Woodland कहां की कंपनी है
देश दुनिया में कई तरह के ब्रांड अपने अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने में कमी नही छोड़ते। लेकिन Woodland कम्पनी ने अपने जूते को दुनिया के सबसे अच्छे जूते बनाने में कोई कमी नही छोड़ी। इसीलिए पिछले कई सालो से लोग Woodland कम्पनी पर काफी भरोसा करते है। क्योंकि यह कम्पनी बेहतर प्रोडक्ट के साथ साथ बेहतर क्वालिटी भी प्रदान करती है। एक बार इस कम्पनी से जुड़ने के बाद ग्राहक कभी ना खुश नहीं होते । लेकिन क्या आपको पता है Woodland kaha ki company hai।
बहुत सारे लोग अपने लिए प्रोडक्ट तो इस्तेमाल करते है लेकिन उसके बारे में नही जानते है। जैसे भारत के लोग Woodland के shoe बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है और इनको ये भी पता है की है Woodland कम्पनी के जूते सबसे बेहतर है लेकिन वो ये नहीं जानते है की आखिर Woodland kaha ki company hai ओर Woodland कम्पनी का मालिक कौन है।इसलिए आज के आर्टिकल में हम Woodland कम्पनी के बारे में संक्षिप्त में जानकारी प्रदान करने वाले है।
Woodland कहां की कंपनी है – woodland belong to witch country
Woodland कनाडा देश की एक जूते बनाने वाली कंपनी है। लेकिन वुडलैंड के मालिक मूलरूप से भारत से है। इसीलिए Woodland का प्रमुख निर्माण केंद्र नोएडा भारत में स्थापित है जहां से माल त्यार होने के बाद पूरे भारत में निर्यात किया जाता है। Woodland की स्थापना साल 1980 में की गई थी और इसका मुख्यालय कनाडा के क्यूबेक में स्थित है। अब आप समझ गए होंगे कि Woodland kaha ki company hai
Woodland का मालिक कौन है- who is owner of woodland
Woodland कम्पनी के मालिक श्री अवतार सिंह जी है जो मूल रूप से भारतीय है। इन्होंने कम्पनी की स्थापना 1980 में एयरो ग्रुप के नाम से कनाडा में की थी। 1990 में वुडलैंड को सबसे बड़ी प्रतिस्प्रदा वाली कम्पनी थी बाटा कम्पनी। स्विजरलेंड की बाटा कम्पनी उस वक्त जूते बनाने की सबसे सफल कम्पनी थी और अब उसको पछाड़ कर Woodland को सबसे सफल बनने की चुनौती स्वीकार की।
ओर देखते ही देखते वुडलैंड ने बाटा को पछाड़ कर ग्राहकी के दिल विश्वास बनाने में कामयाब रही ओर आज Woodland दुनिया का सबसे विश्वशनीय ब्रांड बनाकर उभर गया है। तो आप जान गए होंगे की Woodland ka malik Kaun hai।
यह भी पढ़े
Rolls Royce किस देश की कम्पनी है?
Hyundai किस देश की कम्पनी है??
Woodland किस देश की कम्पनी है।
Woodland कनाडा देश की जूते बनाने की सबसे सफल कम्पनी है।
वर्तमान में समय में Woodland किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। पूरी दुनिया में वुडलैंड के लगभग 350 एक्सक्लूसिव शोरूम है। 1992 में वुडलैंड ने भारतीय बाजार में प्रवेश किया और धीरे धीरे सबके दिलो में राज करने लग गई।
क्योंकि इस कम्पनी के जूते या सैंडल पहनने में कंफर्ट और लंबे समय तक चलने में शानदार प्रदर्शन रहता है। वुडलैंड के जूते की क्वालिटी वाकई बहुत जबरदस्त है।
Woodland का सीईओ कौन है?
Woodland कंपनी के सीईओ Mr. Harkirat Singh है. जो Woodland के संस्थापक के पुत्र है।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Woodland kaha ki company hai पढ़कर आपको बेहतर जानकारी हमने इस आर्टिकल में बहुत गहनता से रिसर्च करने के बाद इस लेख को आप तक लेके आए है।
आशा करता हु hindigullak का आर्टिकल आपको पसंद आया हो। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो कॉमेंट करके जरूर बताना।
धन्यवाद