नमस्कार साथियों क्या आप भी चाहते हैं कि YouTube video download kaise kare लेकिन आपको यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना नहीं आता तो टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आज hindigullak.com आपके लिए साधारण सी ट्रिक लेकर आया है जिसकी मदद से आप मात्र कुछ सेकंड के अंदर अपना मनपसंद वीडियो Song या Movie या जो भी वीडियो हो डाउनलोड कर सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में मोबाइल और लैपटॉप दोनों में किस तरह से YouTube Video डाउनलोड होगा वह सारी जानकारी उपलब्ध करवाई है तो आप इस इस आर्टिकल के बने रहे।
YouTube se video download kaise kare
दोस्तों आज के समय में Youtube और Google सबसे ज्यादा देखे जाने वाले प्लेटफार्म में से एक है यहां पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आप मानो तो आपके जीवन का गुरु YouTube और Google को बना सकते है। क्योंकि यहां पर आप मनोरंजन भी कर सकते हैं अपने स्किल को डेवलप कर सकते हैं अगर आप कुछ नया सीखना चाहते हैं तो वह सीख सकते हैं।
YouTube पर बहुत सारा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप अपने जीवन को बेहतर भी बना सकते हैं। या फिर मनोरजन करके अपना Time पास भी सकते है। लेकिन कुछ भाईयो के लिए वीडियो में से कुछ ऐसे मतवपूर्ण Video होते है जिन्हे फ्री समय मे देखना होता है या इंटरनेट data बचत मे ओर काम मे लेना है तब हमे Download करने की जरूरत पड़ती है।
परंतु YouTube की अपनी एक Security होती है जो अपने यूट्यूब अपने यूजर को उपलब्ध करवाती है जिसके चलते आप YouTube Video को मोबाइल की गैलरी में सेव नही कर सकते है। ओर परेशानी आपने भी देखी होगी तो आखिर हम YouTube se video download kaise kare इसी बात पर चर्चा करते है।
YouTube video download kaise kare
दोस्तों सबसे पहले पहले हम मोबाइल में वीडियो डाउनलोड करना सीखते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और जब हम डायरेक्ट यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो इसमें हमारा ज्यादा डाटा Internet खपत होता है अगर हम उसी वीडियो को गैलरी में डाउनलोड करके देखेंगे तो हमारा 50% डाटा की बचत हो जाती है
जैसे की हम अगर कोई Movie देखना चाहते हैं ओर उस मूवी को लाइव YouTube में देखेंगे तो कम से कम हमारा 800 से 1000 MB Internet Data खत्म हो जाएगा और अगर उसी मूवी को हम YouTube से डाउनलोड करके देखेंगे तो हम मात्र 400MB से 500MB इंटरनेट डाटा में देख सकते हैं तो कम से कम 500 एमबी इंटरनेट हमारा बचत में रहेगा और यह आपने महसूस किया होगा।
YouTube video Download कैसे करे गैलरी में
वैसे तो दोस्तों YouTube हमें Video डाउनलोड करने का एक ऑप्शन यूट्यूब के अंदर ही देता है जिसे ऑफलाइन वीडियो बोलते हैं उसमें डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यह डाउनलोड किया हुआ वीडियो कई बार मिस हो जाता है यानी खराब हो जाता है उसे बाद में देख नहीं पाते हम। तो हम कैसे यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करें गैलरी में इसके लिए आपको किसी Third partyApplication की जरूरत पड़ेगी जो मात्र 5 या 7 MB का होगा ऐसे बहुत सारे ऐप है जिस की सहायता से आप YouTube video Download मोबाइल की gallery में कर सकते हैं
जैसे
Vidmate
Snaptube
Tubemate
Videoder
ये सभी ऐप YouTube video Download करने में हमारी सहायता करते है।
लेकिन hindigullak.com ने सिर्फ Vidmate ऐप को चुना है क्योंकि हमने पिछले कई सालों से Vidmate का इस्तेमाल किया है जो काफी सरल और सहज है। तो चलिए अब जानते है YouTube video Download kaise kare आप step by step फॉलो करें
Step1:- सबसे पहले आपको दिए गए लिंक से Vodmate ऐप को डाउनलोड कर सकते है या Google से डाउनलोड कर सकते है लेकिन ये ऐप आपको Google play store पर उपलब्ध नही मिलेगा।
Step2:- जब इंस्टॉल हो जाए तो आपको अपनी भाषा सलेक्ट करनी है।
Step3:- अब आपको Storage Access देने के लिए Allow पर क्लिक करना होगा।
यह भी पढ़े
Facebook एकाउंट डिलीट केसे करें
Facebook वीडियो डाउनलोड कैसे करें
Instagram पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं ?
