Whirlpool kaha ki company hai – whirlpool made in which country 2023

Spread the love

 

Whirlpool-kaha-ki-company-hai

 

whirlpool made in which country

नमस्कार दोस्तों आज बात करने वाले हैं Whirlpool kaha ki company hai  क्योंकि ये कम्पनी हमारे घरेलू आइटम निर्माण करती है जैसे वाशिंग मशीन, फ्रीज, ओवन, AC और water purifier इस तरह कई आइटम जो हमारे घरों में अकसर हर समय इंसान को जरूरत रहती है और ज्यादातर लोग मार्केट में जाते हैं तो आपको एलजी सैमसंग और Whirlpool इन कंपनियों की आपको वाशिंग मशीन, फ्रीज बगेरा दिखाई जाती है तो बहुत सारे मन में यह सवाल रहता है कि आखिर Whirlpool किस देश की कंपनी है हमने इस कंपनी का नाम नहीं सुना है। क्या ये वाशिंग मशीन हमारे लिए फायदेमंद रहेगी तो इसी बात पर चर्चा करते हैं और जानते है Whirlpool कहां की कंपनी है

 

Whirlpool kaha ki company hai | whirlpool made in which country 

 

दोस्तो Whirlpool corporation एक अमेरिकी  बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो घरेलू उपकरणों का निर्माण करती है। कम्पनी की स्थापना 11 नवंबर 1911 में Benton Harbor, Michigan, U.S. (संयुक्त राज्य अमेरिका) में हुई थी। ओर आज भी Whirlpool का मुख्यालय बेंटन चार्टर टाउनशिप, मिशिगन , संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है। वर्तमान में Whirlpool में लगभग 78000 कर्मचारी कार्यरत है।  दुनिया भर में 70 से अधिक देशों में विनिर्माण और प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्रों की स्थापना कर चुका है। उम्मीद है आप जान गए होंगे की Whirlpool kaha ki company hai नहीं तो चलिए विस्तार से जानते है 

यह भी पढ़े

Phonepe किस देश की कंपनी है ?

paytm किस देश की कंपनी है ?

google pay किस देश की कंपनी है ?

Amazon किस देश की कंपनी है ?

flipkart  किस देश की कंपनी है ?

Whirlpool kis desh ki company hai

व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन एक घरेलू उत्पाद बनाने वाली सयुक्त राज्य अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी है। जो अपने प्रोडक्शन हाउस में फ्रीज, AC, ओवन, वाशिंग मशीन इस तरह के और भी कई छोटे मोटे उपकरणों का निर्माण करती है। Whirlpool कम्पनी की स्थापना 1911 में लुई और एमोरी अप्टन ने की थी। ओर इसकी शुरुआत वाशिंग मशीन के निर्माण के रूप में हुई थी। अब आप जान गए होंगे की  whirlpool made in which country

 

Whirlpool कम्पनी के CEO कौन है 

Whirlpool कम्पनी के सीईओ वर्तमान में Whirlpool कम्पनी के सीईओ और चेयरमैन Marc Bitzer है

 

Whirlpool in india ( व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन का भारत में प्रवेश)

साल 1980 में  पहली वर्लपूल निर्माण सुविधा की स्थापना की Whirlpool corporation ने वैश्विक विस्तार रणनीति के तहत भारत में प्रवेश किया और टीवी समूह के साथ सूक्त उधम के तहत बाजार में कदम रखा और सबसे पहले वाशिंग मशीन श्रेणी के लिए पांडिचेरी में Whirlpool निर्माण की स्थापना की। जो अब भारत में घरेलू उपकरणों का अग्रणी निर्माताओं में से एक है। वर्तमान में Whirlpool of India limited का मुख्यालय गुरुग्राम में स्थित है।इसके अलावा कम्पनी के पास फरीदाबाद, पांडिचेरी और पुणे में तीन अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाएं भी है।

• फरीदाबाद, हरियाणा
• रंजनगांव, तालुका – शिरूर, जिला – पुणे, महाराष्ट्र
• ग्राम तिरुभुवनई, पुडुचेरी

 

Whirlpool Products list (व्हर्लपूल उपकरण )

• Refrigerators (रेफ्रिजरेटर)
• Washing Machine (वॉशिंग मशीन)
• Kitchenware (बरतन)
• Air Purifiers (एयर प्यूरीफायर)
• Water Purifiers (जल शोधक)
• Air Conditioners (एयर कंडीशनर)
• Commercial Appliances (वाणिज्यिक उपकरण)
• Accessories (सामान)

भारत मे Whirlpool कॉम्पनी वेबसाइट 

whirlpoolindia 

Whirlpool कम्पनी में संपर्क करे

कॉल करें: 1800 208 1800

 

निष्कर्ष

तो दोस्तो उम्मीद करता हु मेरे द्वारा लिखा Whirlpool kaha ki company hai आर्टिकल पढ़कर आप जान गए होंगे की Whirlpool किस देश की कम्पनी है। हमने साधारण भाषा में संक्षिप्त में जानकारी देना उचित समझा अगर आपको इससे भी अधिक गहनता से जानकारी हासिल करना है तो आप विकिपीडिया पर क्लिक करके पढ़ सकते है। हालाकि जरूर नही पड़ेगी।
अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया है तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी जान सके की आखिर  whirlpool made in which country

धन्यवाद

Team ;- hindigullak.com

 


Spread the love