबकुछ ऑनलाइन हो चुका है। खाने मंगवाने से याद आया Zomato इसमें भारत ही नहीं दुनिया भर में प्रथम स्थान पर ह

 

 Zomato ऑर्डर कैंसल कैसे करे 

कोविड-19 और लोक डाउन के बाद से ऑनलाइन खरीदारी बहुत ज्यादा होने लगी है जिसमें अमेजॉनफ्लिपकार्टMyntra यह वेबसाइटें जो ऑनलाइन शॉपिंग करवाती है इनके नाम तो आपने सुना ही होंगे लेकिन इनके साथ साथ ऑनलाइन फूड डिलीवरी लॉकडाउन के बाद बहुत तेजी से ग्रोथ में आइए जिसमें जोमैटो कंपनी बहुत तेजी से ग्राहकों के दिलों में राज करने लगी है। तो जाहिर सी बात है आम लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर जोमैटो कहां की कंपनी है जोमैटो का मालिक कौन है जोमैटो किस देश की कंपनी है इसकी शुरुआत कैसे हुई यह सवाल हमारे मन में जरूर आते हैं तो प्रिय हिंदी पाठकों आज हम इस लेख में आपको जोमैटो के बारे में बहुत सारी जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं आपको अभी तक जोमैटो कंपनी के बारे में ज्यादा खास जानकारी नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का हो सकता है इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें

 

Zomato kis desh ki company hai

 

Zomato एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जो ऑनलाइन रेस्तरां, होटल खोजने ओर ऑनलाइन खाना मंगवाने वाली कंपनी है, जोमेटो का मुख्यालय गुरुग्राम , हरियाणा , भारत में है Zomato की स्थापना साल 2008 में दो दोस्तो ने मिलकर की थी।  उस वक्त इसका नाम फूडीबे (Foodiebay) था जो 18 जनवरी 2010 को बदलकर ZOMATO रख दिया। Zomato कम्पनी अपनी साइट ओर ऐप के जरिए लोगों को ऑनलाइन रेस्तरां खोजने व उन रेस्तरां का मेनू ओर उस होटल में खाना खाने वाले लोगो की

 रेटिंग की जानकारी ओर खाना मंगवाने की सुविधा प्रदान करता है।

 

Zomato का मालिक कोन है – who is owner of zomato

Zomato-ka-malik-kon-hai

 

 

Zomato का मालिक दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) है। दीपिंदर गोयल अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद आईटी कम्पनी में जॉब करने लग गए उस वक्त कम्पनी में स्टाफ के लोग लंच के समय खाने के मेनू को लेकर बहस करते थे ओर उसी बहस से दीपिंदर गोयल के शातिर दिमाग में एक वेबसाइट का आइडिया आय ओर दीपिंदर ने अपने दोस्त पंकज चड्डाःके साथ मिलकर वेबसाइट पर काम करना शुरू कर दिया ओर साल 2008 में Foodiebay के नाम से कम्पनी शुरू कर दी लेकिन जब धीरे धीरे कम्पनी में ग्रोथ शुरू हुई तो ये नाम थोड़ा अजीब लगा तब 18 January 2010 को नाम बदलकर zomato रख दिया।

यह भी पढ़े

 

Myntra किस देश की कंपनी है

Amazon किस देश की कंपनी है?

Flipkart किस देश की कंपनी है?

Instagram किस देश की कंपनी है?

 

वर्तमान में Zomato भारत ही नहीं दुनिया के 24 देशों में फूड डिलीवरी का काम कर रहा है लेकिन जब शुरू हुआ उस वक्त दिल्ली,बैंगलोर, चैन्नई, पुणे, ओर कोलकाता में शुरू किया था। जेसे जेसे कम्पनी काम लोगो ने सराहना शुरू किया तो कम्पनी की आमदनी भी बढ़ने लगी ओर लोगो की मांग भी बढ़ने लगी । ओर साल 2012 में ज़ोमेटो ने अपना बिजनेस यूनाइटेड, श्री लंका, कतर, ओर इंग्लैंड जेसे देशों में अपनी ब्रांच खोल दी और ऐसे करते करते आज लगभग 24 देशों में हजारों ब्रांच चल रही है।

 

 

Zomato क्या है? what is zomato in hindi

 

Zomato एक ऐप है जो लोगो को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर पर खाना उनके घर पहुंचाता है। इसके साथ साथ ग्राहक आस पास के रेस्टोरेंट होटल की जानकारी ओर खाने का मेनू भी उपलब्ध करवाता है। आप घर बैठे बैठे अपना मनपसंद खाना मंगवा सकते है। Zomato App की फूड डिलीवरी बहुत ही फास्ट ओर भरोसेमंद  है। ये सब करने के लिए आपको Zomato App डाउनलोड करना होगा इसके बाद ही आप ये सर्विस का फायदा लेे सकते है।

Zomato के बारे में विकिपीडिया पढ़ना चाहते तो क्लिक करे

zomato को पहले क्या कहा जाता था ? 

2008 मे जब zomato की शुरुवात हुई थी उस इसे Foodiebay कहा जाता था । लेकिन जब यह बर्नाद फेंमस होने लगा तब इस नाम को 18 जनवरी 2010 को  बदलकर Zomato रख दिया

Zomato भारत के कितने शहरों मे उपलब्ध है ?

वर्तमान मे zomato भारत के लगभग 500 शहरों मे अपनी food डिलेवरी सेवा देने काम करता है 

 

 

जोमेंटो कोन से देश की कंपनी है?
Zomato भारत देश की कंपनी है

 

Zomato का मालिक कोन है?
•– Zomato का मालिक दीपिंदर गोयल है

 

• Zomato की स्थापना कब हुई थी?
•– जॉमेटो की स्थापना साल 2008 में हुई थी।

 

Zomato customer care number क्या है?
•8039651500  

 

• Zomato offical website www.zomato.com

 

• Zomato twitter link :–  https://twitter.com/zomato?s=09

 

•= दीपिंदर गोयल ट्विटर :- https://twitter.com/deepigoyal?s=09

 

निष्कर्ष ( Conclusion )

 

प्रिय पाठको उम्मीद करता हूं कि आप जान गए होंगे कि zomato kaha ki company hai , हमने पूरी मेहनत करके आप के लिए ये जानकारी उपलब्ध करवाई है परन्तु हम किसी भी ब्रांड का प्रमोशन नहीं कर रहे है। लेकिन एक बात जरूर कहेंगे की Zomato इतने दिन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी थी जो अब पब्लिक लिमिटेड हो जाएगी इसका ipo लॉन्च हो गया है ओर जल्द ही Zomato के शेयर पब्लिक को दे दिया जाएगा तो सीधी सी बात है फूड डिलीवरी में Zomato ने महारथ हासिल किया है। अगर आप किसी भी प्रकार का सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना। ओर ये आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करना जिससे वो भी जान सके कि Zomato कहाँ कि कम्पनी है, Zomato का मालिक कोन है, ओर ZOMATO किस देश की कंपनी है।

 

धन्य वाद

             Team hindigullak.com

 

 

 

 


Spread the love