Instagram से video डाऊनलोड केसे करें ?
instagram अकाउंट डिलीट कैसे करे ?
Delete हुए फोटो वापस केसे लाए ?
Step4:- अब आप YouTube पर जाए और अपना मनपसंद वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे Play करे ओर वीडियो के नीचे टाइटल में Share का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। जो नीचे स्क्रीन शॉट में दिख रखा है
Step5:- जब आप उस वीडियो को share करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऐप दिखाई देंगे। जिनमे से आपको अपना Vidmate ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है।
Step6:- जब आप Vidmate पर क्लिक करेंगे तो Vidmate ऐप open हो जायेगा। ओर आपको Youtube वीडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे Format ऑप्शन दिखाई देंगे। अब आपको सलेक्ट करना है की किस Quality में डाउनलोड करना है। उस पर क्लिक करे ओर नीचे Download पर क्लिक करे।
यहां पर आपको नेट डाटा बचाने का शानदार ऑप्शन मिलता है। वैसे अगर आप डाटा बचत चाहते है तो 480 के ऑप्शन पर अच्छी क्वालिटी के साथ साथ डाटा बचत भी हो जायेगी।
Step7:- अब अपका Youtube वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो चुका है। थोड़ा बैक आयेगे तो नीचे दिए फोटो की तरह vidmate दिखाई देगा तो उपर Right side में तीर के निशान पर क्लिक करके आप देख सकते है की वीडियो कितना डाउनलोड हुआ है या उसे अब बंद करना है। सब देख सकते है।
YouTube video को PC में download कैसे करे।
ऊपर हमने मोबाइल में YouTube video download कैसे करे जान लिए है अब हम जानेंगे की लैपटॉप PC में YouTube वीडियो डाउनलोड कैसे करे । तो दोस्तो PC के लिए आपको ByClick Downloader Software का इस्तेमाल करना होगा। वैसे तो ये बहुत अच्छा एप्लीकेशन है जिसे हम आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते है। ओर हमे कई शानदार फीचर भी मिलते है। लेकिन एक समस्या है की इस App को इस्तेमाल करने के लिए आपको 10डॉलर का प्रीमियम देना होगा।
इससे अच्छा है की आप अपने Smart phone में ही डाउनलोड करके PC में ट्रांसफर कर सकते है।
दोस्तो YouTube video download करने के तरीके ओर भी बहुत हमारे पास लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी और तरीका बताने की जरूरत पड़ेगी।क्योंकि इस Vidmate ऐप को हम पिछले कई सालों से इस्तेमाल करते आ रहे है तो किसी भी प्रकार को परेशानी आपको नही आयेगी।
निष्कर्ष
तो दोस्तो YouTube video download kaise kare आर्टिकल पढ़कर कैसा लगा हमे उम्मीद है ये आर्टिकल पढ़ने के बाद आप को किसी और जगह आर्टिकल पढ़ने को जरूर नही पड़ेगी। क्योंकि हमने पूरी कोशिश की है आपको साधारण भाषा में जानकारी देने का।
अगर आपको हमरा लेख पसंद आया हो तो कॉमेंट जरूर करना ताकि हमे खुशी मिले की वाकई हम आप लोगो को मदद कर रहे है। ओर हा ये आर्टिकल अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके कि आखिर YouTube se video download kaise kare।
धन्यवाद
Team hindigullak.com